सरायपाली : ग्राम गोहेरापाली मे गली गलौच कर मार पीट करने पर थाना में मामला दर्ज
मैं ग्राम टीभूपाली थाना बलौदा में रहती हूं। कक्षा 10 वीं तक पी लिखी हूं, घरेलु कार्य करती हूं। मेरा मायका ग्राम गोहेरापाली है और ससुराल ग्राम टीभूपाली है। मेरी शादी को एक वर्ष हो रहा है। मेरी भाभी रिंकी नंद गर्भवती होने से देखरेख करने के लिये मैं अपने पति गोकुल के साथ मायके गोहेरापाली में करीब एक महीने से रह रही हूं।
दिनांक 10/04/2024 के सुबह करीब 08 से 08:30 बजे के मध्य मैं और मेरी भाभी घर पर बैठकर चाय पी रहे थे उसी समय मेरे बडे पापा का बेटा सुभाष नंद मेरे को बोला कि मायके में आकर पड़ी है ससुराल नहीं जा रही है कहकर बेवजह गंदी गंदी गाली गलौज किया जिसे गाली क्यो दे रहा है कहकर मना करने पर आंगन पर पडे जलाऊ लकड़ी से मेरे को मारा जिससे मेरे चेहरे, दाहिने आंख के पास चोट लगा है और जान से मारने की धमकी दे रहा था।
मारपीट करते समय मेरी भाभी रिंकी नंद छुड़ाई तो उसको भी धक्का दे दिया। जिससे उसके पेट में चोट लगा है। घटना के बारे में मेरे पति गोकुल नंद और मां सुबन नंद को घर आने पर बतायी हूं। सुभाष नंद के विरूद्ध कार्यवाही चाहती हूं। रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही किया जाये। रिपोर्ट पढकर देखी मेरे बताये अनुसार लिखी गई है। थाना में धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC पर मामला दर्ज किया गया।



