पिथौरा : जंगल क्षेत्रीय गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल पिथौरा के टेका, सेवैय्या कला, राजा सेवैय्या खुर्द, लाखागढ, लहरौद, नयापारा सहित कई ग्रामों में डॉ.सम्पत अग्रवाल ने किया जनसंपर्क, मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर गिनाईं उपलब्धियां, छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने भाजपा को मतदान करने की अपील की।
बसना विधानसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ. सम्पत अग्रवाल ने अपने जनसंपर्क यात्रा के दौरान बसना विधानसभा क्षेत्र भाजपा मण्डल पिथौरा के ग्राम टेका, सेवैय्या कला, राजा सेवैय्या खुर्द, लाखागढ, लहरौद, नयापारा खुर्द, अटठारहगुढ़ी, सराईटार,जंगल प्लांट, परसापाली, पोटापारा, डिगेपुर, बरेकेल खुर्द आदि ग्रामों जनसंपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी डॉ. सम्पत अग्रवाल को अपने मध्य पाकर ग्रामवासी प्रफुल्लित रहें। यात्रा का जगह-जगह क्षेत्रवासियों ने फूल मालाओं व आरती एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान बाजे गाजे के साथ भाजपा के जयजयकार के नारों के साथ लोग काफी उत्साहित रहें।
उक्त ग्रामों में जनसंपर्क कर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए नौ साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए तमाम प्रमुख कार्यों का ब्योरा दिया। इन प्रमुख फैसलों में उन्होंने कोविड-19 के दौरान देश भर में मुफ्त में हुए वैक्सीनेशन, तमाम परिवारों को पक्का घर, हर घर शौचालय, माता बहनों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए उज्ज्वला योजना, घरों तक पानी पहुंचाने के लिए बिछाई गईं पाइप लाइन, गरीब व कमजोर तबके के लिए मुफ्त राशन योजना, हर परिवार के बेहतर व स्वस्थ जीवन के लिए आयुष्मान योजना, भव्य रेलवे स्टेशन आदि का विस्तार से जिक्र किया।
आपको ज्ञात हो कि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ.सम्पत अग्रवाल एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बसना विधानसभा के प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा बसना विधानसभा को अपना परिवार मानता हूं। हर सुख दुख हर परिस्थिति में सदैव आपके साथ खरा उतारने का सदैव प्रयास करूंगा तथा मैं जिस तरह आप सभी को अपना परिवार मानकर नर सेवा नारायण सेवा के रूप में कोरोना कल में आप सभी का सहयोग एवं स्वास्थ्य एंबुलेंस की सुविधा करवाया ठीक उसी प्रकार आप सभी से उम्मीद रखता हूं बसना विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बनने पर आपसे भारी से भारी मतों से विजयी बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे। मैं वादा करता हूं विधायक बनने के बाद कुछ महीनों के भीतर आप सभी ग्रामवासियों की मूलभूत सेवा पूर्ण करने की कोशिश करूंगा। भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बताया
नीलांचल सेवा समिति में जिस तरह आप सभी का सहयोग- प्यार-दुलार मिला ठीक उसी प्रकार चुनाव जीतने में आप सभी का प्यार- दुलार-आशीर्वाद लेने के लिए आप सभी बच्चे बुजुर्ग महिलाओं माता से निवेदन करता हूं एक बार विधायक के रूप में मुझे चुनाव जीतने में सहयोग प्रदान करें मैं वादा करता हूं।आप सभी को यह बताना चाहता हूं पानी संबंधित, रोड संबंधित एवं अन्य मूलभूत संबंधित सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करूंगा।
अटठारहगुढी, सराईटार एवं जंगल प्लांट में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल जनसंपर्क यात्रा कार्यक्रम के दौरान ग्राम अटठारहगुढी के कांग्रेस कार्यकर्ता पीकेश डड़सेना, चन्द्रहास डड़सेना, योगेश्वर छोटू यादव, महावीर डड़सेना, होमेश डड़सेना, भोलाराम डड़सेना, दीपक डड़सेना,पीतू ठाकुर, हरकेश डड़सेना, ममता सेन, तिरथ लाल डड़सेना आदि तथा ग्राम सराईटार एवं जंगल प्लांट के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बसना विधानसभा के लोकप्रिय जननायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के समक्ष भाजपा प्रवेश किया एवं डॉ.सम्पत अग्रवाल को जिताने का संकल्प लिया।
इस मौके पर भाजपा मण्डल पिथौरा अध्यक्ष नरेश सिंघल, जिला महामंत्री दुलिकेशन साहू, जिला उपाध्यक्ष विजय नायक,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष विजय राज पटेल,प्रदेश विशेष युवा आमंत्रित मोर्चा आलोक त्रिपाठी, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अजय डड़सेना, युवा मोर्चा मण्डल मंत्री सोनू तिवारी,जिला महामंत्री बाबा सिकंदर, मण्डल महामंत्री दुर्गेश सिन्हा, अजजा मण्डल अध्यक्ष योगेंद्र दीवान, जिला संयोजक मनमोहन जैन,भाजपा नेता विक्की सलुजा, कार्यसमिति सदस्य जतिन ठक्कर, यशवंत सिंह, बजरंग अग्रवाल, हरजिंदर सिंह, मनमीत सिंह छाबड़ा, सरपंच श्री रामप्रसाद साहू, सरपंच बंशी भोई, सरपंच लता ठाकुर, उपसरपंच पंचराम मटियार, उपसरपंच भुवनेश्वर निराला, बालमुकुंद साहू,पूर्व सरपंच महेन्द्र डड़सेना, पूर्व सरपंच लखन साहू, पूर्व सरपंच प्रेमचंद,पुनम मिश्रा, सीता यादव, मितानिन कचराबाई अग्रवाल, गोदावरी दीवान, ममता देवांगन, पूर्णिमा दीवान, कुसुम ठाकुर, अर्चना ठाकुर, जमुना साहू, त्रिवेणी गीरि, यादराम साहू, लक्ष्मी दीप, माधुरी पटेल सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।


