रायपुर : आरंग करमंदी से कागदेही के बीच में ऑटो चालक तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर मोटर साइकल को मारी ठोकर इलाज के दौरान हुई मृत्यु
थाना आरंग मे सउनि के अनुसार दिनांक 02.05.2024 को जरिए कंट्रोल रूम रायपुर के माध्यम से मर्ग होने की सूचना पर मर्ग पंचनामा हेतु थाना मौदहापारा रायपुर पहुचे कि सूचना पर हम0 आर0 1854 ब्यासनारायण धृतलहरे के थाना से रवाना होकर रायपुर पहुचकर थाना मौदहापारा रायपुर से बिना नंबरी मर्ग क्रमांक 0/270 / 2024 धारा 174 जाफौ कि डायरी प्राप्त कर घटना स्थल बीआर अम्बेडकर अस्पताल रायपुर पहुचकर मृतक वेदकुमार भारद्वाज पिता महासिंह उम्र 41 वर्ष साकिन कुटेला थाना आरंग जिला रायपुर के शव का मर्ग पंचनामा कार्यवाही किया।
मृतक के शव का पीएम कराया पीएम बाद शव सुपुर्दनामा में दिया मर्ग जांच पर कथन गायत्री भारद्वाज पति वेदकुमार भारद्वाज उम्र 35 वर्ष, वेदलाल भारद्वाज पिता महासिंग भारद्वाज उम्र 45 वर्ष, रोहित कोसले पिता रामकुमार कोसले उम्र 32 वर्ष, उदल सांगडे पिता सालिकराम उम्र 38 वर्ष का कथन लिया जांच पर दिनांक 01.05.2024 को मृतक वेदकुमार भारद्वाज अपने मोटर सायकल क्रमांक CG04 NS 4743 को चलाकर कुटेला से समोदा जा रहा था
रास्ते में आटो क्रमांक CG04KY 2557 का चालक तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर 10.00 बजे करीब करमंदी से कागदेही के बीच में ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया मृतक को चोट लगी ईलाज हेतु डा. अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में भर्ती किये दिनांक 02.05.2024 के 01.15 pm को मृत्यु हो गया । आटो क्रमांक CG04KY 2557 के चालक के विरूद्व धारा 304ए भादवि का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया जाता है ।
