सरायपाली : शर्प दंश , सड़क दुर्घटना , पानी मे डूबकर मृत्यु जैसे प्रकरणों में पहले तत्काल सहायता राशि प्रदान किया जाता था लेकिन अब 2 साल लग रहे है ।
महासमुन्द
शर्प दंश , सड़क दुर्घटना , पानी मे डूबकर मृत्यु जैसे प्रकरणों में पहले तत्काल सहायता राशि प्रदान किया जाता था लेकिन ऐसे मामलों में सालों गुजर जा रहे है शासन का मंशा तो कुछ और ही कहती है और धरातल पर कुछ और ही काम होता है सरायपाली नेता प्रतिपक्ष पार्षद नगर पालिका सरायपाली स्वर्ण सिंह सलूजा ने
ऐसे परिवारों के लिए जल्द से जल्द सहायता राशि प्रदान करने की मांग लगभग साल भर पहले की है उनका कहना है सूची में लगभग 2 लोगों को ही साहायता राशि मिला है बाकी लोग भटक रहे है ।
महाजनपद न्यूज से बात चीत करते हुए स्वर्ण सिंह सलूजा ने कहा कि आज से 20 से 25 साल पहले ऐसे मामलों में परिवार को तत्काल सहायता राशि दीया जाता था ताकी पीड़ित परिवार को सहायता मिल सके लेकिन अब ऐसा नही होता है ऐसे मामलों में अब परिवार को सहायता राशि मिलने सालों लग जा रहे है ।
इसका कारण पूछने पर दस्तावेज के नाम पर सम्बंधित अधिकारीयो को पीड़ित घुमाने की बात किए और इस तरह कई मामलों में 2 साल गुजर जाने के बाद भी अभी तक सहायता राशि नही मिल पाया है
जल्द से जल्द सहायता राशि दिलाने में कौन जिम्मेदार है
इस सवाल पर स्वर्ण सिंह सलूजा ने कहा कि एसडीएम तहसीलदार चाहे तो पीड़ित परिवारो को जल्द सहायता राशि दिला सकते है स्वर्ण सिंह सलूजा ने बताया कि घाट कछार में जब आकाशिय बिजली की चपेट में आकर 4 लोगों की मृत्यु हुई थी उसमें
एसडीएम ने सिर्फ 15 दिनों में सहायता राशि प्रदान करवा दिए थे लेकिन बहुत ही कम ऐसा मामला देखने को मिल रहा है जिस पर तत्काल सहायता राशि प्रदान किया जा रहा हो ।
बता दें कि बहुत सारे लोग अब भी जागरूकता के कमी के कारणों से सहायता राशि का लाभ नही ले पाते है ।