रायपुर, 2 अगस्त 2025 | अमर उजाला नेटवर्क
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले पांच दिनों तक राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। खासकर सरगुजा संभाग में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून द्रोणिका इस समय श्रीगंगानगर से लेकर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण 1.5 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है, जिससे प्रदेश में वर्षा की गतिविधि बढ़ने की आशंका है।
इन जिलों में यलो अलर्ट:
राज्य के जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, महासमुंद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, सरगुजा, सूरजपुर और कोरिया सहित 30 से अधिक जिले शामिल हैं।

राजधानी रायपुर में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर तक कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम 26°C के आस-पास रहने की संभावना जताई है।

पिछले 24 घंटे की स्थिति:
राज्य के लगभग सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। राजनांदगांव में दिन सबसे गर्म रहा, जबकि सरगुजा और बस्तर क्षेत्रों में ठंडक बनी रही।
प्रशासन की अपील:
प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और निचले इलाकों में जलभराव से सावधानी बरतने की अपील की है। किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे बारिश की स्थिति को देखते हुए कृषि कार्यों में सावधानी बरतें।