अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में अब इलाज का नहीं देना पड़ेगा शुल्क,प्रतिदिन निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध।

डॉक्टर अमित अग्रवाल ने दिया निःशुल्क सेवा की सौगात ….

बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल के मार्गदर्शन में डॉक्टर अमित अग्रवाल ने अंचलवासियों के दुःख दर्द को समझते हुए व आज के मंहगाई के चलते जनता के तकलीफ को समझते हुए अब प्रतिदिन अग्रवाल  नर्सिंग होम बसना में निःशुल्क ओ.पी.डी.एवं परामर्श रखने का फैसला लिया है ,साथ ही साथ C.T. SCANE 30% छूट एवं एक्स-रे में 50% छुट रहेगा व आवश्यकतानुसार खून जांचें व दवाइयां निःशुल्क रहेगा।बता दे की नवजात शिशुओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी उम्र वर्ग की सभी बीमारियों का निशुल्क उपचार किया जायेगा।कई लोग सर्वसुविधा युक्त बड़े अस्पताल को देखकर अस्पताल जाने से घबराते है ,की यहाँ पैसा ज्यादा लगेगा ।अतः अग्रवाल नर्सिंग होम बसना ने निःशुल्क जाँच ओपीडी परामर्श का निर्णय लिया है ,ताकि सभी लोगों का सही समय में सही इलाज हो सके। डॉक्टर अमित अग्रवाल ने बताया की हम अपने अंचल के जनता की तकलीफ को समझते हुए हमने सुबह 8 से 10 बजे तक निःशुल्क परामर्श ओपीडी एवं आवश्यकतानुसार जांच निःशुल्क रखा है| एवं आवश्यकतानुसार आपरेशन आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क रहेगा |

 

नोट – समय का विशेष धियान दें यह सभी सुविधाएँ सुबह 8 से 10 तक रहेगा

नए पुराने किडनी रोग के मरीज जिन्हे डायलिसिस की आवश्यकता है उनके लिए 11 मई से प्रतिदिन डायलिसिस की सुविधा आयुष्मान भारत के तहत निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।

10 वर्षों से अधिक अनुभवी डायलिसिस टेक्नीशियन एवम मेडिसिन विशेषज्ञ और नेफ्रोलाजिस्ट की देखरेख में आईसीयू बैकअप के साथ प्रतिदिन डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है।

जरूरतमंद मरीज सुबह 10 बजे अपना पंजीयन कराएं,मरीजों हेतु निःशुल्क जलपान की व्यवस्था रहेगी

बसना – अग्रवाल नर्सिंग होम में उत्साह के साथ मनाया गया अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस |

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 12 मई शुक्रवार को विश्व नर्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सभी नर्सों ने केक काटकर खुशियां मनायी। इस अवसर पर अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि नर्सिंग दुनियां में स्वास्थ्य रख रखाव से संबंधित सबसे बड़ा पेशा है।

अमेरिका के स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण विभाग के एक अधिकारी सुदरलैंड के डोरोथी ने पहली बार नर्स दिवस मनाने का प्रस्ताव 1953 मं रखा था। अमेरिका के राष्ट्रपति ने 1965 में इस दिवस को मनाने की घोषणा की। तब से पुरी दुनियां में नर्स दिवस मनाया जाता है। डॉक्टर अग्रवाल ने यह भी बताया की युद्ध के समय नर्सों ने तन और मन से घायलों की सेवा की थी। तभी से नर्सों की सेवा से प्रभावित होकर नर्स दिवस मनाने का प्रस्ताव लाया गया था। जिसके बाद पूरी दुनिया में विश्व नर्स दिवस मनाया जाता है,और डॉक्टर अग्रवाल ने कहा की नर्स की भूमिका अस्पताल या डॉक्टर के लिए बहुत ही अहम् होती है, इस अवसर पर डॉक्टर अमित अग्रवाल,डॉक्टर अजय पटेल,डॉक्टर जे.पी. बर्मन,डॉक्टर संदीप सराफ अग्रवाल,डॉक्टर अश्विनी पटेल सहित अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के समस्त नर्सिंग स्टाफ सम्मलित हुए ।

बसना विधानसभा में बेटी और उनके प्रतिभाओं को निखारने के लिए समर्पित डॉक्टर एनके अग्रवाल।

पिथौरा नगर के गुरु तेगबहादुर धर्मशाला में आयोजित जिला स्तरीय बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मल्टीटैलेंट कार्यशाला के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉ एनके अग्रवाल प्रदेश सहित बसना विधानसभा में बेटियो और उनके प्रतिभाओं को निखारने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं उन्होंने कार्यक्रम बेटियों को उत्साहवर्धन करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में बेटियों को किस तरह आगे बढ़ना चाहिए यह उनको मार्गदर्शन दिए साथ ही बेटियों के आगे बढ़ने में आने वाली बाधाएं को अपनी भाषा समझ कर त्वरित निराकरण करने की बात कही।

 

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद चुन्नी लाल साहू,कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम आयोजक मण्डल द्वारा फुलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, डॉ.एन के अग्रवाल, सम्पत अग्रवाल , किशोर सिन्हा, कलार समाज ब्लॉक अध्यक्ष पुनीत सिन्हा, कलार समाज महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रमिला सिन्हा, संस्कार स्कूल सह संचालक सीमा चंद्राकर, गायत्री मंदिर अध्यक्ष तुकाराम पटेल, विक्की सलुजा, जर्नलिस्ट वेलफेयर युनियन जिलाध्यक्ष बलराज नायडू, ब्लॉक अध्यक्ष गौरव चंद्राकर, पत्रकार रमेश श्रीवास्तव, मंदीप होरा, किर्ती पाण्डेय, संतोष गुप्ता, राजाबाबू उपाध्याय, कमलेश डडसेना, ललित मुखर्जी सहित अन्य लोगो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्कार शिक्षण संस्थान एवं पत्रकार संगठन पिथौरा के पत्रकारों ने अहम भूमिका निभाई।

नीलांचल सेवा समिति युवा खेल महोत्सव 2023 डॉ.सम्पत अग्रवाल के जन्मदिवस के रूप मनाया गया समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह

नीलांचल सेवा समिति युवा खेल महोत्सव 2023

डॉ.सम्पत अग्रवाल के जन्मदिवस के रूप मनाया गया समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह

स्वर्णा दिवाकर गरिमा दिवाकर की प्रस्तुति रात्रिकालीन रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

महासमुंद

नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में बसना विधानसभा स्तरीय युवा खेल महोत्सव का आयोजन 15 अप्रैल से 10 मई तक किया गया। जिसमें 15 अप्रैल शनिवार से 03 मई मंगलवार तक सिंघनपुर स्थित खेल मैदान एवं रात्रिकालीन वालीबॉल व कबड्डी का आयोजन 07 मई सोमवार से 10 मई बुधवार तक पिथौरा स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान आयोजित किया गया। जिसका समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह को नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के जन्मोत्सव के रूप में पिथौरा नगर स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान में मनाया गया।

*सभी प्रतियोगिता के विजेता को ट्राफी व पुरुस्कार राशि तथा आफिशियल एवं एंपायरों का किया सम्मान*

नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस युवा खेल महोत्सव में ड्युस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में बसना विधानसभा क्षेत्र के 57 टीमों ने हिस्सा लिया। वही वालीबॉल में 16 टीम एवं कबड्डी (पुरुष ) में 64 टीम व कबड्डी (महिला) मे 8 टीमों ने हिस्सा लिया। ड्युस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता टीमों में प्रथम विजेता सावित्रीपुर टीम को 21000 रु. व ट्राफी, द्वितीय विजेता पिरदा टीम को 15000 रु. व ट्राफी, तृतीय विजेता लाखागढ को 11000 रु. व ट्राफी, चतुर्थ विजेता गढपटनी को 7000 रु. व ट्राफी से सम्मानित किया गया।

 

 

वही प्रतियोगिता के बेस्ट बालर डेविड (सावित्रीपुर टीम), बेस्ट बेट्समैन पिंटू प्रधान ( पिरदा टीम), बेस्ट विकेटकीपर विकास डडसेना ( पिथौरा टीम), बेस्ट फील्डर नवीन (लाखागढ टीम), मैन ऑफ द सिरीज़ गुरुदेव को सम्मानित किया गया। बात करें वालीबॉल प्रतियोगिता की तो प्रथम विजेता किशनपुर टीम को 21000 रु. व ट्राफी, द्वितीय विजेता सराईपतेरा टीम को 15000 रु. व ट्राफी, तृतीय विजेता खटखटी को 11000 रु. व ट्राफी, चतुर्थ विजेता रामपुर को 7000 रु. व ट्राफी से सम्मानित किया गया।

वही प्रतियोगिता के बेस्ट डिफेंडर ब्रजेश प्रधान (किशनपुर टीम), बेस्ट आलराउंडर भवानीचरण सामल (सरायपतेरा टीम), मैन ऑफ द सिरीज़ कृष्ण साहू ( किशनपुर टीम) को सम्मानित किया गया। तथा कबड्डी प्रतियोगिता महिला वर्ग में प्रथम विजेता रैताल टीम को 31000 रु. व ट्राफी, द्वितीय विजेता जम्हर टीम को 21000 रु. व ट्राफी, तृतीय विजेता महासमुंद टीम को 15000 रु. व ट्राफी, चतुर्थ विजेता बसना टीम को 11000 रु. व ट्राफी से सम्मानित किया गया। बेस्ट रेडर प्रीति बरिहा (जम्हर टीम),

बेस्ट डिफेंडर डिगेश्वरी ध्रुव ( रैताल टीम), मैन ऑफ द सिरीज़ प्रीति सबर (रैताल टीम) एवं कबड्डी प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में प्रथम विजेता गिधली टीम को 31000 रु. व ट्राफी, द्वितीय विजेता पलसापाली टीम को 21000 रु. व ट्राफी, तृतीय विजेता पेंड्रावन टीम को 15000 रु. व ट्राफी, चतुर्थ विजेता बरिहापाली टीम को 11000 रु. व ट्राफी से सम्मानित किया गया। बेस्ट रेडर छोटु ( पलसापाली टीम), बेस्ट डिफेंडर पिंटू ( गिधली टीम), मैन ऑफ द सिरीज़ मनीष ( गिधली टीम) को साथ ही साथ कबड्डी प्रतियोगिता पुरुष वर्ग के क्वाटर फायनलिस्ट गुढीयारी टीम, पोटापारा टीम, सलडीह टीम व पिथौरा टीम को सम्मानित किया गया।

*कर्मा पार्टी, रावत नाचा,किर्तन पार्टी, ढोल नगाड़ा के साथ निकाली गई नगर भ्रमण जुलूस*

सर्वप्रथम बसना विधानसभा क्षेत्र के कर्मा पार्टी, रावत नाचा,किर्तन पार्टी, ढोल नगाड़ा व अपार जनसैलाब के साथ जुलूस निकाल कर आतिशबाजी करते डॉ.सम्पत अग्रवाल एवं नीलांचल सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा पिथौरा नगर भ्रमण करते कार्यक्रम स्थल शहीद भगत सिंह खेल मैदान पहुँच कर जुलूस का समापन किया गया। इस दौरान डॉ.सम्पत अग्रवाल ने समलेश्वरी मंदिर समिति, गायत्री मंदिर समिति, रवि अग्रवाल परिवार, गजानंद सत्यनारायण अग्रवाल परिवार, मुक्ति धाम सेवा समिति, विक्की सलुजा परिवार, टैक्सी युनियन समिति, सन्नी रोहिल्ला परिवार, मंदिर चौक, जतिन ठक्कर परिवार एवं गोविन्द शर्मा परिवार के साथ केक काटकर जन्मदिवस मनाया।

*डॉ.सम्पत अग्रवाल ने केक काटकर क्षेत्रवासियों के साथ मनाया जन्मदिन, लोगों ने बड़ी माला से किया भव्य स्वागत*

नगर भ्रमण के पश्चात भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल क्षेत्रवासियों से मिलते हुए मंच पर पहुँचे तो समस्त क्षेत्रवासीयों ने काफी उत्साहित होकर बड़ी माला से भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल का भव्य स्वागत किया। इस दौरान भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने केक काटकर क्षेत्रवासियों के साथ अपना जन्मदिवस मनाये। समस्त क्षेत्रवासियों ने भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल को बधाई व आशीर्वाद देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल का जन्मदिवस मनाने एवं पुरुस्कार वितरण व खिलाड़ी, कोच, एम्पायर, आफिशियल टीम का सम्मान करने बाद छत्तीसगढ़ लोक गायिका गरिमा दिवाकर व स्वर्णा दिवाकर की प्रस्तुति में रात्रिकालीन रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस अवसर पर जशपुर राजपरिवार के राजा श्रीमंत विक्रमादित्य सिंह जुदेव, जया सिंह जुदेव, बसना विधानसभा प्रभारी अमरजीत सिंह छाबड़ा, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री गगन सिंह,सांसद प्रतिनिधि सतपाल सिंह छाबड़ा,
पिथौरा मण्डल अध्यक्ष नरेश सिंघल, अजय अग्रवाल मनोज अग्रवाल, गुणीनिधी मिश्रा, बजरंग अग्रवाल, राजेश शर्मा, नरेश देवांगन, जयनारायण अग्रवाल, त्रिलोक अजमानी, संजय गोयल, यशवंत छाबड़ा, नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष सुमीत अग्रवाल,अमित अग्रवाल, किशन अग्रवाल, रेफरी बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, क्षेत्र खेल एवं सांस्कृतिक विभाग ध्रुव मलिक, कबड्डी राष्ट्रीय एम्पायर हेमंत बारीक, मुकेश साहू, केशव सेठ, कमल साहू, वरुण बाघ, रिकाश प्रधान, प्रेमचंद भोई, प्रमित साहू, सतीश प्रधान, राजेश साहू, जगदीश सामल, वेणुधर साहू, शीत गुप्ता, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, विकास वाधवा,

निर्मलदास, विक्की सलुजा, कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा,जतिन ठक्कर, कोमल मोहंती, सन्नी रोहिल्ला,संतोष मांझी, उत्तर पटेल, सोनू छाबड़ा, वीरेंद्र प्रधान, संतलाल नायक, कमल ध्वज पटेल, चमरा स्वर्णकार, उपेन्द्र साव, चमन सेन, कन्हैया प्रधान, बालमुकुंद साहू, किरण पटेल, महेन्द्र प्रधान, मुकेश प्रधान, भोज कुमार साव, सोहन पटेल, शिशुपाल प्रधान, ललित साहू, विजय चौधरी, मोहित पटेल, अजय प्रधान, ब्रजेन्द्र प्रधान ,भाजपा कार्यकर्ता, नीलांचल सेवा समिति सदस्य हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहें।

संग्रह में अपने अहम योगदान के लिए बसना के कवि प्रेमचन्द साव छ.ग.संस्कृति विभाग व गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित।

छत्तीसगढ़ संपूर्ण दर्शन साझा छंद संग्रह गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

संग्रह में अपने अहम योगदान के लिए बसना के कवि प्रेमचन्द साव छ.ग.संस्कृति विभाग व गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित

चंदखुरी,बसना के कवि प्रेमचन्द साव”प्रेम” को छत्तीसगढ़ संपूर्ण दर्शन साझा छंद संग्रह में अपने अमूल्य योगदान के लिए संस्कृति विभाग और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ संपूर्ण दर्शन साझा छंद संग्रह को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।प्रेमचन्द साव”प्रेम” को छत्तीसगढ़ संपूर्ण दर्शन साझा छंद संग्रह में छत्तीसगढ़ के जिले सरगुजा,जशपुर,कोरिया,बलरामपुर,सूरजपुर,दंतेवाड़ा,बस्तर,बीजापुर,नारायणपुर, सुकमा के प्राकृतिक,भौतिक, खनिज संपदा,पर्यटन,सांस्कृतिक विरासत,प्रमुख व्यक्तित्व आदि पर काव्य सृजन के माध्यम से अपनी अहम सहभागिता निभाने के लिए यह सम्मान दिया गया है।रायपुर के वृंदावन हाल में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ संपूर्ण दर्शन पुस्तक का विमोचन संस्कृति और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की करकमलों में हुआ। इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ.नंद कुमार साय,गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष दूधाधारी मठ के महंत डॉ.राजे श्री रामसुंदर दास, पूर्व राजभाषा आयोग अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पाठक,डॉ.सोनल राजेश शर्मा संवाददाता गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड रायपुर, डॉ.अनिल भतपहरी सचिव राजभाषा आयोग छत्तीसगढ़,माणिक विश्वकर्मा नवरंग, डॉ.स्नेहलता पाठक,डॉ.लखन पड़रिया,महेश शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय कवि संगम,उर्मिला देवी’उर्मि”वरिष्ठ साहित्यकार आदि मौजूद थे ।


गौरतलब है कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ दर्शन ग्रंथ एक विशाल छंदमयी साझा संकलन है, जिसमें 1007 पृष्ठ हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के 72 विषयों के साथ-साथ 117 प्रकार के छंदों में विषयों को छंदबद्ध किया गया है। छत्तीसगढ़ एवं विभिन्न राज्यों के साहित्यकारों ने अपना अमूल्य योगदान देकर इस ग्रंथ को मूल रूप दिया है। यह अनमोल ग्रंथ छत्तीसगढ़ के लिए एक वरदान सिद्ध होगा। शिक्षा की दृष्टि से छात्र-छात्राएँ इसका अध्ययन कर लाभान्वित होंगे।


इस छत्तीसगढ़ संपूर्ण दर्शन में 72 साहित्यकार शामिल किए गए हैं। इनमें बसना के प्रेमचन्द साव”प्रेम” के अलावा आशा आजाद,माधुरी डड़सेना,डॉ.दीक्षा चौबे,मणिलाल पटेल,डिजेन्द्र कुर्रे,डॉ.तेजराम नायक,गुलशन खम्हारी,इंदू साहू,अजय पटनायक, सुकमोती चौहान एवं अन्य साहित्यकार शामिल हैं।

बसना – भारतीय जनता युवा मोर्चा बसना ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शहीद वीरनारायण सिंह चौक में पुतला दहन किया।

विदित हो कि वायनाड से सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को न्यायालय से सजा सुनाने के बाद कल लोकसभा ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी है, यह ख़बर जैसे ही मीडिया में आई कांग्रेस खेमे में हड़बड़ाहट की लहर दौड़ गयी सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के रायपुर स्थित कार्यालय में तोड़ फोड़ कर पत्थरबाजी कर दी तथा वहां लगे बैनर पोस्टर में कालिख तक पोत दी।

कांग्रेस की गुंडागर्दी के विरोध में आज बसना भाजपा एवं भाजयुमो ने विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। कार्यक्रम में उपस्थित बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल, जितेंद्र त्रिपाठी एवं दीपेश मिश्रा ने कहा कि गुंडागर्दी करना लोगों में दहशत फैलाना, विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं से मारपीट करना हुड़दंग मचाना ये सब कांग्रेसियों के पुराने काम है कल की हाथापाई में हमारे भाजपा के बहुत सारे सिपाही घायल हुए हैं। शासन प्रशासन के पूर्ण संरक्षण एवं पुलिस के गोद मे बैठकर कांग्रेस के कार्यकर्ता सरेराह गुंडागर्दी कर रहे हैं झंडे में मोटे मोटे डंडे लगाकर भाजपाइयों पर प्रहार करना सरासर गलत है । भूपेश बघेल ये बात याद रखें भाजपा का एक एक कार्यकर्ता इन लाठी डंडो से डरने वाला नही है निकट भविष्य में अगर ऐसी घटना दोहराई गयी तो एक बड़ा आंदोलन झेलने के लिए सरकार तैयार रहे। उक्त कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉ एन के अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी, बसना मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,गडफुलझर मण्डल अध्यक्ष माधव साव, महामंत्री प्रह्ललाद साहू , पुतला दहन कार्यक्रम के ब्लॉक प्रभारी दीपेश मिश्रा, अल्प संख्यक मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष फिरोज खान, युवा मोर्चा गढ़फुलझर मण्डल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, आई टी सेल से नवीन साव, संजय अग्रवाल, मण्डल मंत्री नरेंद्र यादव, अजय भोई, भाजयुमो महामंत्री मुकेश परमार, मिलिंद भोई,उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, पिंटू बरिहा, निमित प्रधान, प्रमोद भाजपा एवं भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बसना – छुईपाली श्री हरी संकीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ में शामिल हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉ एन.के. अग्रवाल ……

ग्राम छुईपाली में अष्टप्रहरी नामयज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉ एन.के. अग्रवाल शामिल हुए ।

ग्राम वासियों ने डॉक्टर एन के अग्रवाल का हर्ष उल्लास के साथ तिलक,फूलमाला पहनाकर स्वागत किया उन्होंने श्री राधाकृष्ण की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन. के. अग्रवाल ने कहा की इस क्षेत्र में सुख शांति हमेशा बनी रहे भगवान सबको हनुमान जी जैसा शक्ति प्रदान करें,इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी  उपस्थित थे|

बसना – बरिहापाली श्री हरी संकीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ में शामिल हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉ एन.के. अग्रवाल ……

 

ग्राम बरिहापाली में अष्टप्रहरी हरीनाम यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉ एन.के. अग्रवाल शामिल हुए ।

ग्राम वासियों ने डॉक्टर एनके अग्रवाल का हर्ष उल्लास के साथ तिलक व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया उन्होंने श्री राधाकृष्ण जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन. के. अग्रवाल ने कहा की इस क्षेत्र में सुख शांति हमेशा बनी रहे भगवान सबको हनुमान जी जैसा शक्ति प्रदान करें इस अवसर पर सुरेश उत्तर कुमार भोई,अंतर्यामी प्रधान,इसाई भोई,राजेश अग्रवाल,रेशम भोई,नकुल प्रधान,उपेन्द्र साहू,खिरोद भोई,संतलाल भोई,अपील भोई,रमेश भोई,परमानन्द,सीताराम,गंगाराम निषाद,प्रमोद दास,शालिकराम भोई,भरत दास सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे|

महासमुंद-/ क्या श्रापित हो गया था गढफुलझर का महल क्या तालाब के अंदर सुरंग और गुप्त रास्ते , क्या कुलदेवी के श्राप से जलमग्न हो गए थे राजा और रानी ?पढ़े insite story

महासमुंद-/ क्या श्रापित हो गया था गढफुलझर का महल क्या तालाब के अंदर सुरंग और गुप्त रास्ते , क्या कुलदेवी के श्राप से जलमग्न हो गए थे राजा और रानी ?पढ़े insite story

(महासमुंद बसना )से हेमन्त वैष्णव
hemant vaishnav 9131614309

छत्तीसगढ़ में राजा महाराजाओं का कई ऐसे इतिहास है जो गुमनानी में खो गया है जिन्हें जानना बहुत ही जरूरी है छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम गढफुलझर में वीरान और खंडहर का रूप ले चुका यह किला कहें या महल अपने आप मे बहुत सारे रहस्यों को लेकर आज ऐसी स्थिति में खड़ा हुआ है ।

गौड़ वंश के राजा अनंतसाय ने बनाया था गढफुलझर का अभेद किला जहां सस्त्र और तलवारों और तीर कमान से जनता की सुरक्षा का दायित्व

जानकारों और सोसल मीडिया में रिसर्च करने पर जानकारी मिला की
गढफुझर के जमीदार पटना राज्य के 18 गड़जाट में से एक थे जहां हैहयवंसी राज्यकाल से लेकर 18 पीढ़ियों तक गोंड़ राजाओं का शासन था , यहां के शाशक , चांदा , राज्यवंस के वंशज माने जाते है 1608 ई में इस गोंड़वंश के हरराजशाय ने यहां के शाशक को युद्ध मे हराकर अपना राज्य स्थापित किया । इस वंश के चतुर्थ राजा त्रिभुवन साय के समय इस वंश के कनिष्ठ साखाएँ सारँगढ़ रायगढ़ शक्ति और सुवरमार में स्थापित हुई ।
गडफुलझर में राजा अनंतसाय द्वारा 1808 ई . में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भव्य किला बनाया गया था जिसके खंडहर आज भी अपनी गौरव गाथा एवं पुरानी महता की कहानी सुनाती है पुराने किले के अवसेस आज भी विधमान है

गढफुलझर का अभेद महल और सुरक्षा के लिए अभेद किला का जो निर्माण कराया गया था गौड़ वंस के राजा अनंतसाय ने कराया था बुजुर्ग बताते है कि राजा अनंतसाय महापराक्रमी थे राजा अपने सैनिकों के साथ जनता के सुरक्षा के लिए यह अभेद किला का निर्माण कराया था जहां बाहरी आक्रमणकारियों से जनता और राजपरिवार को बचाया जा सके इसका सबूत आज भी गढ़फुलझर में मौजूद है जहां से किले के गुप्त स्थान के इस पार से सस्त्र चलाते थे और बाहर के आक्रमणकारियों को पता नही चलता था और बाहरी आक्रमणकारियों जब हमला किया जाता था उनके सस्त्र किले के दीवाल में ही लगते थे सैनिकों को नही ।

भंवरपुर गढ़फुलझर पिरदा सारँगढ़ के रानी सागर में सुरंग और गुप्त रास्ते की बाते बहुत ही प्रचलित है

कहा जाता है कि राजाओं ने अंग्रेजो से भी लड़ाई लड़ी थी गढफुलझर भंवरपुर और पिरदा के बुजुर्ग और स्थानीय ग्रामीण के जानकारों के अनुसार जहां आज रानी सागर तालाबो से जो सुरंग है वह गढ़फुलझर से भंवरपुर और पिरदा और सारँगढ़ तक सुरंग जाते थे और राजाओं के कुलदेवी के मंदिर से गुप्त रास्ते थे जिनका उपयोग राजा और उनके सैनिक करते थे वे गुप्त रास्ते समय के साथ बंद हो चुके है लेकिन कहा जाता है कि भंवरपुर और गढ़फुलझर के सरोवर में कुँवा था और उन्हीं कुंवे में से सुरंगे थे जिन्हें राजाओं और उनके सैनिकों द्वारा उपयोग में लाया जाता था बुजुर्गों द्वारा बताया जाता है कि सालों पहले गढ़फुलझर के रानी सागर में मछलियां पकड़ने तालाब में जाल फेका जाता और मछली पकड़ते थे तो उस समय भंवरपुर का तालाब का पानी गंदा हो जाया करता था चुकी सुरंगे गडफुलझर और भंवरपुर को जोड़ती थी ।

गौड़ वंस के अंतिम राजा थे भैना राजा जिन्होंने गढ़फुलझर के गढ़ को सम्हाला था

जानकारों के अनुसार गौड़ वंश के अंतिम राजा भैना था जिन्होने इस गढ किले और राजमहल को सम्हाल के रखा था बताया जाता है राजा भैना अपनी रानी पद्मावती से इतना प्यार करते थे कि रानी के लिए अलग से रानी महल और रानी सरोवर का निर्माण कराया था जहां रानी को ही स्नान के लिए था बाकी राजपरिवार के किसी अन्य सदस्यों को रानी सरोवर में नहाने का अनुमति नही था ।

प्राचीन इतिहास के अध्ययन से ज्ञात होता है कि राजे-रजवाड़ों एवं जमीदारियों में शक्ति की उपासना की

जाती थी और वर्तमान में भी की जाती है। शक्ति की उपासना से राजा शत्रुओं पर विजय के लिए शक्ति प्राप्त करता था। वह शक्ति को चराचर जगत में एक ही है पर वह भिन्न-भिन्न नामों से जानी जाती है।

ऐसी ही एक शक्ति की देवी हैं खम्भेश्वरी माता, जो छत्तीसगढ़ के भैना राजाओं की कुल देवी एवं सर्वजनों की आराध्य हैं। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना तहसील से पदमपुर रोड पर 10 कि मी की दूरी मे स्थित गढ़फ़ूलझर कौडिया-राज कहलाता है। जिसका विस्तार कोमाखान से सोनाखान तक रहा है।

किवदंती के अनुसार रात्रि मे गांव भ्रमण में देवी निकलती है तो शेर की पदचापों की आवाज आती थी ।

यहाँ भैना राजा का गढ़ वर्तमान मे खंडहर रुप मे विद्यमान है। यहां पर फ़ूलझर राज के भैना राजाओं की कुलदेवी खम्भेश्वरी पाटनेश्वरी और समलेश्वरी देवी की स्थापना गढ़ के अंदर एक विशालकाय इमली वृक्ष के नीचे है स्थापित है, जहाँ स्थानीय लोगों द्वरा मंदिर तैयार करवा दिया गया है।

जनश्रुति के अनुसार क्षेत्र के जनमानस खम्भेश्वरी देवी को अत्यंत शक्तिशाली देवी व महिमामयी देवी मानते है। देवी अपनी प्रजा की सुरक्षा के लिए रात्रि मे गांव मे भ्रमण करती है, जिससे उस राज्य का जनमानस सुरक्षित रहे और किसी विपदा का शिकार न हो। कहते हैं कि जब देवी निकलती है तो शेर की पदचापों की आवाज आती है।

 

भगवान नरसिंह नाथ जी हिरण्यकश्यप का वध करने के लिये खम्भे से प्रकट हुए तो उस खंभा स्वरूप गर्भ में धारण करने वाली देवी को खम्भेश्वरी माता के रूप मे देवी मानते आ रहे हैं।गर्भ या खंभा रुपी देवी रौद्र-रुप नरसिंह नाथ को भी अपने अंदर समाहित रखती है या धारण करती है।

जो देवी भगवान नरसिंह नाथ को खम्भे से जन्म देनी की शक्ति रखती है उसका निश्चय ही अति शक्तिशाली होना स्वभाविक है और खम्भेश्वरी देवी की स्थापना इसी कारण भैना राजाओं के द्वारा कुलदेवी के रूप में गढ़ की रक्षा हेतु गढ़ अर्थात राज्य की रक्षिका देवी के रूप में गढ़ के अंदर स्थापित की गई।

क्या कुलदेवी के श्राप के कारण जलमग्न हो गए राजा रानी क्या श्रापित हो गया महल ?

जानकारों का मानना है कि एक दिन राजा रानी स्नान कर रहे थे और कुलदेवी के प्रकोप के कारण जलमग्न हो गए राजपरिवार और उनके सैनिकों राजा रानी को ढूंढने का बहुत प्रयत्न किए लेकिन राजा और रानी को नही ढूंढ पाए कहा जाता है इसके बाद कुलदेवी का श्राप राजपरिवार और महल पर लग चुका था जिसके कारण राजपरिवार के सदस्य खत्म होने लगे राजपरिवार ने महल और परिवार को बचाने कई प्रकार के तांत्रिक यज्ञ और पूजा पाठ कराया गया लेकिन देवी का प्रकोप को शांत नही कर पाए आखिर में राजपरिवार ने बिलासपुर के मल्हार में जाकर बस गए ऐसे जानकारों का कहना जिसके बाद राजमहल और किला खंडहर में तब्दील होने लगा
लेकिन कुछ जानकारी अभी अधूरी है आखिर राजा और रानी से कुलदेवी क्यो अप्रसन्न हो गई थी और आखिर क्यों जलमग्न हो गई राजा रानी इन रहस्यमयी घटनाओं से पर्दा उठना बाकी है ।

किले के आस पास खजाने की तलाश में कई वर्षों तक भटकते थे लोग

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि महल के आस पास हंडा हडोला खजाना ढूंढने के लिए कई वर्षों से खजाने की तलाश में लोग भटक रहे है ग्रामीणों का कहना है कि खजाने की तलाश में बाहरी लोग आकर चोरी छिपे तकाश करते है मानना है कि यहां पूर्वजो का खजाना या गड़ा हुवा धन छुपा हुवा है लेकिन दैवीय शक्ति के कारण किसी को हासिल नही हो रहा है ।

उस समय आखिर बिना सीमेंट और छड़ के 2 मंजिला महल बना बनाया गया उस दौर में भी तकनीक कुछ कम नही था बताया जाता है कि चुना और गुड़ और अन्य सामग्रियों के मदद से यह भव्य महल बनाया गया था लगभग 1808 ई में निर्माण हुवा था जिसका अवसेस बिना देख रेख के आज भी खड़ा हुआ है

 

शासन द्वारा गढफुलझर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में लगा है साथ ही लगभग 2004 से कोलता समाज का कुलदेवी रामचंडी मंदिर के रूप में अब पूजा करने लगे है साथ ही साथ आस पास और भी अन्य समाजो भी सामुदायिक भवन और साहू समाज द्वारा कर्मा माता मंदिर का निर्माण की जानकारी मिला है।

 

नीलांचल सेवा समिति युवा खेल महोत्सव 2023 : शहीद भगत सिंह खेल मैदान में द्वितीय चरण के वालीबॉल एवं कबड्डी के दुसरे दिन का खेल हुआ सम्पन्न।

नीलांचल सेवा समिति युवा खेल महोत्सव 2023 :

शहीद भगत सिंह खेल मैदान में द्वितीय चरण के वालीबॉल एवं कबड्डी के दुसरे दिन का खेल हुआ सम्पन्न।

पिथौरा। नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में बसना विधानसभा स्तरीय युवा खेल महोत्सव का आयोजन 15 अप्रैल से 10 मई तक किया जा रहा है। जिसमें 07 मई रविवार से 10 मई बुधवार तक पिथौरा नगर स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान में रात्रिकालीन वालीबॉल व कबड्डी (पुरुष/ महिला) का आयोजन किया जा रहा है। पिछले शाम 08 मई को द्वितीय चरण के वालीबॉल एवं कबड्डी (महिला) के दुसरे दिन का खेल सम्पन्न हुआ। नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने वालीबॉल एवं कबड्डी (महिला) के लिए टॉस कराकर मैच का शुभारंभ किया तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं समस्त क्षेत्रवासियों को पिथौरा नगर स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान में युवा खेल महोत्सव के समापन व पुरुस्कार वितरण समारोह तथा अपने जन्मदिवस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आयोजित छत्तीसगढ़ लोक गायिका गरिमा दिवाकर व स्वर्णा दिवाकर की प्रस्तुति रात्रिकालीन रंगारंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किये।।

इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा पिथौरा मण्डल अध्यक्ष नरेश सिंघल, पूर्व मण्डी अध्यक्ष प्रेम शंकर पटेल, बजरंग अग्रवाल, नलिनी भोसले, अम्बिका प्रधान, नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, नर्मदा अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल, रेफरी बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश जयसवाल, क्षेत्र खेल एवं सांस्कृतिक विभाग ध्रुव मलिक, राष्ट्रीय एम्पायर हेमंत बारीक, एम्पायरगण, कमेन्ट्रेटर, नीलांचल सेवा समिति के सभी 18 सेक्टरों के, समस्त पदाधिकारीगण, खिलाड़ीगण सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी क्षेत्रवासी मौजूद रहें।