सरायपाली विधानसभा के विधायक प्रत्यासी के लिए एक बड़ा नाम और चेहरा साबित हो सकते है अमर नाग जानिए कहां है उनकी पकड़ और समर्थक और किनके दम पर जीत दिलाने का दावा कर रहे है अमर नाग
सरायपाली हेमन्त वैष्णव 9131614309
छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में विधायक बनने की चाह रखने वाले जनप्रतिनिधि और समाज सेवी और शासकीय कर्मचारी अपना अपना दाव लगा रहे है कई प्रत्यासी दिवालो में अपना नाम लिखवाना भी चालू कर दिए है दर्जनों प्रत्यासी है जनसम्पर्क कर रहे है ।
सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में भले ही दर्जनों लोग विधायक प्रत्यासी का दावा कर रहे है लेकिन एक ऐसा नाम भी सरायपाली विधानसभा के लिए सामने आ रहा है जिनका नाम है अमर नाग अभी वर्तमान में जिला डायरेक्टर वनोपज सहकारी यूनियन के पद पर लगातार 3 कार्यकालों से निर्वाचित है एवं लघुवनोपज संघ में जिला वनोपज यूनियन से लगातार 3 बार चुनाव जीत कर जिलाउपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित है और कार्य कर रहे है गाड़ा चौहान समाज जागृति संगठन फुलझर क्षेत्र के अध्यक्ष है और अमरनाग सत्र 2012 में जिला सदस्य सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति अनुसूचित जाति / जनजाति ( अत्याचार निवारण ) अधिनियम 1995 जिला महासमुन्द के सदस्य भी रह चुके है ।
इसके अलावा अमर नाग मध्यप्रदेश से विभाजन होकर जब नया राज्य छत्तीसगढ़ बने तब महासमुंद जिले के बनते ही काँग्रेस पार्टी के जिला युवा कांग्रेश संगठन मंत्री के पद भी दायित्व मिला था ।
बता दें की सरायपाली विधानसभा में लगभग 12 लघुवनोपज समिति है और इन समितियों में सैकड़ो गांव और गावो में तेंदू पत्ते तोड़ने वाले हजारो लाखों गरीब मजदूर जिनसे सीधा सम्पर्क अमरनाग पकड़ बनाये हुए है बता दे कि अमर नाग तेंदू पत्ता फड़ के माध्यम से शासन से जो जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों के मध्य बने रहते है और मजदूरों को बीमा लाभ और अन्य योजनाओं के अनुरूप जुड़ कर जमीनी स्तर पर अपना पकड़ बना चुके है और ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार जनसम्पर्क कर रहे है
अमर नाग जिला डायरेक्टर वनोपज सहकारी यूनियन जिला महासमुंद के पद पर भी लगातर 15 सालों से जिम्मेदारी सम्हाल रहे हैं अभी वर्तमान में लघुवनोपज संघ के जिला उपाध्यक्ष है एवं गाड़ा चौहान समाज जागृति संगठन फुलझर क्षेत्र के अध्यक्ष है समाज के साथ साथ अन्य समाज के हितों में कई काम कर रहे है
अमर नाग लघुवनोपज संघ के मजदूरों को लेकर राष्ट्रीय पार्टी से टिकट मिलने पर जीत दिलाने का दावा रखते है और समाज और स्थानीय कार्यकर्ताओ और उनके समर्थकों के साथ अमर नाग लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर रहे हैं