रायपुर : गरीब मरीजों को मिलेगा नि:शुल्क सीटी स्कैन एवं एमआरआई जांच का लाभ — स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने लिया संज्ञान
रायपुर/डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर में ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) में आने वाले गरीब मरीजों को अब सीटी स्कैन एवं एमआरआई जांच नि:शुल्क उपलब्ध होगी। यह सुविधा स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से शुरू की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ओपीडी मरीजों को जांच में आ रही दिक्कतों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए यह निर्णय लिया है। उन्होंने आगामी सामान्य परिषद् की बैठक तक के लिए आदेश जारी करते हुए कहा है कि –> “बी.पी.एल. राशनकार्डधारी ओपीडी मरीजों को नि:शुल्क जांच सुविधा दी जाए, वहीं अन्य मरीजों को शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम दर पर सीटी स्कैन एवं एमआरआई की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।”
अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बताया कि यह निर्णय मरीज हित में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि – किसी भी मरीज को जांच प्रक्रिया में असुविधा न हो और सभी मरीजों को तय दरों पर समय पर सुविधा मिले।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, डॉ. अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में रेडियोडायग्नोसिस विभाग के पास अत्याधुनिक सीटी स्कैन और एमआरआई मशीनें उपलब्ध हैं। प्रतिदिन यहां बड़ी संख्या में मरीज जांच के लिए आते हैं। हाल के दिनों में आयुष्मान योजना पोर्टल के माध्यम से ओपीडी जांच की ब्लॉकिंग सुविधा में तकनीकी दिक्कतें आने के कारण मरीजों को परेशानी हो रही थी।
इस स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने लोकहित में निर्णय लेते हुए गरीब मरीजों के लिए नि:शुल्क जांच सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। यह कदम न केवल गरीब मरीजों को राहत देगा बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था को और अधिक संवेदनशील एवं सुलभ बनाएगा।


