सरायपाली में लगातार एक के बाद एक निजी अस्पताल खुलते जा रहा है लेकिन 100 बिस्तर का अस्पताल 50 और इसके बाद 30 बिस्तरों में सिमट गया विधायक ने आज एक्सरे मशीन का सौगात देते हुए क्या कहा ।
सरायपाली हेमन्त वैष्णव
सरायपाली बसना स्वास्थ्य क्षेत्र में किस तरह से जूझ रहा है यह बात तो सबको मालूम ही है लेकिन राज्य के अंतिम छोर पर बसे सरायपाली को कांग्रेस के कार्यकाल से 100 बिस्तर वाला अस्पताल का सौगात तो मिला लेकिन आज सुविधाओं के नाम पर कई मसीनो का अभाव है जब यह 100 बिस्तर अस्पताल का उद्घटान हुवा तब लगा था की अब राजधानी जैसे निःशुक्ल इलाज का सुविधाएं मिलेंगी लोगो को निजी और रायपुर बरगढ़ जैसे सहरो की और जाना नही पड़ेगा लेकिन ऐसा नही हुवा भाजपा के कार्यकाल में 50 बेड से सुरु हुवा अस्पताल बढ़ने के बजाय 30 बिस्तर में तब्दील हो चुका है ।
वही सरायपाली में निजी अस्पतालों और क्लीनक की संख्या लगातार बढ़ रही है आपको तो पता ही होगा कुछ दिनों पहले सरायपाली कुमकुम हॉस्पिटल को सील कर दिया गया इस अस्पताल पर बिना पंजीयन और फर्जी डिग्रीधारी सहित कई आरोप लगे थे किस तरह लोगो
को इलाज के नाम पर ठगा गया और क्या कार्यवाही हुवा लोग जानना चाहते है बता दें कि सरायपाली बसना के जनसंख्या के हिसाब से एक बड़ी अस्पताल की जरूरत तो है लेकिन ये जरूरतें अब निजी अस्पताल पूरे कर रहे है बसना सरायपाली क्षेत्र में झोला छाप डॉक्टरों की संख्या भी लगातार बढ़ रहा है ।
आज मोहनलाल चौधरी शासकीय अस्पताल सरायपाली विधायक किस्मतलाल नंद उपाध्यक्ष अनुसूचित विकास प्राधिकरण द्वारा डिजिटल एक्सरे मशीन का पूजा अर्चना कर फीता काट कर क्षेत्र के लोगो को बड़ी सौगात दी विधायक जी ने अपने उद्बोधन में कहा की आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक्सरे की मशीन लग जाने से क्षेत्र के लोगों का इसका सीधा लाभ मिलेगा चिकित्सा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। आने वाले 6 माह के भीतर हमर लैब, ब्लड बैंक की भी शुरवात होनी है और कई सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस अवसर पर सरायपाली खंड चिकित्सा अधिकारी डा हीरालाल जांगडे ,
विवेक अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग, रामनारायण आदित्य जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरायपाली शहर, श्री पुष्पेंद्र पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरायपाली ग्रामीण, विद्या सतपति जी, वाहिद नियरिया जी सहादत हुसैन जी, शुरू पाणिग्रही जी, फिरोज खान , सौरभ सतपति जी, डॉ कुणाल नायक शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ रमेश साहू पैथोलांजिस्ट, bpm श्रीमती शीतल सिंग, beto पी आरघीतलहरे,अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए