सरायपाली -: जंगलबेडा और भूथिया घटना स्थल मृतक ने सुसाइड नोट जिसमें लिखा मैं आशीष प्रधान आज मेरे को मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा है जिसके लिये मैं आत्महत्या कर रहा हूं वह व्यक्ति तोरेसिंहा का है उसके कडी सजा मिलनी चाहिए मामले मे एफआईआर दर्ज कर……………
सरायपाली में सहायक उपनिरीक्षक के अनुसार मृतक आशीष प्रधान पिता प्रेमलाल प्रधान उम्र 38 वर्ष साकिन सेमलिया चौकी बलौदा थाना सरायपाली दिनांक- 19.02.2022 को जंगलबेडा और भूथिया के बीच बारहगाड नाला में गिरा पडा है उसके मुंह से झांग निकल रहा है जिसे उपचार के लिये CHC सरायपाली लेकर जाने पर डाक्टर द्वारा आशीष प्रधान पिता प्रेमलाल प्रधान को मृत बताया सूचक पद्मलोचन साहू पिता दिवाकर साहू साकिन केसराटाल के सूचना पर थाना सरायपाली में मर्ग क्रमांक 10/2022 धारा 174 जा0फौ0 कायम कर जांच में लिया गया । जांच के दौरान दिनांक 20.02.2022 को मृतक का बडा भाई नंदकिशोर प्रधान के पेश करने पर एक पर्स के अंदर एक सुसाइड नोट जिसमें मैं आशीष प्रधान पिता प्रेमलाल आज मेरे को मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा है जिसके लिये मैं आत्महत्या कर रहा हूं वह व्यक्ति घनश्याम पटेल पिता श्री दशरथ पटेल तोरेसिंहा का है उसके कडी सजा मिलनी चाहिए हस्ता0 अस्पष्ट 18.02.2022 लेख है को जप्त किया गया है।
साथ ही मृतक का हस्तलिपि वाला कापी केनरा बैंक,एक्सीस बैक से मृतक का हस्ताक्षर युक्त फार्म प्राप्त कर हस्तलिपि विशेषज्ञ पुलिस मुख्यालय रायपुर को प्राप्त सुसाइड नोट से मिलान कर परीक्षण रिपोर्ट प्रदान करने प्रतिवेदन प्रेषित किया गया है। मर्ग जांच पर पी0एम0 रिपोर्ट में डाक्टर साहब द्वारा मृत्यु का कारण कार्डियोरिस्पेटरी फेलुअर ड्यु टू पाइजनिंग लेख किया गया है। जांच में मृतक की पत्नि श्रीमती पदमिनी प्रधान, बडे भाई नंदकिशोर प्रधान साथ काम करने वाले प्रशांत भोई, रंजन भोई मृतक का जीजा पद्मलोचन साहू का कथन लेख किया गया है कथन में यह तथ्य प्रकट हो रहा है कि मृतक आशीष प्रधान घटना के कुछ दिनो पूर्व से घनश्याम पटेल से परेशान था।
आशीष प्रधान दिनांक 18.02.2022 को रायपुर सामान लेने जा रहा हूं कहकर घर से निकला था रात्रि में घर वापस नहीं आया । आज दिनांक क 19.02.2022 को जंगलबेडा गांव के व्यक्ति द्वारा बताया गया कि भूथिया और जंगलबेडा के बारह गाड के पास आशीष प्रधान गिरा पडा है तब शलेन्द्र और विकेश जाकर देखे तो आशीष प्रधान गिरा हुआ था उसके मुंह से झाग निकल रहा था जिसे स्वयं के वाहन से उपचार के लिए CHC सरायपाली लेकर आये जहां पर डाक्टर द्वारा आशीष प्रधान को मृत घोषित कर दिया, आशीष प्रधान के मुह से जहर की गंध आ रही थी । सूचक की रिपोर्ट पर मर्ग सदर कायम कर जांच पंचनामा में लिया गया घनश्याम पटेल
306-IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है!