इंडियन सतनामी समाज ऑर्गेनाइजेशन का बैठक सरसींवा में हुआ सम्पन्न
बसना – जिला स्तरीय बैठक इंडियन सतनामी समाज ऑर्गेनाइजेशन जिला सारंगढ़ बिलाईगड़ छत्तीसगढ़ का बैठक सरसींवा के सतनाम भवन में हुआ सम्पन्न।
जिसमे मुख्य रूप से डॉ गुरुनाथ जांगडे जी प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ isso, नरेन्द्र बोरे प्रदेश प्रवक्ता, डिग्रीलाल रात्रे प्रदेश उपाध्यक्ष, डिजेन्द्र कुर्रे जिला अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ, श्री दौलत प्रसाद रात्रे जी जिला अध्यक्ष महासमुंद, महिला प्रकोष्ठ से सविता सिन्हा सक्ति,एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
सर्व प्रथम बाबा गुरुघासीदास जी का आरती वंदना किया गया।उसके पश्चात सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।डिजेन्द्र कुर्रे ने सर्वप्रथम बताया कि समाज को संगठित रहने सभी को एक होकर रहने के आह्वान किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष डिग्रीलाल रात्रे जी ने समाज में ISSO के द्वारा अभी तक किए गए कार्यों को विस्तार से बताया गया ..
प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र बोरे ने समाज को परिभाषित करते हुए कहा कि प्रो.अरस्तू ने कहा था—“समाज ब्यक्तियों की समूह नही है वरन समूह में रहने वाले ब्यक्तियों के पारस्परिक सम्बन्धों के गठित रूप को समाज कहते हैं।” डॉ गुरुनाथ जांगडे जी बताया कि समाज मे स्वास्थ्य के लिए हॉस्पिटल,शिक्षा हेतु कोचिंग संस्थान, एवं सामाजिक भवन बनाने की आवश्यकता है जिसको हमारे संगठन के द्वारा धीरे धीरे कार्य चालू हो गया है।
जिला अध्यक्ष श्री दौलत प्रसाद रात्रे जी ने सामाजिक व संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक में प्रांतीय एंव जिला ब्लाक पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे

बैठक में मुख्य मुख्य रूप से
डॉ अनिल राज श्याम लाल भारद्वाज अधिवक्ता, सम्मेलाल रत्नाकर अधिवक्ता जय टंडन अधिवक्ता हंरवश महिलाने रेशमलाल अजय नवीन अजय हेमलता महिलाने संध्या रत्नाकर पिलाराम बंजारे ज्ञानेंद्र जाटवर पीतांबर चंद्रशेखर रत्नाकर अधिवक्ता जितेन्द्र निराला प्यारेलाल लहरे रोहित बघेल लक्ष्मी कांत रत्नाकर अनिता बंसत विकास जांगड़े वेंकटेश्वर मनहर दिनेश बघेल किशन मनहर टेशराम कोशले नरेंद्र महिलाने आकाश राकेश महिलाने राजू निराला बृज किशोर मनहर पुखराज खुट्कर आभार – हुलेश्वर कांत महिलाने अधिवक्ता जिला संरक्षक द्वारा किया गया।
समस्त जिला पदाधिकारीगण और बड़ी तादाद में समाज के लोग मौजूद थे।
साथ ही नए पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई।
नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दिया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला अध्यक्ष अधिवक्ता रामसाय बघेल जी के द्वारा किया गया।
