बसना : जगदीशपुर ओवरब्रिज में दूसरे बार हो रहा है मरम्मत साल भर पहले हुई थी इसी ब्रिज में मरम्मत का काम भारी भरकम वाहनों का रोज होता है आना जाना नीचे भी गुजरते है हजारो वाहन महासमुन्द जिले के बसना नेसनल हाइवे में जगदीशपुर ओवरब्रिज में मरम्मत का काम जारी है वाहनों का आना जाना डायवर्ट कर नीचे जा रहे है जगदीशपुर ओवर ब्रिज जाकर देखने पर लगता है एक जगह धंसने या गड्ढे की आसंका को लेकर मरम्मत किया गया है लगभग साल भर पहले भी बसना के इसी ओवरब्रिज को मरम्मत किया गया था जानकारी के अनुसार नीचे से सरिया दिखने लगा था बता दें कि लगभग कुछ दिनों पहले भी यहां मरम्मत का कार्य नजर आए थे मरम्मत के और डायवर्ट के देखभाल में लगे लोगो का कहना है कि लगभग 3 दिनों तक यह मार्ग बाधित रहेगा रायपुर से सरायपाली जाने वाले वाहने जगदीशपुर ओवर ब्रिज के ऊपर के बजाय नीचे होते आना जाना करना पड़ेगा । वही गनेकेरा ओवर ब्रिज में जो लापरवाही सामने आई उसका खामियाजा आज भी लोग भुगत रहे है उस ओवर ब्रिज के नीचे से बड़े वाहनों का आना जाना बंद हो चुका है नीचे पानी भरा रहता है बड़े वाहनों का ओवर ब्रिज के बाजू से होते हुए चढ़ते है वहां भी चक्का धंसने लगे है



