सरायपाली : फ्लाइंग स्क्वाड की टीम निकले चालाक रात 8 बजे संदेह के आधार पर धरा गया माफिया ।
विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर जिले में तैनात टीम लगातार कार्यवाही कर रही है चाहे वह अवैध शराब के मामले में हो या ले जाने वाले भारी रकम लागातर कार्यवाही देखने मिल रही है ऐसे सरायपाली के उड़नदस्ता की टीम
दिनांक 26/10/2023 को रात 7:50 बजे उड़न दस्ता टीम के भ्रमण दौरान अतिरिक्त तहसीलदार जुगल किशोर पटेल एवं रामलखन चौहान नायब तहसीलदार सरायपाली द्वारा ग्राम पाईकमाल में संदेह के आधार पर बिना नंबर के स्कूटी का तलाशी लिया

गया। चालक विजय खुंटे पिता रामदास निवासी पलसापाली के उक्त स्कूटी में 5-5 लीटर के 13
पैकेट में कुल 65 लीटर शराब अवैध परिवहन करते पाया गया। मौके पर स्कूटी एवं अवैध शराब को
जप्ती कर थाना प्रभारी बलौदा के सुपुर्दगी में दिया गया है।मामले में थाना बलौदा में सहायक उप निरीक्षक ने दिनांक 26/10/2023 को सरायपाली के नायब तहसीलदार रामलखन चौहान सूचना पर उनके द्वारा पाईकपारा में विजय खुंटे नाम के व्यक्ति से एक स्कूटी एक्टीवा में परिवहन करते 65 लीटर महुआ शराब पकड़ा गया है। सूचना पर हमराह स्टाफ के ग्राम पाईकपारा पहुंचकर पकड़े गये व्यक्ति से पूछनें पर अपना नाम विजय खुंटे पिता रामदास खुंटे उम्र 38 वर्ष साकिन

पलसापाली थाना बलौदा बताया एवं पास में रखे जूट बोरी में महुआ शराब होना बताया, जिसके संबंध में धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस देने पर शराब परिवहन एवं बिक्री के संबंध में कोई दस्तावेज नही होना लिखित में दिया। आरोपी के कब्जे से एक जूट की बोरी में रखा 13 नग प्लास्टीक झिल्ली में भरा प्रत्येक में लगभग 05 लीटर भरा महुआ शराब जुमला 65 लीटर महुआ शराब कीमती लगभग 13,000 रूपये एवं परिवहन मे प्रयुक्तभ स्कूटी एक्टीवा बिना नंबर की कीमती लगभग 40,000 रूपये को समक्ष गवाहों के जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से दिनांक 26.10.2023 के 21:20 बजे गिरप्तार किया गया ।




