सरायपाली/ग्राम बैतारी बहु के साथ देवर और ससुर द्वारा मारपीट, गला दबाकर जान से मारने की धमकी रिपोर्ट दर्ज
सरायपाली। ग्राम बैतारी थाना सरायपाली में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार, 11 अगस्त 2025 को उसके देवर राकेश यादव ने उनके घर में लगे बिजली के वायर को काटकर अपने घर की बिजली से जोड़ दिया। आपत्ति जताने पर देवर राकेश यादव और ससुर सुरेश यादव ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्कों से मारपीट करते हुए उसका गला दबाया। किसी तरह उसने खुद को छुड़ाया।
मारपीट से महिला के सिर और गले में चोट आई है। पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पति और दादा-ससुर मुनु यादव को दी। पीड़िता का आरोप है कि अगले दिन 12 अगस्त की सुबह भी देवर और ससुर ने गाली-गलौज कर बंटवारे से निकालने की धमकी दी।
पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS और 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



