महासमुन्द : कांकेर का वीडियो महासमुंद का बताकर वायरल, इधर वन विभाग की टीम मामला दर्ज कर रही आरोपी की तलाश देखें वीडियो!
संवाददाता मोनेन्द्र कुमार व्यवहार की रिपोर्ट
भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाने वाला वीडियो वायरल, कांकेर का निकला मामला – महासमुंद वन विभाग ने दर्ज किया अपराध, आरोपी की तलाश जारी
महासमुंद, 14 सितम्बर 2025।
वन्य प्राणी भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को महासमुंद जिले के बागबहरा स्थित चंडी माता मंदिर का बताकर साझा किया गया, जिसके बाद वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वन अपराध क्रमांक 19929/20 दिनांक 12-09-2025 दर्ज कर लिया और आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी।
अनुविभागीय अधिकारी (वन) महासमुंद गोविंद सिंह ने बताया कि जांच में आरोपी युवक बिलासपुर जिले के तखतपुर निवासी के रूप में सामने आया है। उसकी तलाश के लिए बागबहरा वन परिक्षेत्र अधिकारी लोकनाथ ध्रुव व उनकी टीम सक्रिय हैं, वहीं बिलासपुर वनमंडल की तखतपुर टीम भी सहयोग कर रही है। आरोपी पकड़े जाने पर उसके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27(4) व 51 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
हालाँकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो वास्तव में कांकेर जिले का है। तो कई लोग कांकेर का वीडियो बता रहे है बावजूद इसके, विभाग ने महासमुंद में भी अपराध दर्ज किया है। दरअसल, बागबहरा क्षेत्र के चंडी माता समेत कई मंदिरों में अक्सर भालू दिखाई देते हैं और लोग उन्हें कोल्ड ड्रिंक पिलाकर वीडियो बना लेते हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो लगातार महासमुंद का बताकर वायरल किया जा रहा है, जिससे भ्रम की स्थिति बनी।
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन्य जीवों से छेड़छाड़ करना गंभीर अपराध है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी।