सरायपाली : जनता ने कांग्रेस और भाजपा को बारी बारी मौका दिया लेकिन इस बार क्या होगा बीजेपी या कांग्रेस या बदलेगा 2003 से चला आ रहा जनता का मूड ।
महासमुन्द हेमन्त वैष्णव 9131614309
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अपने एक भी प्रत्याशीयो का नाम घोषित नही कर पाया है अभी तक प्रत्याशियों के नामों पर मंथन जारी है लेकिन छत्तीसगढ़ में कई विधान सभाओं में सिंगल नाम गया है इसलिए उनका नाम फायनल माना जा रहा है ।
अब बात करते है महासमुन्द जिले के सरायपाली विधानसभा सीट की यहाँ की विधानसभा सीट के मतदाताओं का मूड जानना बहुत ही मुश्किल है चुकी छत्तीसगढ़ में सरकार किसी का भी रहा हो 2003 के बाद 4 विधानसभा चुनाव में बारी बारी भाजपा और कांग्रेस के विधायक बनाते आ रहे इसलिए कहते है कि सरायपाली विधानसभा के जनताओं का मूड जानना बहुत ही मुश्किल होगा
ऐसा हम क्यो कह रहे है ये जानने के पहले देखना होगा 2003 से 2018 तक के विधानसभा चुनाव के नतीजे
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की सरायपाली विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. राज्य के गठन के बाद चार बार हुए विधानसभा चुनाव में दो बार बीजेपी और 2 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है. मौजूदा समय में यहां से कांग्रेस के किस्मत लाल नंद विधायक हैं, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी वापसी के लिए हरसंभव कोशिश में जुटी है
सबसे पहले 2003 के विधानसभा चुनाव की बात करते है तो इसमें
बीजेपी के त्रिलोचन पटेल को 48234 वोट मिले थे और भाजपा से विधायक चुने गए थे वही कांग्रेस के देवेंद्र बहादुर सिंह 40942 वोट मिले थे जो अभी वर्तमान में बसना विधायक है फिलहाल देवेंद्र बहादुर सिंह को किसी परिचय का मोहताज नही है
2008 के विधानसभा चुनाव परिणाम इसमें कांग्रेस के डॉ. हरि दास भारद्वाज को 64456 वोट मिले थे और वे विधायक चुने गए
वही बीजेपी के नीरा चौहान को 48234 वोट मिले थे ।
2013 के विधानसभा चुनाव नतीजे में
बीजेपी के रामलाल चौहान को 82064 वोट मिले थे और वे विधायक चुने गए वही कांग्रेस के डॉ. हरि दास भारद्वाज 53232 वोट मिले थे
2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम
कांग्रेस से किस्मत लाल नंद को 100302 1 लाख से भी ऊपर मत मीले थे
वही भाजपा से श्याम तांडी को 48014 मिले जबकि छग में 2018 के विधानसभा में कांग्रेस का लहर चल रहा था ।
इसलिए हम कह रहे है जनता का मूड जानना बहुत ही मुश्किल है एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस को जिताने वाली सीट अब किसको मौका देगी अभी वर्तमान में लगभग माह भर पूरे होने जा रहा है छत्तीसगढ़ में बीजेपी का सूची जारी किए जिसमे सरायपाली से सरला कोसरिया का नाम शामिल है
मिस्ड कॉल नम्बर जारी कर सरला कोसरिया ने मांगा समर्थन बढ़ रहा है लगातार जनसमर्थ ,वही कांग्रेस से कई दिग्गज आजमा रहे किस्मत कब होगी टिकट का वितरण ।
सरायपाली से भाजपा प्रत्यासी सरला कोसरिया का जनसम्पर्क लगातार बढ़ रहा है गांव गांव में श्रीमती कोसरिया को भारी जनसमर्थ मिल रहा है पहले सूची में नाम होने के कारण पूरा फायदा उठाते हुए दिन रात एक कर जनसम्पर्क में लगी हुई है उनके जनसम्पर्क में भारी भीड़ देखने को मिल रहा है ।
अब बात करते है सरायपाली टिकट पाने वाले नेताओ और नेत्रियों की सबसे पहले है वर्तमान विधायक किस्मत लाल नंद जो अभी जनसम्पर्क में टॉप में चल रहे हलाकि पार्टी में कुछ कार्यकर्ता नाराज है लेकिन सरायपाली के बड़े नेताजी लोगों की माने तो किस्मत को टिकट एक बार दे देना चाहिए किस्मत लाल नंद जी जीत दिला सकते है ।
अब दूसरा नाम रतन बंजारे इनका भी काफी जनसमर्थ है दोनों पती पत्नी के कांग्रेस समर्थक है इनकी पत्नी गीता बंजारे जिला सदस्य है ।
अब तीसरा नाम है दुकली बाई तांडी का इनका नाम भी लोगो मे काफी प्रचलित है वे पूर्व में जिला सदस्य भी रह चुके है हाल ही के दिनों मंत्रियों से भेंट मुलाकात कर सरायपाली विधानसभा के लिए टिंकत मांग रहे है इसके अलावा कांग्रेस से कामपाल नंद और भाजपा से बागी नेता श्याम तांडी और मिली जानकारी के अनुसार एक शिक्षिका है जिनका नाम चातुरी नंद है ये बसना ब्लॉक के किसी स्कूल में शिक्षिका है ये चौहान सेना की प्रदेश अध्यक्ष है लागातर जनसम्पर्क कर रहे है और लागातर कार्यक्रम में भाग ले रहे चौंहान समाज के नेतृत्व में
कांग्रेस से टिकट भी मांग रहे है इनके अलावा कगभग 50 लोगों ने सरायपाली के लिए कांग्रेस से टिकट मांगा है । क्या 2003 से जनता का चला आ रहा मुड़ क्या बदलेगी या इस बार फिर सरायपाली में बारी बारी के अनुसार भाजपा का प्रत्यासी जीतेगा ।