छत्तीसगढ़ : शिकायत तथ्यहीन व निराधार पाने पर संबंधित अभ्यर्थी के विरूद्ध आयोग द्वारा एफ.आई.आर दर्ज कराया गया मुख्यमंत्री ने युवाओं से कीया अपील बहकावे में ना आए, ?

छत्तीसगढ़ : शिकायत तथ्यहीन व निराधार पाने पर संबंधित अभ्यर्थी के विरूद्ध आयोग द्वारा एफ.आई.आर दर्ज कराया गया मुख्यमंत्री ने युवाओं से कीया अपील बहकावे में ना आए, ?

 

किसी भी तरह के बहकावे में ना आए, अपनी तैयारी मेहनत और लगन से करते रहे ।

यदि कहीं कोई गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच करेंगे और दोषी कोई भी होगा तो कार्रवाई होगी : मुख्यमंत्री श्री बघेल

शिकायत तथ्यहीन व निराधार पायी गई तथा संबंधित अभ्यर्थी के विरूद्ध आयोग द्वारा एफ.आई.आर दर्ज कराया गया

यदि कहीं कोई गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच करेंगे और दोषी कोई भी होगा तो कार्रवाई होगी : मुख्यमंत्री श्री बघेल

छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के साथ, कोई भी उनकी मेहनत पर पानी नहीं फेर सकता : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने युवाओं से की अपील, किसी भी तरह के बहकावे में ना आए, अपनी तैयारी मेहनत और लगन से करते रहे

रायपुर, 30 सितंबर 2023

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) को लेकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि पीएससी की परीक्षा देने वाले किसी भी एक अभ्यर्थी ने अब तक शिकायत नहीं की है। यदि किसी तरह की कोई भी शिकायत आती है या किसी अभ्यर्थी द्वारा एक भी शिकायत की जाती है तो हम हर शिकायत की गंभीरता से जांच करेंगे। किसी का अधिकार छीनने का किसी को भी हक नहीं है। जब आप योग्य हैं, आप परीक्षा दे रहे हैं, आप पात्रता रखते हैं तो उसका लाभ आपको निश्चित रूप से मिलना चाहिए।

यदि कोई गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच करेंगे और यदि कोई दोषी है तो उस पर जरूर कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ हूं। उन्होंने युवा साथियों से अपील करते हुए कहा कि युवा साथी किसी भी तरह के बहकावे में ना आए, अपनी तैयारी मेहनत और लगन से करते रहे।

पीएससी की परीक्षा के रिजल्ट आए कई दिन हो गए हैं, अब तक किसी भी अभ्यर्थी द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी अधिकारी का पुत्र-पुत्री होने में कोई दोष नहीं है, परीक्षा में सारे अभ्यर्थी समान रूप से शामिल होते हैं और उसी तर्ज पर सफलता पाते हैं। लेकिन यदि इसका अनुचित लाभ उठाया जाता है तो यह गलत है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं के विभिन्न चरणों में अभ्यर्थियों द्वारा तरह-तरह के अभ्यावेदन/शिकायत दिए जाते हैं जैसे कि शैक्षणिक अर्हता आयु मे छूट, आरक्षण रोस्टर, लिंग/जन्मतिथि परिवर्तन आवेदनों को भरने में विभिन्न प्रकार की त्रुटि. अनुक्रमांक, केन्द्र, परीक्षा की तिथि आगे-पीछे करने आदि प्राप्त सभी अभ्यावेदनों/शिकायतों पर आयोग द्वारा तत्काल संज्ञान में लिया जाकर निराकरण किया जाता है तथा अभ्यावेदनों/शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही निर्धारित समय में की जाती है जिससे कि अभ्यर्थियों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। वर्ष भर परीक्षाओं को निर्बाध रूप से संपन्न कराने की कार्यवाही लगातार करते रहने एवं अभ्यर्थियों के आवेदनों को समय पर

 

निराकरण करने में आयोग द्वारा पूर्ण पारदर्शिता बरती जाती है। इसके उपरांत अभ्यर्थियों एवं कतिपय लोगों के द्वारा भ्रामक जानकारी देकर आयोग को आक्षेप लगाया गया है कि ये परीक्षा में बैठे हैं, साक्षात्कार में भी उपस्थित हुए हैं. परन्तु उनके उत्तीर्ण होने की घोषणा में दूसरे का नाम जारी कर दिया गया है। उक्त प्रकरण की जांच करने पर शिकायत तथ्यहीन व निराधार पायी गई तथा संबंधित अभ्यर्थी के विरूद्ध आयोग द्वारा एफ.आई.आर दर्ज कराया गया।

इसी प्रकार एक अन्य अभ्यर्थी के द्वारा अधिक अंक प्राप्त होने के उपरांत भी साक्षात्कार में नहीं बुलाने संबंधी अभ्यावेदन/शिकायत आयोग कार्यालय को प्राप्त हुआ था, प्राप्त अभ्यावेदन/शिकायत का परीक्षण करने पर अभ्यावेदन/शिकायत गलत पाया गया। अभ्यर्थी को आयोग के परीक्षा संबंधी समस्त नियमों के अनुरूप अनर्ह किया गया है और इस बाबत अभ्यर्थी को सूचित भी किया गया है। आयोग को पिछले एक वर्ष में विभिन्न अभ्यावेदको से लगभग कुल 95 अभ्यावेदन/शिकायत प्राप्त हुए, जिनमें से 76 प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है तथा शेष 19 प्रकरणों पर प्रक्रिया चल रही है। इस प्रकार कोई भी अभ्यावेदन/शिकायत आयोग में शेष नहीं है। उपरोक्त तथ्यों से यह स्पष्ट हो रहा है कि आयोग प्राप्त अभ्यावेदनो/शिकायतों पर विचार कर की गई कार्यवाही से अभ्यावेदकों को अवगत कराता है।

अभ्यर्थी अधिकृत ई-मेल पर कर सकते हैं शिकायत
यदि किसी भी अभ्यर्थी को आयोग में अभ्यावेदन/शिकायत प्रस्तुत करना हो तो आयोग के अधिकृत ई-मेल आई डी
cgpsc.cg@gov.in
एवं आयोग कार्यालय छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, नार्थ ब्लॉक सेक्टर-19, अटल नगर नया रायपुर के शिकायत प्रकोष्ठ (विधि अनुभाग) में सीधे अभ्यावेदन/शिकायत प्रस्तुत कर सकते है, जिनका नियमानुसार निराकरण कराया जाकर संबंधितों को सूचित करने की कार्यवाही की जावेगी।

महासमुन्द : मंदिरों में  देवी देवताओं की मूर्तियों को किया गया खंडित ग्रामीणों में आक्रोश सैकड़ों ग्रामीण ने थाना पहुँच कर कार्यवाही की मांग

महासमुन्द : मंदिरों में  देवी देवताओं की मूर्तियों को किया गया खंडित ग्रामीणों में आक्रोश सैकड़ों ग्रामीण ने थाना पहुँच कर कार्यवाही की मांग

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले अंतर्गत एक गांव के एक मंदिर को असमाजिक तत्वों के लोगो ने निशाना बनाए और जाने की खबर है महासमुन्द जिले के पत्रकारों से सोसल मीडिया में मिली जानकारी के अनुसार


असमाजिक तत्त्वों के खिलाफ शिकायत लेकर थाना पहुंचे ग्राम गांजर के सैकड़ों ग्रामीण ने थाना पहुँच कर कार्यवाही की मांग कर रहे है जानकारी के अनुसार ग्राम गांजर बागबाहरा खल्लारी क्षेत्र में आता है ।

महासमुन्द : मंदिरों में  देवी देवताओं की मूर्तियों को किया गया खंडित ग्रामीणों में आक्रोश शिकायत लेकर थाना पहुंचे  सैकड़ों ग्रामीण ।

महासमुन्द : मंदिरों में  देवी देवताओं की मूर्तियों को किया गया खंडित ग्रामीणों में आक्रोश शिकायत लेकर थाना पहुंचे  सैकड़ों ग्रामीण ।

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले अंतर्गत एक गांव के एक मंदिर को असमाजिक तत्वों के लोगो ने निशाना बनाए जाने हिंदुओ की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आ रहा है खबर है महासमुन्द जिले के पत्रकारों से सोसल मीडिया में मिली जानकारी के अनुसार


असमाजिक तत्त्वों के खिलाफ शिकायत लेकर थाना पहुंचे ग्राम गांजर के सैकड़ों ग्रामीण ने थाना पहुँच कर कार्यवाही की मांग कर रहे है जानकारी के अनुसार ग्राम गांजर बागबाहरा खल्लारी क्षेत्र में आता है ।

महासमुन्द के 5 हजार 315 बेरोजगारों को मिला कुल 5 करोड़ 55 लाख रुपये बेरोजगारी भत्ता

 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जारी की बेरोजगारी भत्ता की छठवीं किश्त

महासमुन्द के 5 हजार 315 बेरोजगारों को मिला कुल 5 करोड़ 55 लाख रुपये बेरोजगारी भत्ता

महासमुन्द,30 सितंबर 2023// बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास रायपुर से प्रदेश के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ते की छठवीं किश्त जारी की। उन्होंने महासमुंद जिले के 5315 बेरोजगारों को भत्ता की किश्त जारी की है। जिले में 31

अगस्त तक की स्थिति में कुल 5 करोड़ 55 लाख 35 हजार रुपये की राशि हितग्राहियों के खाते में राशि जारी की गई है।अभी तक बेरोजगारी भत्ता प्राप्त 6 हितग्राहियों को शासकीय नौकरी भी मिल चुकी है। बेरोजगारी भत्ता प्राप्त 557 हितग्राहियों को विभिन्न निकायों में प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है


विदित है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 1 लाख 35 हजार 104 बेरोजगार युवाओ को आज बेरोजगारी भत्ता राशि अन्तरित किया ।मुख्यमंत्री ने राज्य में बेरोजगार हितग्राहियों के खाते में 35 करोड़ 48 लाख 7 हजार 500 रूपए का अंतरण किया।योजना के तहत अब तक हितग्राहियों को 182 करोड़ 47 लाख 2 हजार 500 रूपए का बेरोजगारी भत्ता मिल चुका है।

मुख्यमंत्री ने अन्य जिलों के हितग्राहियों से चर्चा भी की।
यहां महासमुन्द की स्वान वीसी कक्ष में कलेक्टर श्री प्रभात मलिक, रोजगार अधिकारी श्री ए ओ लारी, कौशल विकास सहायक संचालक श्री अशोक साहू एवं हितग्राही मौजूद थे। यहां ग्राम खैरा की श्रीमती पूजा बंजारे ने बताया कि वह 12वीं तक पढ़ी है और घर में रहकर एक ग्रहणी का काम करती है । बेरोजगारी भत्ता योजना लागू होने के बाद फॉर्म भरा और उनका फार्म स्वीकृत हो गया ।उन्हें आज छठवीं किश्त की राशि मिली है ।योजना के तहत वे सिलाई प्रशिक्षण के लिए भी चुनी गई है। जिससे वह चार महीना की सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता से प्राप्त राशि का वह सिलाई के लिए कच्चा मटेरियल और बच्चों के पढ़ाई पर खर्च करती हैं ।ढाई हजार रुपए प्रति माह आवक होने से उनकी बहुत बड़ी समस्या हल हो रही है।
इसी तरह ग्राम हथखोज के वतन सिंह ने बताया कि

वे स्नातकोत्तर करने के बाद पीएचडी कर रहे हैं । वह योजना के तहत कराटे का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रहे हैं।इस राशि को वे प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी में खर्च कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि हम बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री जी ने बहुत बड़ी मदद की है।इसके लिए उन्होंने बहुत आभार जताया।


ग्राम बाँसकुड़ा की कुमारी ऋतु ध्रुव ने बताया कि वे पार्ट टाइम जॉब करती है।बेरोजगारी भत्ता योजना से उन्हें हर माह 2500 रुपये मिलता है।अभी वे इस योजना के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उन्हें विश्वास है कि प्रशिक्षण के बाद अच्छी सैलरी पर फुलटाइम जॉब मिलेगा।।

महासमुन्द: तिहाड़ जेल तक जाने वाले सरायपाली बसना क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी उनके द्वारा किए गए काम आज भी लोगों के जुबान पर है जिसके नाम से निकलती है हर साल पदयात्रा ।

महासमुन्द: तिहाड़ जेल तक जाने वाले सरायपाली बसना क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी उनके द्वारा किए गए काम आज भी लोगों के जुबान पर है जिसके नाम से निकलती है हर साल पदयात्रा ।

महासमुन्द हेमन्त वैष्णव 9131614309

हम आपको आज छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के स्वतंत्रता सेनानी स्व. जयदेव सतपथी के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने आजादी में अपना बहुमूल्य योगदान दिया था.

उन पर अंग्रेजों का कहर बहुत बरपा लेकिन उन्होंने तिरंगा को झुकने नहीं दिया. महासमुंद जिले के तोषगांव के रहने वाले स्व. जयदेव सतपथी को कौन नहीं जानता, उनके द्वारा किए गए काम आज भी लोगों के जुबान पर है.

उनके नाम से हर साल गांधी पद यात्रा के नाम पर रैलियां निकाल कर लोगो को जागरूक किया जाता है और इस साल 26 सितंबर से

निकलने वाली पद यात्रा 2 अक्टूबर को समापन होगा जिसमे क्षेत्र और गाँव गाँव मे हजारो लोग शामिल होते है ।

स्वतंत्रता सेनानी स्व. जयदेव सतपथी के बेटे विद्या भूषण सतपथी बताते हैं कि 1980 से 1985 तक मैं बाबूजी जयदेव सतपथी के साथ समाचार वाहक के रूप में उनके साथ काम किया. मेरे बाबूजी जयदेव सतपथी एक धर्मपरायण व्यक्ति थे. उनका नैतिक मूल्य महान था. वे अंग्रेजों के शासनकाल में

रायपुर के राजकुमार कॉलेज में शिक्षकीय पद पर पदस्थ थे. राजकुमार कॉलेज में जब जार्ज पंचम विजिट में आया तो सब कोट और टोप में थे. अकेले मेरे बाबूजी जयदेव सतपथी धोती कुर्ता में थे. उनके सहचर्य शिक्षक उनको टोके भी. लेकिन उनके दिमाग में विरोध करने का जुनून था. उन्हें विश्वास था की अंग्रेज यह धोती कुर्ता देखकर जरूर कोई कमेंट करेगा

जार्ज पंचम राजकुमार कॉलेज में आया तो उसके साथ बैठे और जब सब लोग कप में चाय पीने लगे तो पंडित जयदेव सतपथी बस्सी यानी प्लेट में चाय पीने लगे. जिसकी वजह से कांग्रेस को अटपटा लगा और प्रिंसिपल को जार्ज पंचम ने कहा कि यह कौन नॉनसेंस है. फिर प्रिंसिपल ने उनपर कार्रवाई करने अलग कमरे में बुलाया. सतपथी जी दबंग आवाज में बोले कि मेरे ऊपर आप कार्रवाई नहीं कर सकते क्योंकि मैं सुबह 11 बजे से ही इस्तीफा दे चुका हूं. कहने का तात्पर्य अंग्रेजों का विरोध करने स्व जयदेव सतपथी ने राजकुमार कॉलेज की सेवा छोड़ दी थी।

उसके पश्चात 1940 – 42 में जनपद शासन के समय आरंग में शिक्षक बने. आरंग में 1942 में लोगों को लोगों से जोड़ने के लिए एक पदयात्रा प्रारंभ किए. इस दौरान लोगों को जाग्रत करते थे. अंग्रेजों के दुर्नीति के बारे में बताते थे. अंग्रेज उस समय में मवेशी टैक्स लगाते थे उस टैक्स के विरोध में लोगों को जागरूक करते थे. यह सब बातें जब लक्ष्मी नारायण महंत और पंडित रविशंकर शुक्ल को पता चला की एक व्यक्ति सेवा में रहते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए पदयात्रा कर रहा है. फिर लक्ष्मी नारायण महंत और पंडित रविशंकर शुक्ल ने पंडित जयदेव सतपथी से संपर्क किया.

आगे बताया कि जयदेव सतपथी रायपुर गए और वहां उत्थान पत्रिका के सहसंपादक बने. अंग्रेजों को पंडित जयदेव सतपथी का जनजागरण अभियान रास नहीं आया. और पंडित जयदेव सतपथी को स्वतंत्रता संग्राम के आरोप में अंग्रेज जेल में डालने लगे. पंडित जयदेव सतपथी जब नागपुर जेल में थे तो वे वहां भगवत गीता में प्रवचन करते थे. गायत्री परिवार हरिद्वार के संस्थापक प्रवर्तक श्रीराम आचार्य रामायण में प्रवचन करते थे. जेल में जब पंडित जयदेव सतपथी अरबी की सब्जी और लोहे की थाली का विरोध किए तब उन्हें तिहाड़ जेल ट्रांसफर किया गया. पंडित जयदेव सतपथी तिहाड़ जेल जाते हुए श्रीराम आचार्य के कानों में स्वयं के द्वारा संचालित कर रहे सरायपाली के विद्यालय का संचालन करने जवाबदारी सौप गए थे. इसके बाद गायत्री परिवार के संस्थापक श्रीराम आचार्य सरायपाली में पंडित जयदेव सतपथी द्वारा चलाए जा रहे विद्यालय में शिक्षकीय कार्य किए. पंडित जयदेव सतपथी अंग्रेजों का साहित्य, सत्याग्रह और उग्र रूप में बहुत विरोध किया ।

 

सरायपाली : शर्प दंश , सड़क दुर्घटना , पानी मे डूबकर मृत्यु जैसे प्रकरणों में पहले तत्काल सहायता राशि प्रदान किया जाता था लेकिन अब 2 साल लग रहे है ।

सरायपाली : शर्प दंश , सड़क दुर्घटना , पानी मे डूबकर मृत्यु जैसे प्रकरणों में पहले तत्काल सहायता राशि प्रदान किया जाता था लेकिन अब 2 साल लग रहे है ।

महासमुन्द

शर्प दंश , सड़क दुर्घटना , पानी मे डूबकर मृत्यु जैसे प्रकरणों में पहले तत्काल सहायता राशि प्रदान किया जाता था लेकिन ऐसे मामलों में सालों गुजर जा रहे है शासन का मंशा तो कुछ और ही कहती है और धरातल पर कुछ और ही काम होता है सरायपाली नेता प्रतिपक्ष पार्षद नगर पालिका सरायपाली स्वर्ण सिंह सलूजा ने

ऐसे परिवारों के लिए जल्द से जल्द सहायता राशि प्रदान करने की मांग लगभग साल भर पहले की है उनका कहना है सूची में लगभग 2 लोगों को ही साहायता राशि मिला है बाकी लोग भटक रहे है ।

महाजनपद न्यूज से बात चीत करते हुए स्वर्ण सिंह सलूजा ने कहा कि आज से 20 से 25 साल पहले ऐसे मामलों में परिवार को तत्काल सहायता राशि दीया जाता था ताकी पीड़ित परिवार को सहायता मिल सके लेकिन अब ऐसा नही होता है ऐसे मामलों में अब परिवार को सहायता राशि मिलने सालों लग जा रहे है ।

इसका कारण पूछने पर दस्तावेज के नाम पर सम्बंधित अधिकारीयो को पीड़ित घुमाने की बात किए और इस तरह कई मामलों में 2 साल गुजर जाने के बाद भी अभी तक सहायता राशि नही मिल पाया है


जल्द से जल्द सहायता राशि दिलाने में कौन जिम्मेदार है

इस सवाल पर स्वर्ण सिंह सलूजा ने कहा कि एसडीएम तहसीलदार चाहे तो पीड़ित परिवारो को जल्द सहायता राशि दिला सकते है स्वर्ण सिंह सलूजा ने बताया कि घाट कछार में जब आकाशिय बिजली की चपेट में आकर 4 लोगों की मृत्यु हुई थी उसमें

एसडीएम ने सिर्फ 15 दिनों में सहायता राशि प्रदान करवा दिए थे लेकिन बहुत ही कम ऐसा मामला देखने को मिल रहा है जिस पर तत्काल सहायता राशि प्रदान किया जा रहा हो ।

 

बता दें कि बहुत सारे लोग अब भी जागरूकता के कमी के कारणों से सहायता राशि का लाभ नही ले पाते है ।

बसना : रास्ते मे रुककर बात करना पड़ा महंगा पीड़ित के डंडे से ही आरोपी ने की मारपीट

बसना : रास्ते मे रुककर बात करना पड़ा महंगा पीड़ित के डंडे से ही आरोपी ने की मारपीट

आपने एक्सर देखा होगा कई लोग सड़क में ही अपना वाहन रोक कर बात चीत करना सुरु कर देते ओ लोग कुछ लोग भूल जाते है की रोड में इस तरह बात रुक कर बात करना अन्य लोगो का परेशानी भी बन सकता है के बार बात गाली झगड़ा तक पहुँच जाता है यह पहला मामला नही है इस तरह के मामले और भी आ चुके है ।

ग्राम बोईरडीह मे रहता हूं खेती किसानी का काम करता हूं अपने सायकल से अपने खेत में काम करने जा रहा था कि रास्ता में वाल्मिकी के ब्यारा के पास गांव का निर्मल प्रधान के मिलने पर मैं रूक कर निर्मल प्रधान से बात कर रहा था इसी दौरान हमारे गांव का संजय प्रधान अपनी मोटर सायकल से अपने खेत जा रहा था

जो मुझे बोला कि जाने के लिए रास्ता दो तब मैं संजय को बोला बगल मे रास्ता है चले जाओ तब संजय प्रधान मुझे जाने नही दे रहा है कहकर मुझे संजय प्रधान ने मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर मेरे सायकल मे रखे डण्डा को निकालकर मुझे मारपीट किया और जान से मारने की धमकी देते भाग गया ।

मारपीट करने से मुझे बांये हाथ भुजा, बांये पसली, कुल्हा में चोंटे आया है । घटना को हमारे गांव के निर्मल प्रधान, विरेन्द्र प्रधान देखे सूने, बीच बचाव किये है । घटना के बाद मैंने घटना के बारे में अपने दामाद विजय प्रधान को बताया हूं ।

थाना आकर रिपोर्ट कर रहा हूं कार्यवाही की जाये । रिपोर्ट पढाकर सूना मेरे बताये अनुसार लिखी गई है कार्यवाही चाहता हूं बसना थाना ने आरोपी के ख़िलाप
294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है

 

महासमुन्द : अवैध सराब बेचने वालों की इतना हिम्मत कहा से आता है कि अब सूचना देने वालो के साथ मारपीट पे उतारू हो जा रहे है ।

महासमुन्द : अवैध सराब बेचने वालों की इतना हिम्मत कहा से आता है कि अब सूचना देने वालो के साथ मारपीट पे उतारू हो जा रहे है ।

क्षेत्र में रोज दिनों अवैध सराब बेचने वालों की संख्या बढ़ रहा है हर रोज अवैध सराब के मामले में एफआईआर दर्ज हो रहा है लेकिन कई मामलों में गुप्त सूचना देने वालो को यह सब महंगा पड़ जाता है जिले में सराब माफियाओं का हिम्मत भी कुछ कम नही है ये भी सिकायत करने वालो को डरा धमकाकर चुप करा देते है हा जबसे महिला स्व सहायता के महिलाएं सक्रिय हुई है कई गांव में अवैध सराब बंद है ।


मामला है महासमुन्द जिले के तेंदुकोना का ग्राम मोहंदा में रहती हूं गृहिणी हूं आज दिनांक 29/09/23 प्रात: करीब 07 बजे मैं और मेरी सास पांचो बाई अपने घर के बाहर चौरा में बैठे थे कि पडोस के रहने वाली राजकुमारी विश्वकर्मा पति कंवल सिंग विश्वकर्मा उम्र करीब 45 वर्ष एवं राजकुमारी की लडकी कविता विश्वकर्मा पति बलराम विश्वकर्मा उम्र करीब 25 वर्ष दोनों आकर मुझे ताना मारने लगे की तुम लोग हम लोगों को दारू में पकडाते हो कहकर लडाई झगडा करने उतारू हो रहे थे

तो मैं बोली की हम लोग क्यों पकडायेंगे कहकर उन्हें ताना मारने से मना की तो दोनों उतावले होकर आये और मुझे रण्डी भोसडी कहते अश्लील गाली गलौच कर दोनों मेरे सिर के बाल को खींचने लगे एवं गिरा दिये एवं जान सहित मार देंगे कहते हुए कविता ने डण्डे से मेरे सिर के बायें तरफ मारकर चोंट पहुंचायी है एवं राजकुमारी हाथ

मुक्का से मारपीट की है मेरी सास पांचो बाई बीच बचाव करने आयी तो उसे भी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किये हैं जिससे पीठ कंधा में दर्द है घटना को उत्तम साहू एवं आस पास के लोग देखे हैं रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही की जाये रिपोर्ट पढवाकर

देखी सुनी जैसे बताया गया है वैसा लिखा गया है । 13- कार्यवाही जो की गई उपरोक्त विवरण से धारा 294,323,506,34 भादवि का प्रकरण प्रजीबध्द कर विवेचना में लिया गया

आज : बेरोजगारी भत्ता योजनांतर्गत हितग्राहियों को करेंगे राशि अंतरित मुख्यमंत्री बघेल इसके अलावा , मीडिया के, इंडिया टुडे , दैनिकभास्कर , आईबीसी-24 , न्यूज-18 के कार्यक्रम में शामिल होंगे

आज : बेरोजगारी भत्ता योजनांतर्गत हितग्राहियों को करेंगे राशि अंतरित मुख्यमंत्री बघेल इसके अलावा , मीडिया के, इंडिया टुडे , दैनिकभास्कर , आईबीसी-24 , न्यूज-18 के कार्यक्रम में शामिल होंगे

30 सितंबर को बेरोजगारी भत्ता योजनांतर्गत हितग्राहियों को करेंगे राशि अंतरित

मुख्यमंत्री ग्राम सांकरदाहरा में आयोजित राष्ट्रीय संत सम्मेलन एवं किसान मिलन समारोह सहित राजधानी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे

रायपुर, 29 सितंबर 2023

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 30 सितंबर को सवेरे 11 बजे अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजनांतर्गत हितग्राहियों को राशि अंतरित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इसके अलावा राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल पूर्वान्ह 12 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 12.10 बजे होटल कोर्टयार्ड मैरियट रायपुर पहुंचेंगे और वहां इंडिया टुडे द्वारा आयोजित ‘स्टेट ऑफ द स्टेट छत्तीसगढ़ फर्स्ट‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद दोपहर 1 बजे दैनिक भास्कर कार्यालय रजबंधा मैदान पहुंचकर वहां आयोजित ‘नेताजी न्यूजरूम में‘ कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात् दोपहर 1.40 बजे

पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर आयेंगे और वहां से प्रस्थान कर दोपहर 2.10 बजे राजनांदगांव जिले के विकासखंड छुरिया के ग्राम सांकरदाहरा हेलीपेड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम सांकरदाहरा में दोपहर 2.15 बजे ‘राष्ट्रीय संत सम्मेलन एवं किसान मिलन समारोह‘ में शामिल होने के पश्चात् हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 4.05 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर पहुंचेंगे।

 

मुख्यमंत्री शाम 6.20 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर शाम 6.30 बजे वीआईपी रोड स्थित होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में आईबीसी-24 द्वारा आयोजित ‘माइंड समिट‘ कार्यक्रम और शाम 7.05 बजे बेबीलॉन कैपिटल में न्यूज-18मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित ‘एजेन्डा छत्तीसगढ़‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 7.45 बजे मुख्यमंत्री निवास लौट आएंगे।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दिल्ली के ज्वेलरी शोरूम से करोड़ों की चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी पुराने मामले की जांच के दौरान हुई है ।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दिल्ली के ज्वेलरी शोरूम से करोड़ों की चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी पुराने मामले की जांच के दौरान हुई है ।

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) पुलिस ने दिल्ली के ज्वेलरी शॉप में करोड़ों के जेवर की चोरी के मामले में बिलासपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी बेहद नाटकीय तरीके से हुई है. दरअसल, बिलासपुर पुलिस चोरी के 10 मामलों की जांच कर रही थी जिस दौरान उन्होंने कवर्धा से एक आरोपी शिवा को गिरफ्तार किया जिसने अपने दोस्त लोकेश श्रीवास के बारे में बताया. उसने साथ ही बताया कि दोनों ने

मिलकर दिल्ली के ज्वेलरी शॉप में बड़ी चोरी को अंजाम दिया है. इनके पास से 18.50 किलोग्राम सोना और कैश बरामद किया गया है.

लोकेश के घर मिला करोड़ों का सोना
लोकेश दुर्ग के स्मृति नगर इलाके में छुपा हुआ था जिस पर बिलासपुर पुलिस ने रायपुर और दुर्ग पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की. पुलिस उस वक्त चौंक गई जब लोकेश के घर से करोड़ों के सोने और हीरे के जेवरात मिले. पुलिस ने जेवरात की नाप तोल की तो पता चला कि सोने

के जेवरात करीब साढे 18 किलो थी जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी लोकेश श्रीवास ने बताया कि उसने दिल्ली के एक ज्वेलर्स शोरूम में चोरी की थी. और वहां के सोने और हीरे के जेवरात दुर्गा के स्मृति नगर स्थित अपने मकान पर रखा हुआ था. छत्तीसगढ़ पुलिस ने दिल्ली की

पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने लोकेश को गिरफ्तार किया.

बिलासपुर पुलिस ने दी यह जानकारी
बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने बताया कि चोरी के कई मामलों में पुलिस शातिर चोर लोकेश श्रीवास की तलाश कर रही थी. हाल ही में एक चोरी के मामले में शिवा नाम के आरोपी को पकड़ा गया था.

जिसमें यह बात सामने आई थी कि उसने लोकेश के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस लगातार लोकेश की खोजबीन कर रही थी. जब पुलिस उसके घर गई तो उसके कब्जे से करीब 18.50 करोड़ के सोने और हीरे के जेवरात मिले हैं ।