महासमुन्द सांकरा : दुकान खाली करवा कर निकालने के बाद दुकान मालिक के माँ के साथ घर घुसकर मारपीट

महासमुन्द सांकरा : दुकान खाली करवा कर निकालने के बाद दुकान मालिक के माँ के साथ घर घुसकर मारपीट

महासमुन्द सांकरा

मै ग्राम सांकरा में रहता हूं मेन रोड सांकरा में मेरा बिल्डींग मटेरियल का दुकान घर है तथा मेरा घर परसवानी रोड सांकरा में भी है कि आज दिनांक 27/09/2023 को मै अपने दुकान में था तभी दोपहर करीब 01.00 बजे मेरे घर से मेरी मम्मी श्रीमति माया देवी का फोन आया फोन उठाया तो मेरी मम्मी बतायी कि मै घर के सामने परछी में

बैठी थी पूर्व के दुकान किरायदार जिसका व्यवहार ठीक नहीं होने से दुकान खाली करवा कर निकाल दिये थे उसी बात को लेकर श्रीमुख प्रधान मेरा घर में आया और खाने के लिये कुछ मांगा तो मेरी मम्मी घर अंदर खाने के लिये बिस्किट पैकेट लेने जाने लगी उसी समय मेरी मम्मी के पीछे पीछे श्रीमुख

प्रधान घर अंदर घुसकर लगा तो मेरी मम्मी मना किया तो श्रीमुख प्रधान मेरी मम्मी को बोला कि मुझे किराया का दुकान से निकाल दिये हो कहकर गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए आक्रोशित होकर मारपीट करने उतारू होने लगा जिसे मना किया व विरोध करने लगी तो श्रीमुख प्रधान हाथापाई करने लगा

व हाथ में रखें किसी चाकू जैसे हथियार से मारपीट करने लगा तभी बीच बचाव विरोध करते समय मेरी मम्मी मायादेवी को दोनों हाथ की हथेली, व ठूड्डी में चोट लगा है मारपीट कर श्रीमुख प्रधान घर से भाग जाना बतायी है तब मै तत्काल अपने दुकान से घर आया देखा तो मेरी मम्मी के दोनों हाथ व ठूड्डी से खून निकल रहा था

तब मै घटना की बात को मेरे घर के किरायेदार राजेश सिंह, रूबी सिंह को बताया हूं मै मेरी मम्मी के साथ हुयी घटना की रिपोर्ट करता हूं रिपोर्ट मेरे बताये अनुसार लिखा गया है। कार्यवाही चाहता हूं। मामले में सांकरा थाना ने आरोपी के ख़िलाप 452-IPC, 294-IPC, 323-IPC
के तहत मामला दर्ज किया है ।

महासमुन्द : अधीक्षक हुवा ठगी का शिकार एक रूपये एसएमएस चार्ज के नाम पर खाते से उड़े 94982 रूपये

महासमुन्द : अधीक्षक हुवा ठगी का शिकार एक रूपये एसएमएस चार्ज के नाम पर खाते से उड़े 94982 रूपये

महासमुन्द

वार्ड न0 13 थांमस गली महासमुन्द का निवासी हूं, रेल्वे विभाग महासमुन्द मे वाणिज्य अधीक्षक के पद पर पदस्थ हूं कि मेरे द्वारा आमेजन कंपनी से सामान मंगाया था सामान नही आने पर गुगल से आमेजन कस्टमर केयर नम्बर सर्च कर एक लिंक आया जिसमे 01 रूपये डालने पर मेरे खाता से कुल 94982 रूपये आनलाईन निकाल लेने धोखाधडी करने के संबंध मे मोबाईल नम्बर 8252238585, 9279981874 , 8250458708,8294233969 के धारक के विरूद्ध कार्यवाही बाबत्

एक लिखित शिकायत आवेदन पेश कर रहा हूं कार्यवाही की जावे आवेदन पर अपराध धारा 420 भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया, आवेदन नकल जैल है प्रति, श्रीमान थाना प्रभारी महासमुन्द थाना महासमुन्द जिला महासमुन्द विषय मोबाईल नम्बर 8252238585, 9279981874, 8250458708, 8294233969 के

धारक द्वारा मेरे एसबीआई अकांउट नम्बर 10757327657 से 94982/रूपये आंनलाईन निकाल कर धोखाधडी करने के संबंध में कार्यवाही बाबत्।

आंनलाईन निकाल कर धोखाधडी करने के संबंध में कार्यवाही बाबत्। महोदय, मै शिवाजी बनर्जी पिता स्व0 सत्यनारायण बनर्जी उम्र 45 वर्ष साकिन वार्ड न0 13 थांमस गली महासमुन्द थाना व जिला महासमुन्द का निवसी हूं, रेल्वे विभाग महासमुन्द मे वाणिज्य अधीक्षक के पद पर पदस्थ हूं,

मैने आमेजन कंपनी से आनलाईन सामान मंगाया था जो हमारे पते पर आया ही नही था, आमेजन एप्प पर चेक करने पर सामान वापस जा रहा था, जिसे वापस मंगाने के लिये मैने दिनांक 19.09.23 को मेरे मोबाईल नम्बर 8435415420 से आमेजन कस्टमर केयर का नम्बर गुगल से सर्च किया, एक नम्बर 8252238585 मिलने से मै फोन किया, उसने बोला मै काल बैक कर रहा हूं फिर तुरंत एक नम्बर 9279981874 से काल आया और अपना नाम अमीत अग्रवाल

बताया और आमेजन कस्टमर केयर से बात कर रहा हूं बोला। फिर उसने 8250458708, 8294233969 से एक लिंक मेरे मोबाईल न0 पर भेजा, और एक रूपये एसएमएस चार्ज भेजने की बात कही, तो मैने लिंक पर क्लीक कर 01 रूपये भेज दिया। करीबन रात 08.30 बजे मेरे मोबाईल न0 7566373085 पर पैसे कटने की मैसेज आना शरू हो गया और मेरे एसबीआई सेविंग मेन ब्रांच महासमुन्द अकाउट न0 10757327657 से पहले एक बार 5000 रूपये, तथा 18 बार 4999


10757327657 से पहले एक बार 5000 रूपये, तथा 18 बार 4999 रूपये कुल 94982 रूपये कट गया। मैने तत्काल एसबीआई आनलाईन कस्टमर केयर नं0 1800111109 पर काल कर मेरा खाता के यूपीआई, आनलाईन बैकिंग, एटीएम कार्ड को लाक कराया। बाद सायबर सेल महासमुन्द आकर आनलाईन शिकायत दर्ज कराया जिसकी नालेज नं0

 

33309230011904 प्राप्त हुआ। बाद मे पता चला कि मेरा पैसा कुल 94982 रूपये साइबर जालसाज द्वारा दिनांक 20.09.23 के रात्रि 00.30 बजे एटीएम आईडी 42659004 से निकाल कर मेरे साथ धोखाधडी किया है। दिनांक – 27.09.23 हस्ताक्षर स्पष्ट अंग्रेजी में प्रार्थी शिवाजी बनर्जी वार्ड न0 13 थांमस गली महासमुन्द मो0न0 8435415420 ।

सरायपाली -/ जन सम्पर्क के दौरान गाजे बाजे के साथ हो रहा है स्वागत भाजपा प्रत्यासी सरला कोसरिया को जन्म दिन का बधाई देने दिन भर लगा रहा समर्थकों का भीड़ ।

सरायपाली -/ जन सम्पर्क के दौरान गाजे बाजे के साथ हो रहा है स्वागत भाजपा प्रत्यासी सरला कोसरिया को जन्म दिन का बधाई देने दिन भर लगा रहा समर्थकों का भीड़ ।

आज सरायपाली भाजपा प्रत्यासी सरला कोसरिया का आज जन्म दिन है वही उनके निवास स्थान और सोसल मीडिया पर जन्म दिन का बधाई देने वालों का तांता लगा रहा सरला कोसरिया के समर्थको और भाजपा कार्यकर्ताओं सहित वरिष्ठ नेताओं ने उनके निवास स्थान पहुँच कर सरला कोसरिया के जन्म दिन पर केक काटे गए और जन्म दिन के बधाई के साथ चुनाव में विजयी के लिए कामना किया गया

बता दें कि सरायपाली विधानसभा सीट से भाजपा से सरला कोसरिया को अपना प्रत्यासी घोषित करने के बाद लगातार वे जनसपंर्क कर रहे इसके पहले भी सरला कोसरिया जनसम्पर्क में रहते थे लेकिन पहली सूची में सरला कोसरिया का नाम होने के कारण पूरा फायदा उठा रही है और जनसम्पर्क करने के लिए उनके पास पर्याप्त समय है ।

इन दिनों सरला कोसरिया का कई गांव में दौरा रहा जहां गाजे बाजे के साथ भी स्वागत किया जा रहा है बता दें कि सरला कोसरिया के जनसम्पर्क में जो तस्वीरे सामने आ रही है उनको देखने पर भारी जनसमर्थन मिल रहा है ।

बसना – पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के रायपुर संभागीय उपाध्यक्ष बने प्रकाश पटेल और जयकुमार सारथी को जिला सचिव नियुक्त किया गया।

बसना – पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ का विस्तार लगातार किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान ने संघ का विस्तार करते हुए पत्रकार साथी प्रकाश पटेल को संभागीय उपाध्यक्ष रायपुर और जयकुमार सारथी को महासममुंद का जिला सचिव नियुक्त किया है। पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ पत्रकार साथियों के हित संवर्धन व सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। पत्रकारों के कल्याण के लिए पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के पत्रकार साथियों के हित में कल्याण कोष की स्थापना की गई है। प्रकाश पटेल को संभागीय उपाध्यक्ष, जयकुमार सारथी को जिला सचिव बनाये जाने पर जिला व प्रदेश के पत्रकार साथियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के आर के दास प्रदेश सह सचिव,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उत्तर कौशिक, हरदीप सिंह रैना,भूषण साहू जिला उपाध्यक्ष, मयंक गुप्ता जिला महासचिव, मुकेश साहू, सोहेल अकरम, जीवन ध्रुव,गेवेन्द्र काले, रूबी सिंह ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष सरायपाली, लोचन चौहान ब्लॉक अध्यक्ष पिथौरा,नानू सलूजा बागबाहरा, दासरथी चौहान, मनोज गोस्वामी सहित जिले के अनेकों पत्रकार साथियों ने बधाई दी है।

बसना -/ श्रवणबाधित छात्रों का आकलन व जांच

बसना -/ श्रवणबाधित छात्रों का आकलन व जांच

अनुराग नायक 

विकासखंड बसना के श्रवणबाधित छात्रों का विकासखंड स्रोत केन्द्र समन्वयक ललित कुमार देवता के मार्गदर्शन में 16 छात्र-छात्राओं का जिला अस्पताल,महासमुंद में दिनाँक 13.09.2023 को आकलन व जांच सम्पन्न हुआ।जहाँ जांच उपरांत 11 बच्चों को हियरिंग मशीन दिया गया तथा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु बेरा टेस्ट हेतु डॉ भीमराव अम्बेडकर मेमोरियल अस्पताल,रायपुर रीफर किया गया।इस आकलन एवम जांच में वारिश कुमार समन्वयक संकुल बड़ेटेमरी,श्रीमती नीलम कुमार शिक्षिका बड़ेटेमरी,अंकित कमलेश स्पेशल एडूकेटर व मंजू टंडन अटेंडर का विशेष सहयोग रहा,साथ ही विकासखंड स्रोत समन्वयक ललित कुमार देवता व खंड चिकित्सा अधिकारी जयप्रकाश प्रधान के संयुक्त मार्गदर्शन में 5 श्रवणबाधित छात्रों का बेरा टेस्ट डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल,रायपुर में 27.09.2023 को संपन्न हुआ । जिसमें 5 छात्र,5 पालक उपस्थित रहे। इस आकलन व बेरा टेस्ट में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना से आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ.कुलदीप प्रधान तथा शिक्षा विभाग बसना से संकुल समन्वयक बड़ेटेमरी वारिश कुमार का विशेष सहयोग रहा।

सरायपाली -/ बसना क्षेत्र से चोरी हुई  ट्रैक्टर एवं ट्राली सहित चोर गिरफ्तार महासमुंद के निर्देश पर हुई शत् प्रतिशत चोरी की बरामदगी थाना सरायपाली पुलिस द्वारा अपराध कायमी के 6 घंटे के भीतर चोरो का धरपकड़ ।

सरायपाली -/ बसना क्षेत्र से चोरी हुई  ट्रैक्टर एवं ट्राली सहित चोर गिरफ्तार महासमुंद के निर्देश पर हुई शत् प्रतिशत चोरी की बरामदगी थाना सरायपाली पुलिस द्वारा अपराध कायमी के 6 घंटे के भीतर चोरो का धरपकड़ ।

 

आरोपियों के कब्जा से आयशर ट्रैक्टर एवं ट्रैक्टर की ट्राली कुल किमती 12 लाख रूपये जप्त

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26/09/2023 को प्रार्थी नीलांबर पटेल पिता साहब राम उम्र 45 वर्ष निवासी दमदरहा हाल मुकाम बसना थाना बसना ने 26 सितंबर 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका आईसर ट्रैक्टर क्रमांक CG 13 UG 8914 एवं ट्राली क्रमांक CG 13 UG 8946 कुल कीमत 12 लाख रुपए जिसे वह अपने समधी के घर बस्तीपारा सरायपाली में खड़ा किया था

को कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 247/23 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं संपूर्ण हालात से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह(IPS) द्वारा टीम गठित कर शीघ्र माल मुलजिम पतासाजी का निर्देश दिए जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री आकाश राव के कुशल मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी सरायपाली श्री अभिषेक केसरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक शिवानंद तिवारी एवं थाना स्टाफ द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण

कर घटनास्थल से जाने वाले रास्ते सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर संपत्ति संबंधी अपराधियों एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों से पूछताछ की जा रही थी जिस पर संदेही सुनील सिद्धार्थ पिता कारण सिधार उम्र 25 वर्ष प्रदीप भाई पिता मिनिकेतन भाई उम्र 30 वर्ष दुर्गा प्रसाद उर्फ छोटू वैष्णव पिता पौलस्य वैष्णो उम्र 23 वर्ष सभी निवासी बस्ती

सरायपाली से पूछताछ किया गया जो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किए कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जूर्म स्वीकार किया आरोपियों की मेमोरेंडम के आधार पर आरोपियों के कब्जे से आयशर कंपनी का ट्रैक्टर एवं ट्राली जप्त किया गया एवं आरोपियो को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक असरार अली ASI

नागवंशी प्रधान आरक्षक प्रसन्ना स्वाई. डोलामड़ी भोई आरक्षक , मदन सेठ , प्रकाश साहु,मानवेंद्र ढीढी अनन्त गेण्ड्रे, व समस्त थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा

खुल गया.. खुल गया.. अब तहसील ऑफिस के पास बसना में उचित मूल्य पर बेहतरीन स्वाद के साथ शारदा रेस्टोरेंट, एक बार जरुर लें भोजन का आनंद…..

तहसील ऑफिस के पास बसना में एक नया रेस्टोरेंट खुल चुका है (शारदा रेस्टोरेंट) जहाँ पार्सल सेवा (केवल स्थायी पते पर ),मंथली टिफिन सुविधा दिया जा रहा है,पार्सल सेवा शुल्क 250 रूपए से 500 रूपए तक के आर्डर पर 30 रूपए शुल्क और 500 से उपर के आर्डर पर पार्सल सेवा निःशुल्क रहेगी|मंथली टिफिन रेस्टोरेंट में आ के खाने पर एक टाइम का 1600 और दोनों टाइम का 3100 रूपए है,एवं घर पहुंचाकर टिफिन देने पर एक टाइम का 1800 रूपए और दोनों टाइम का 3500 रूपए है,यहाँ शारदा रेस्टोरेंट स्पेशल में पनपुरवा रोटी भी उपलब्ध है जिसे छत्तीसगढ़ी पिज़्ज़ा कहा जाता है जिसका मूल्य प्लेन पनपुरवा का 80 रूपए और स्पेशल पनपुरवा का 100 रूपए है|

छत्तीसगढ़ : बारहवीं पास बेरोजगार युवक-युवतियों को दस हजार रूपये मासिक वेतन की नौकरी पाने का सुनहरा अवसर ।

छत्तीसगढ़ : बारहवीं पास बेरोजगार युवक-युवतियों को दस हजार रूपये मासिक वेतन की नौकरी पाने का सुनहरा अवसर ।

29 सितम्बर को जाॅब फेयर, दस हजार रूपये मासिक वेतन की नौकरी मिलेगी

रायपुर 26 सितम्बर 2023

बारहवीं पास बेरोजगार युवक-युवतियों को दस हजार रूपये मासिक वेतन की नौकरी पाने का सुनहरा अवसर 29 सितम्बर को मिल रहा है। जिला प्रशासन के सहयोग से रायपुर स्थित कनेक्ट ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सोलयुशन कंपनी द्वारा लगभग 40 पदों पर भर्ती के लिए जाॅब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।

29 सितम्बर 2023 को सुबह 11 बजे से यह जाॅब फेयर रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर में आयोजित होगा। इस जाॅब फेयर के माध्यम से एकांउटेंट, सेल्स मार्केटिंग, टेली काॅलर और बीपीओ के पदों पर भर्ती की जाएगी।

इन पदों के लिए बारहवीं कक्षा के साथ टेली और कम्प्यूटर पास युवा पात्र होंगे। इस जाॅब फेयर में रोजगार के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को भर्ती में विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। जाॅब फेयर के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर से भी संपर्क किया जा सकता है।

महासमुंद में कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ ED की टीम ने बड़ी कार्रवाई, संपत्ति को किया सीज

महासमुंद में कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ ED की टीम ने बड़ी कार्रवाई, संपत्ति को किया सीज

 

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ ED की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सूर्यकांत तिवारी और उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी के महासमुंद ब्लॉक में स्थित 6 से ज्यादा अचल संपत्ति को सीज किया है।

मंगलवार दोपहर टीम महासमुंद पहुंची थी। टीम ने राजस्व टीम को लेकर सूर्यकांत तिवारी और उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी की त्रिमूर्ति काॅलोनी के निर्माणाधीन भवन, शंकर नगर स्थित मकान, पटेवा, सिनोधा, खरोरा और बेलसोंड़ा में स्थित कृषि भूमि और भवन मकानों को सीज कर दिया है

मकानों में चस्पा किया गया नोटिस
ईडी की टीम ने भारत सरकार के तहत मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत नोटिस बोर्ड चस्पा किया और सील मकानों को सील कर दिया गया है। इस पूरे मामले में स्थानीय अधिकारियों ने बयान देने से या चर्चा करने से इनकार कर दिया है।

 

कार्रवाई के लिए 2 ED के अफसर पहुंचे थे जो एक राजस्व अधिकारी के साथ आए थे। साथ ही यह भी संभावना है कि टीम 5-6 दिन में फिर आ सकती है। सीज की गई संपत्ति की अभी पूरी जानकारी अधिकारियों के तरफ से नहीं दी गई है। लेकिन इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

अवैध उगाही समेत कई मामलों में हुई थी छापेमारी

बता दें कि, अक्टूबर 2022 में कोयला ट्रांसपोर्टिंग में 25 रुपये टन की अवैध उगाही और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सूर्यकांत तिवारी, छत्तीसगढ़ के कई नेताओं, अधिकारियों, व्यापारियों के यहां छापा मारा था।

छत्तीसगढ़ में भी कई सांसदों को प्रत्याशी बना सकती है भाजपा, जानें किस जगह से कौन हो सकता है उम्मीदवार तो क्या खल्लारी पर होगा असर या महासमुन्द से मिल सकता है इनको टिकट ?

खबर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की : एमपी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी कई सांसदों को प्रत्याशी बना सकती है भाजपा, जानें किस जगह से कौन हो सकता है उम्मीदवार तो क्या खल्लारी पर होगा असर या महासमुन्द से मिल सकता है इनको टिकट ?

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब प्रत्याशी दूसरी लिस्ट का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं । 

भाजपा की पहली लिस्ट में खल्लारी और सरायपाली विधानसभा सीट भी शामिल है सरायपाली से सरला कोसरिया तो वही खल्लारी से अल्का चंद्राकर को टिकट दे चुकी है

वहीँ इसी बीच यह खबर सामने आ रही है कि छत्तीसगढ़ में कई सांसदों को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया जा सकता है।

सूत्रों की माने तो रायपुर उत्तर से सांसद सुनील सोनी, कवर्धा से सांसद संतोष पांडेय और रायगढ़ सांसद गोमती साय को नंद कुमार साय के ख़िलाफ़ उतारा जाएगा । वहीँ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को बेलतरा विधानसभा से उतरा जा सकता है।

महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू को महासमुंद या खल्लारी से विधानसभा चुनाव में मौका मिल सकता है।

सारंगढ़ सांसद गुहाराम अजगले का नाम भी सारंगढ़ विधानसभा चुनाव में सामने आ सकता है। वहीं अभी तक वर्तमान में कांकेर सांसद के नाम का कोई जिक्र भाजपा मुख्यालय से सामने नहीं आया है। दुर्ग सांसद विजय बघेल को पहले ही पाटन से टिकट मिल चुकी है।

बता दें कि, भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। जिसके बाद अब दूसरी सूची का इंतजार किया जा रहा है।

बीजेपी ने मध्यप्रदेश में कल सोमवार देर शाम 39 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।

जिसमे से 3 केंद्रीय मंत्री और 7 सांसदों को भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिया अब तक 78 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर भाजपा आला कमान लगा चुका है।