Wednesday, July 16, 2025
छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 8 बड़ी घोषणाएं सिलेंडर की रीफिलिंग में सब्सिडी...

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 8 बड़ी घोषणाएं सिलेंडर की रीफिलिंग में सब्सिडी देने के साथ किसानों और अन्य लोगो के लिए क्या है खाश

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 8 बड़ी घोषणाएं सिलेंडर की रीफिलिंग में सब्सिडी देने के साथ किसानों और अन्य लोगो के लिए क्या है खाश खैरागढ़ में प्रियंका गांधी ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. इसके साथ ही उन्होने आठ बड़ी घोषणाएं की है. प्रियंका गांधी ने सबसे बड़ा ऐलान महतारी न्याय योजना को लेकर किया है. जिसमें एलपीजी सिलेंडर की रीफिलिंग में सब्सिडी देने का उन्होेंने ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि दोबारा कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनने पर महिलाओं के महतारी न्याय योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी देने का ऐलान किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएंगे। राज्य के सभी 6,000(लगभग) शासकीय हायर सेकेंड्री एवं हाई स्कूलों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूलों में क्रमशः अपग्रेड करेंगे। फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना कर ग्रामीण औद्योगिक केंद्र की स्थापना कर ग्रामीण औद्योगिक केंद्र की संख्या 300 से बढ़ाकर 1000 करेंगे।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही 17.5 लाख लोगों को आवास मिलेगा
सीएम भूपेश बघेल ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के समय में किसानों को बोनस मिलता था। जैसे ही मोदी सरकार बनी, बोनस देना बंद कर दिया गया। लेकिन हम आपको बोनस देंगे। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही 17.5 लाख लोगों को आवास मिलेगा। मोदी सरकार पैसा दे या न दे, छत्तीसगढ़ सरकार आपको मकान देगी।

1 : छत्तीसगढ़ की माताओं बहनों के लिए महतारी न्याय योजना लागू होगी. एलपीजी रिफिल कराने पर 500 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी. 2 – छत्तीसगढ़ के 49 लाख 63 हजार उपभोक्ताओं में से 43 हजार उपभोक्ताओं का जिनका बिजली बिल 200 यूनिट से कम है, उनका बिल माफ किया जाएगा, बाकि लोगों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी. 3 – स्वयं सहायता समूह का कर्ज माफ होगा. सक्षम योजना के तहत लिए ऋण को भी माफ करेंगे. 4 – स्वयं सहायता समूह का कर्ज माफ होगा. सक्षम योजना के तहत लिए ऋण को भी माफ करेंगे. 5 सभी 6000 सरकारी हायर सेकेंडरी और हाई स्कूलों को आत्मानंद आत्मानंद स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा 6 – सभी 6000 सरकारी हायर सेकेंडरी और हाई स्कूलों को आत्मानंद आत्मानंद स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा 7 – परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6000 मालिकों के 2018 से बकाया टैक्स माफ होंगे 8 – किसानों के तिवरा को भी एमएसपी में खरीदा जाएगा.

प्रियंका गांधी ने की घोषणाएं: सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी घर की महिला के बैंक खाते में। 200 यूनिट तक बिजली फ्री, अधिक खपत पर 200 यूनिट प्रति माह तक नि:शुल्क बिजली। महिला स्व-सहायता समूहों तथा सक्षम योजनांतर्गत लिए गए ऋण माफ। आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना। राज्य के सभी सरकारी स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड करेंगे। छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि:शुल्क इलाज। परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर, शास्ति और ब्याज के कर्ज की माफ। राज्य के किसानों से “तिवरा” को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

रायपुर: विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने रिक्त पदों पर भर्ती की कार्रवाई प्राथमिकता से करें- राज्यपाल श्री रमेन डेका

रायपुर: विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने रिक्त पदों पर भर्ती की कार्रवाई प्राथमिकता से करें- राज्यपाल श्री रमेन डेका छात्रों की शिकायतों और...

हेल्थ प्लस

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु...