नाम निर्देशन के पांचवे दिन द्वारिकाधीश यादव, श्रीमती अल्का चंद्राकर,सहित 08 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया वही 13 नामांकन फार्म खरीदे गए ।
महासमुन्द 27 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज पांचवे दिन शुक्रवार को कुल 13 नामांकन फार्म खरीदे गए। जिसमें महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से 04, खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से 03, बसना विधानसभा क्षेत्र से 04 व सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से 02 अभ्यर्थी शामिल है।
इसी तरह आज कुल 08 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वालों में महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से श्री बृज लाल गोड़, श्रीमती भुनेश्वरी सतनामी, श्रीमती डेजी रानी नेताम इसी तरह खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से श्री द्वारिकाधीश यादव, श्रीमती अल्का चंद्राकर, श्री सुखनंदन देशकर, बसना विधानसभा क्षेत्र से श्री अजय रात्रे व सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से श्री अजीत कुमार चौहान शामिल है। दो अभ्यर्थियों ने आज पुनः नामांकन पत्र दाखिल किया।


