सरायपाली/जन्मदिन पर बांटे किसानों को खेती के लिए 12 क्विंटल मुंगफली बीज
सरायपाली। देश हित मानव सेवा कल्याण के लिए इस वर्ष ग्राम चकरदा की हरिता पटेल अपने जन्मदिन पर एक अनूठी पहल की है। हरिता पटेल अन्नपूर्णा महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष एवं स्वाभीमान महिला कृषक उत्पादन कंपनी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के पद पर पदस्थ है। उन्होंने विगत दिनों अपने जन्मदिन पर एसी ही एक अनूठी पहल करते हुए ग्राम चकरदा और बानीगिरोला में 66 किसानों को निःशुल्क मूंगफली बीज का उपहार महिला नेतृत्व में ग्राम विकास की मिसाल दी। कुल 32 एकड़ कृषि भूमि में मूंगफली की खेती हेतु कुल 12 क्विंटल 16 किलोग्राम बीज वितरित किया गया।
केन्द्र सरकार की योजना नेशनल ऑईल सीड एण्ड इडिबल आईल स्कीम के सहयोग से हरिता पटेल ने अपने जन्मदिन पर इस योजना का लाभ ग्रामीणों को दिलाई। ग्राम चकरदा और बानीगिरोला में 16-16 एकड़ भूमि पर, प्रति एकड़ 38 किलोग्राम की दर से 12 क्विंटल 16 किग्रा बीज वितरण किया गया। ग्राम चकरदा में 26 किसान तथा बानीगिरोला में 40 किसाना उक्त योजना के तहत लाभ उठाए।
हरिता पटेल ने चर्चा में बताया कि उनके लिए कार्य करना ही सच्चा उत्सव है। यह पहल महिलाओं, ग्रामवासियों और कृषि क्षेत्र के लिए एक छोटा-सा समर्पण है। महिला नेतृत्व यदि संकल्प ले तो ग्राम विकास और कृषि उन्नति दोनों में नई दिशा दे सकता है। यह आयोजन केवल बीज वितरण नहीं, बल्कि सामुदायिक एकता, सेवा-भाव महिला नेतृत्व का प्रतीक है।
उक्त अवसर पर कृषि विभाग, हेमंत प्रधान, शिशुपाल एफपीओ, ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि नेपाल सिंह सिदार, श्रीमती गीता राजेन्द्र पटेल (उपसरपंच), गणेश पटेल (पंच), भुवनेश्वर दास (सरपंच प्रतिनिधि), रमेश दास और ग्राम पंचायत टीम, ग्रामीण किसान और स्वयंसेवी, अन्नपूर्णा महिला स्व सहायता समूह की सदस्य, कृषि सखी, सक्रिय महिलाएं और ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा।



