सरायपाली / रेड करने गए SST टीम की वाहन मे आग शार्ट सर्किट से या बदमाशो ने दिया घटना को अंजाम, लगभग 6 लाख रु के अवैध
महासमुंद जिले के सरायपाली क्षेत्र के बलौदा थाना क्षेत्र के पलसापाली मे रेड करने गई टीम की वाहन पर आग लग गई मामले मे SDM राजस्व आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम सुचना पर अवैध शराब की रेड पर गए थे ज़ब जंगल गए तो वहां का नजारा देख आप हैरान हो जाओगे वहां लाखों रु की महुवा शराब बनाया जा रहा था घटना स्थलों से अलग अलग मामलो मे लगभग 6 लाख रु के महुवा शराब, लहान, और महुवा बरामद हुवा है टीम के पहुंचने के पहले ही आरोपी फरार हो गए बताया गया की पलसापाली गाव मे जंगल अंदर ज़ब टीम पहुंची तो गांव आने तक टीम के एक वाहन मे आग लगी हुई मिली वही 2 वाहने और साथ मे थी वह सुरक्षित था मामले एम अब देखने वाली बात यह होगी की जांच मे शार्ट सर्किट से आग लगा या कुछ बदमास जो छापेमारी से परेशान थे वे इस घटना को अंजाम दिए है हालांकि मामले मे एसडीएम ने वाहन मे आग कैसे लगी इसकी भी जाँच कर रहे है वही महुवा शराब के धंधा मे लगे आरोपियों का भी पतासाजी किया जा रहा है
वही सिंघोड़ा थान अंतर्गत भी पेट्रोलिंग पर देहात रवाना हुआ था कि जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बांदूपाली, गुठानीपाली का जंगल मे अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब बनाने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराकर हमराह स्टाफ के जाकर घेराबंदी कर शराब रेड कार्यवाही किया । घटनास्थल पर कोई संदेही नही मिलने पर किसी अज्ञात व्यक्तियो द्वारा शराब को छोडकर भग जाने से घटनास्थल पर तीन नग 50-50 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक ड्रम मे 50-50 लीटर भरी हुई कुल 150 लीटर हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब कीमती 30000 रूपये। मिलने से मौके पर देहाती नालसी क्रमांक 0/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया
सूचना पर ग्राम गुठानीपाली जंगल मे एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकडा गया जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम अर्जून बरिहा पिता स्व. पुरन बरिहा उम्र 45 साल साकिन गुठानीपाली थाना सिंघोडा जिला महासमुंद (छ.ग.) का निवासी होना बताया जिसके कब्जे से दो नग नीला रंग के 50-50 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक ड्रम के अंदर भरी हुई 30-30 लीटर कुल 60 लीटर अवैध हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब कीमती 12000 रूपये मिलने से उक्त शराब को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया तथा मौके पर जप्तशुदा शराब को सीलबंद किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी को दिनांक 12/04/2024 के 20:50 बजे को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी कि सूचना आरोपी के परिजनो को दिया गया!