सीएम भूपेश बघेल कल महासमुंद बागबाहरा और उसके बाद सरायपाली दौरे पर रहेंगे जाने क्या है निर्धारित समय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 10 सितंबर को महासमुन्द बागबाहरा और सरायपाली के दौरे पर रहेंगे रहेंगे. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और
और कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में जीत का संकल्प दिलाएंगे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे महासमुंद बागबाहरा और उसके बाद सरायपाली में आयोजित संकल्प शिविर में होंगे शामिल मुख्यमंत्री के साथ जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी रहेंगे मौजूद प्रशासन तैयारी में जुटे है
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली हेमंत नंदनवार, नायब तहसीलदार सरायपाली एवं खाद्य निरीक्षक सरायपाली द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक CG-06 GJ 5271 के वाहन चालक भोजराज बारीक पिता विद्याधर बारीक निवासी तिहारीपाली द्वारा
10पैकेट( 5 क्विंटल) PDS चावल की अवैध खरीदी एवं परिवहन कर विजय राईस इन्डस्ट्रीज खम्हारपाली में विक्रय करते पाए जाने पर 05 क्विंटल चावल एवं पिकअप वाहन को जप्त कर कार्यवाही की गई|
महासमुन्द -/ तीसरे दिवस 09.09.2023 का मैच परिणाम
23वां राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता 07 से 10 सितम्बर 2023 तक आयोजित प्रतियोगिता में हैण्डबाल 14,19 वर्ष बालक/बालिका, कबड्डी 14 वर्ष बालक/बालिका, व्हालीबाल 14 वर्ष बालक/बालिका, खो-खो 14 वर्ष बालक/बालिका, बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा एवं मेजबान रायपुर इस प्रकार 05 जोन के कुल 680 खिलाड़ी एवं 100 कोच/मैनेजर प्रतियोगिता में शामिल है। खिलाड़ियो के खेल मैदान हेतु हैण्डबाल, कबड्डी, व्हालीबाल, एवं खो-खो का आयोजन मिनी स्टेडियम महासमुन्दं में किया गया है।
आज तीसरे दिवस खेले गये मैचो का परिणाम इस प्रकार है,
खो-खोः- आज का परिणाम 14 वर्ष बालक वर्ग में विजेता बस्तर जोन, उप विजेता दुर्ग जोन एवं तृतीय स्थान पर रायपुर जोन रहा। इसी प्रकार 14 वर्ष बालिका वर्ग में विजेता दुर्ग जोन, उपविजेता बस्तर जोन एवं तृतीय स्थान पर रायपुर जोन रहा।
व्हालीबालः- 14 वर्ष बालक वर्ग में विजेता बस्तर जोन, उपविजेता सरगुजा जोन एवं तृतीय स्थान पर बिलासपुर जोन रहा।
इसी प्रकार 14 वर्ष बालिका वर्ग में विजेता रायपुर जोन, उपविजेता सरगुजा जोन एवं तृतीय स्थान पर बिलासपुर जोन रहा।
कबड्डीः- 14 वर्ष बालक वर्ग में विजेता बिलासपुर जोन, उपविजेता रायपुर जोन एवं तृतीय स्थान पर बस्तर जोन रहा। इसी प्रकार 14 वर्ष बालिका वर्ग में विजेता बिलासपुर जोन, उपविजेता बस्तर जोन एवं तृतीय स्थान पर रायपुर जोन रहा।