महासमुद बसना दुसरो के घरों का ट्यूबवेल चलने का करते है इंतजार तब मिलता है इन गांव वालों को पानी पेयलज के नाम पर लाखों खर्च पर पानी के लिए तरस रहे है ग्रामीण
mahasamund महासमुंद
बसना हेमन्त वैष्णव
Residents of Mahasamund wait for tube wells to run in other’s houses, then these villagers get water

14 वे 15 वे वित्त से ग्राम पंचायतों में पेयलज के नाम से लाखों लाखो खर्च किए गए कई गांव में यह रकम 4 से 5 लाख तक का है फिर भी गर्मी के दिन आते है लाखो खर्च करने के बाद भी ग्रामीणों को पानी का प्यास नही बुझता है चुकी लाखो खर्च के बावजूद भी कई जगह पानी के नही मिल रहा है ।

ताजा मामला बसना विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत कुदारीबहरा का है यह गांव बसना मुख्यालय से लगभग 25 से 30 किलोमीटर की दूरी पर है और यह गांव छत्तीसगढ़ और ओडिसा के बॉर्डर में है ग्रामीणों ने पानी के लिए जो तड़प रहे है वे ग्रामीण बताते है की वार्ड क्रमांक 6 में लगभग डेड माह हो गए बोर वेल को खराब हुए लेकिन पंचायत पदाधिकारीयो को जानकारी देने के बावजूद रिपेयरिंग नही कराया जा रहा है ग्रामीण बताते है पानी के लिए अन्य घरों में आश्रीत होना पड़ रहा है बताया जा रहा है की जब पानी की आवश्य्कता होती है सुबह शाम दूसरे के घरों में बोर चलने का इंतजार करते है तभी पानी मिल पाता है