नवा रायपुर में बनेगी मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी, कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा फैसला खिलाड़ियों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण
रायपुर,
छत्तीसगढ़ के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी सौगात सामने आई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-3, ग्राम परसदा में 7.96 एकड़ भूमि क्रिकेट एकेडमी की स्थापना के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) को आबंटित करने का अहम निर्णय लिया गया।
राज्य सरकार ने यह फैसला राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा देने और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से लिया है। कैबिनेट ने सरकारी व्ययन नियमों को शिथिल करते हुए यह भूमि आबंटित करने की मंजूरी दी, जो आमतौर पर गैर-लाभकारी संस्थानों को सीधे नहीं दी जाती।

क्रिकेट के क्षेत्र में अपार संभावनाएं

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में क्रिकेट की प्रबल संभावनाएं हैं। प्रदेश के कई खिलाड़ी पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं, लेकिन उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिए अब तक कोई समर्पित एकेडमी नहीं थी। अब यह कमी पूरी होने जा रही है।
खिलाड़ियों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण
नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की मौजूदगी और अब प्रस्तावित क्रिकेट एकेडमी के निर्माण से खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। इससे राज्य को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलने की उम्मीद है।
युवाओं के लिए अवसरों के नए द्वार
राज्य सरकार के इस फैसले से प्रदेश के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अधिक अवसर प्राप्त होंगे और राज्य की खेल संस्कृति को मजबूती मिलेगी।