बसना : 30 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 6,000 रूपये को जप्त किया जाकर आरोपिया को गिरफ्तार किया गया कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला महासमुंद (छ0ग0)/
/ दिनांक 28/10/2023
थाना बसना पुलिस की कार्यवाही
30 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला आरोपिया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मेंद्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर उक्त निर्देशों का पालन करते हुए निरीक्षक आशीष वासनिक थाना प्रभारी बसना के मार्गदर्शन में आज दिनांक 28/10/2023 को ग्राम भ्रमण जुर्म जरायम पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम तिलकपुर में
आरोपीया अपने घर बाडी में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने वास्ते रखा है कि सूचना पर ग्राम तिलकपुर में आरोपीया बुन्देला बाई कोसरिया पति राजकुमार कोसरिया उम्र 40 साल साकिन तिलकपुर थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 के कब्जे से एक सफेद रंग के 20 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी हुई 20 लीटर व दो 05-05 लीटर वाली पीले रंग की जरकीन में भरी हुई 10 लीटर कुल 30 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 6,000 रूपये को जप्त किया जाकर आरोपिया को गिरफ्तार किया गया। आरोपिया के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया आरोपिया को ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपिया का नाम
01. बुन्देला बाई कोसरिया पति राजकुमार कोसरिया उम्र 40 साल साकिन तिलकपुर थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 जप्त संपत्ती – एक सफेद रंग के 20 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी हुई 20 लीटर व दो 05-05 लीटर वाली पीले रंग की जरकीन में भरी हुई 10 लीटर कुल 30 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 6,000 रूपये

संपूर्ण कार्यवाही निरीक्षक आशीष वासनिक थाना प्रभारी बसना, मप्र0आर0 चंचल बंसवार, आरक्षक बिरेन्द्र साहू, नरेश बरिहा, ललित यादव, संजय सोनी, सुनील चन्द्रवंशी, निर्मल बरिहा, ओमप्रकाश निराला, मआर सुभाषणी भोई एवं थाना बसना पुलिस द्वारा किया गया।




