महासमुंद/ग्राम खट्टी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़, शासकीय संपत्ति को पहुंचाया नुकसान
महासमुंद / ग्राम खट्टी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे तीन व्यक्तियों द्वारा तोड़फोड़ करने की घटना सामने आई है। इस संबंध में संस्था प्रभारी श्री खेमू राम सोनकर द्वारा थाना महासमुंद में शिकायत दर्ज कराई गई है।
शिकायत के अनुसार, ग्राम खट्टी निवासी रामेश्वर पिता अमृत लाल निषाद, उमेश पिता कार्तिक राम यादव और गोलू पिता गणेश यादव अस्पताल पहुंचे और वहां मेन गेट एवं अस्पताल परिसर में लगे गमलों को नुकसान पहुँचाया। प्रत्यक्षदर्शी कर्मचारी दुलारी बाई यादव के अनुसार, उमेश यादव ने अस्पताल के दरवाजे के शीशे को हाथ से मारकर तोड़ दिया, जिससे अस्पताल की शासकीय संपत्ति को लगभग ₹15,000 का नुकसान हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही संस्था प्रभारी मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों के साथ ग्राम कोटवार को भी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना महासमुंद में धारा 3 लोक संपत्ति निवारण अधिनियम 1984, 324(3) एवं 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा विवेचना जारी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसी जनसेवा संस्था में हुई इस प्रकार की घटना से आमजन में रोष व्याप्त है। स्थानीय प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
