बागबाहरा : अवैध शराब बिक्री करने वाले दो आरोपी देव यादव एवं अभिषेक ताण्डी गिरप्तार
महासमुन्द पुलिस 28/10/2023
पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में थाना बागबहरा की कार्यवाही अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध बागबाहरा पुलिस की कार्यवाही
अवैध शराब बिक्री करने वाले दो आरोपी देव यादव एवं अभिषेक ताण्डी गिरप्तार कुल 417 नग पौवा वाली देशी प्लेन शराब एवं एक TVS स्कूटी क्रमांक CG 07 CL 5606 घटना में प्रयुक्त जप्त किया गया

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आकाश राव तथा अनुविभागीय अधिकारी श्री युलेण्डन यार्क के निर्देशन में बागबाहरा क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है कि दिनांक 28/10/2023 मुखबिर सूचना पर NH 353 मेन रोड पिथौरा चौक बागबाहरा में आरोपीगण 01. देव यादव पिता अर्जुन यादव उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नं 07 कर्रापारा बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद 02. अभिषेक ताण्डी पिता तहसील ताण्डी उम्र 19 वर्ष साकिन गणेशपारा बागबाहरा थाना

बागबाहरा जिला महासमुंद के संयुक्त कब्जे से 01 चार नग विमल पान मसाला के बडे थैले में रखा हुआ 417 नग पौवा वाली देशी प्लेन शराब वाली शीशी प्रत्येक में 180-180 एमएल शराब भरी हुई सीलबंद कुल 75.060लीटर कीमती करीबन 33,360 रूपये ,02 एक TVS स्कूटी क्रमांक CG 07 CL 5606 कीमती करीबन 40000 रूपये। कुल जुमला कीमती 73.360 रूपये मिला जिन्हे मौके पर गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियो को विधिवत समय सदर में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 186/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आकाश राव,अनुविभागीय अधिकारी श्री युलेण्डन यार्क, थाना प्रभारी निरीक्षक महेश साहू , सउनि तिलक सिंह ठाकुर ,आरक्षक पियुष शर्मा, मेहत्तर साहू ,मनीष यादव का विशेष योगदान रहा।



