महासमुन्द: सरला कोसरिया रश्मि चंद्रकार सम्पत अग्रवाल सहित 09 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल , देवेन्द्र बहादुर चातुरी नंद सहित 12 प्रत्याशीयो ने नामांकन फार्म खरीदे ।
महासमुन्द 26 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आज गुरूवार को कुल 12 नामांकन फार्म खरीदे गए। जिसमें महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से 05, खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से 04, बसना विधानसभा क्षेत्र से 02 व सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से 01 अभ्यर्थी शामिल है। नामांकन फार्म लेने वालों में महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से श्री बृजलाल ठाकुर निर्दलीय, श्री गंगूराम ठाकुर निर्दलीय, श्री प्रीत राम साहू निर्दलीय, श्रीमती भुनेश्वरी सतनामी निर्दलीय, हर्मेन्द्र कुमार निर्दलीय, खल्लारी से श्री गेंदलाल डडसेना जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, श्री याकुब खान पासा नेशनल यूथ पार्टी, श्री तेजराम साहू निर्दलीय, श्री प्रेमलाल मलिक जनता कांग्रेस, बसना से श्री राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री अरविंद प्रधान निर्दलीय तथा सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती चतुरीनंद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस शामिल है।
कुल 09 अभ्यर्थियों ने आज नामांकन दाखिल किया। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वालों में महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से डॉ. रश्मि चंद्राकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री योगेश्वर सिन्हा भारतीय जनता पार्टी, श्री जागेश्वर चंद्राकर निर्दलीय, श्रीमती किरण धृतलहरे निर्दलीय, श्री चंद्रप्रकाश ढीढी सर्व आदि दल, इसी तरह खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती नीलम ध्रुव आम आदमी पार्टी, बसना विधानसभा क्षेत्र से श्री संपत अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी, श्री सुमीत सम्पत अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी व सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती सरला कोसरिया भारतीय जनता पार्टी का नाम शामिल है।




