बसना : क्या ऋण माफी योजना और धान का समर्थन मूल्य भाजपा प्रत्यासी सम्पत अग्रवाल के लिए चुनौती 400 बिस्तर अस्पताल खोलने को लेकर क्या कहा ग्राम चिखली में सम्पत अग्रवाल ने बताया कैसा रहेगा भाजपा का घोषणा पत्र
भाजपा प्रत्यासी सम्पत अग्रवाल का जनसम्पर्क दौरा लगातार जारी है गांव गांव जाकर भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे है इसी क्रम में आज सम्पत अग्रवाल बसना विधानसभा के पिथौरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम चिखली पहचे जहां ग्रामीणों के सम्बोधित करते हुए सम्पत अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार बनती है तो पीएम आवास सुचारू रूप लागू होगा वही अंत मे प्रेस से दिए सवाल जवाब दिए

सम्पत अग्रवाल से सवाल था कि क्या छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा समर्थन मूल्य और कर्ज माफी की घोषणा कितना चुनौती रहेगा इस पर संपत अग्रवाल ने कहा की छत्तीसगढ़ में घोषणा पत्र में कांग्रेस से बेहतर घोषणा पत्र रहेगा सम्पत अग्रवाल ने कहा की भाजपा घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ में धान का समर्थन मूल्य 3200 रु करने जा रही है साथ ही केंद्र के नेतृत्व में किसानों का कर्ज माफी भी किया जाएगा ।

सवाल में सम्पत अग्रवाल से पूछा गया की क्या बसना में 400 बिस्तर अस्पताल खोलने का घोषणा क्या एक चुनावी स्टंड या मतदाताओं को लुभाने के लिए था इस सम्पत अग्रवाल ने कहा की 400 बिस्तर अस्पताल खोलने का वादा कोई चुमवी वादा नही है अस्पताल से इस चुनाव का कोई लेना देना नही है मैं पहले से लोगो का जन सेवा करता आ रहा हु अस्पताल के लिए जगह चयन कर लिया गया आने वाले दिनों में अस्पताल जरूर खुलेगा ।

वही चुखली में कई ग्रामीणों ने मीडिया के टीम ने चर्चा किए कहा विधायक देवेंद्र बहादुर से काफी नाराज नजर आए उनका कहना है कि चुनाव जीतने के बाद एक बार भी हमारे गांव नही आए है की हमारे गांव में क्या समस्या है देखने ग्रामीणों का कहना है की एक बार सम्पत अग्रवाल को मौका देंगे ।



