पिथौरा : गडबेडा चौक के पास ट्रक ने स्वीफ्ट कार को पीछे से मारी ठोकर ! थाना में मामला दर्ज
मैं गौतम साहू ग्राम लहरौद में रहता हूं कि दिनांक 11.04.24 को घरेलु काम से दुर्ग गया था अपने परिचित गणेश पटेल के स्वीफ्ट कार क्रमांक CG 04 FJ 3957 से वापस अपने घर आ रहा था कि गडबेडा चौक के पास ट्रक क्रमांक CG 04 NP 8300 का चालक द्वारा अपने ट्रक को तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर पीछे से साइड से मेरी कार को ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने के संबंध में एक लिखित आवेदन पेश करता हूं
आवेदक के आवेदन पर अपराध धारा 279 भादवि का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आवेदन नकल जैल है- प्रति, श्रीमान थाना प्रभारी थाना पिथौरा जिला महासमुंद छ.ग., विषय- प्रथम सूचना पत्र दर्ज किये जाने बाबत। महोदय, विषयांतर्गत निवेदन है कि मैं अपने घरेलु काम से दुर्ग शहर गया हुआ था। दुर्ग शहर से मैं और मेरे परिचय के व्यक्ति गणेशराम पटेल उनकी कार क्रमांक CG 04 FJ 3957 से वापस पिथौरा आ रहे थे
हम लोग जैसे ही लगभग रात 08 बजे गडबेडा चौक के पास पहुंचे CG 04 NP 8300 का चालक तेजी एवं लापरवाही पीछे साइड से हमारी कार ठोकर मारकर साइड से घसीटते हुये ले गया इस घटना से कार में बैठे किसी भी व्यक्ति को चोट कारित नही हुआ है अत वाहन ट्रक क्रमांक CG 04 NP 8300 के चालक के विरूद्ध कार्यवाही करने की कृपा करें।



