रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बस्तर लोकसभा सीट का मतदान 19 अप्रैल को होना है। जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टी के नेता छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले का दौरा कर रहे है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी आज छत्तीसगढ़ आने वाले है। जिसपर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर राहुल गांधी पर तंज कसा है। सीएम विष्णुदेव साय ने बया बयान देते हुए कहा कि, राहुल गांधी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अब तक जहां-जहां राहुल गांधी के पांव पड़े हैं, वहां कांग्रेस का बंटाधार ही होता है।
बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए पू राहुल गांधी आज बस्तर दौरे पर आएँगे। साथ ही भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बस्तर के दौरे पर आ रहे हैं।



