किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण एवं कृषि आदान जैसे- बीज,उर्वरक, वर्मी कम्पोस्ट का वितरण आरंभ हो चुका है

किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण एवं कृषि आदान जैसे- बीज,उर्वरक, वर्मी कम्पोस्ट का वितरण आरंभ हो चुका है

सहकारी समितियों से उर्वरक,बीज व वर्मी कम्पोस्ट का अग्रिम उठाव करने किसान भाइयों से अपील

महासमुन्द 26 अप्रैल 2023/ जिले के सहकारी समितियों में 1 अप्रैल से किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण एवं कृषि आदान जैसे- बीज,उर्वरक, वर्मी कम्पोस्ट का वितरण आरंभ हो चुका है। उप संचालक कृषि श्री एफ.आर.कश्यप ने बताया कि जिले के सहकारी समितियों में यूरिया 6580 टन, एस.एस.पी. 2875 टन, डी.ए.पी. 6713 टन, पोटाश 829 टन, एन.पी.के. 71 टन तथा पर्याप्त मात्रा में वर्मी कम्पोस्ट का भंडारण किया गया है। सहकारी समितियों में किसानों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित कीमत पर अनाज/दलहन/तिलहन के आधार एवं प्रमाणित बीजों का विक्रय दर का निर्धारण किया गया है।खरीफ 2023 अंतर्गत कृषकों हेतु बीज का निर्धारित विक्रय दर (प्रति क्विंटल) रुपए है-
धान (मोटा)2800/,धान (पतला)3000/,धान (सुंगधित)3400/,-कोदो6000/,-रागी4600/,अरहर8400/-,उड़द10250/-,मूंग10100/-,
सोयाबीन8100/-,मूंगफली9500/-तिल14700/-, रामतिल11050/-,ढेंचा8350/-तथा सनई7800/-रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है।।

उन्होंने बताया कि जिले के सहकारी समितियों में 12824 क्विंटल धान बीज का भंडारण किया जा चुका है। कृषि उपसंचालक श्री कश्यप ने जिले के समस्त किसान बंधुओं से खाद एवं बीज का अग्रिम उठाव करने अपील किया है।

विभिन्न व्याधियों से पीड़ित लगभग डेढ़ सौ ज्यादा लोगों का किया गया उपचार आयुर्वेदिक चिकित्सा के प्रति लोगों में और ज्यादा जागरूकता बढ़ रही : डॉ. पल्लवी

विभिन्न व्याधियों से पीड़ित लगभग डेढ़ सौ ज्यादा लोगों का किया गया उपचार आयुर्वेदिक चिकित्सा के प्रति लोगों में और ज्यादा जागरूकता बढ़ रही : डॉ. पल्लवी

निःशुल्क औषधि वितरित

महासमुंद 27 अप्रैल 2023/ श्री श्रेयन आयुर्वेद व पंचकर्म चिकित्सालय रायपुर के तत्वाधान में आज निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 150 से ज्यादा विभिन्न व्याधियों का उपचार एवं चिकित्कीय परामर्श व निःशुल्क औषधियां देकर लाभान्वित किया गया। शिविर महासमुंद शहर के स्वाध्याय भवन में आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरी के पूजन के साथ सुबह 9ः00 बजे से आरम्भ हुआ। रजिस्ट्रेशन के लिए सुबह से ही लाइन लगना शुरू हो गई थी।

संस्था की संचालक डॉ. पल्लवी क्षीरसागर ने बताया कि शिविर में वात रोग, चर्म रोग, स्त्री रोग के अलावा पेट जोड़ों में दर्द आदि अन्य जटिल रोगों का परीक्षण एवं उसका उपचार अनुभवी चिकित्सकों डॉ. यशवंत चंद्राकर, डॉ. अंकुर कदम और डॉ. शीतल कदम द्वारा किया गया। विभिन्न रोगों से पीड़ित लोगों को स्वस्थ जीवन शैली, आयुर्वेदिक औषधि चिकित्सा एवं घरेलू उपचार के बारे में जानकारी देते हुए औषधीय पौधों के बारे में भी अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे लोगों में आयुर्वेद चिकित्सा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। लोग आयुर्वेदिक औषधियों लेना पसंद कर रहें हैं। कोरोना काल के बाद इसमें और ज्यादा इजाफा हुआ है और लोगों को काफी फायदा हुआ है।

डॉ. पल्लवी ने बताया कि शिविर में महासमुंद में बच्चों को स्वर्णप्राशन का लाभ देने यह पहला शिविर है। बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए स्वर्णप्राशन को महत्वपूर्ण माना जाता है। इससे बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास को भी बढ़ावा मिलता है। शिविर में लगभग 60 बच्चों को पहली खुराक दी गई। यह खुराक पुष्य नक्षत्र में दिया जाता है। जो महीने में एक बार आता है। शिविर में 10 वर्ष के लक्ष्य, 12 साल के अभिनीति साहू और राघव ने स्वर्णप्राशन का पहला खुराक लिया। वहीं क्लब पारा निवासी श्रीमती कुंती देवांगन अपने दो नातियों के साथ शिविर में पहुंची उन्होंने भी बच्चों को स्वर्णप्राशन करवाया। श्रीमती देवांगन ने बताया कि यह शिविर यहां पहली बार लगा है। डॉक्टरों ने अच्छी सलाह दी और दवाइयां भी फ्री में दी गई। संजीव कुमार साहू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोरोना के चलते आयुर्वेदिक दवाईयों की मांग बढ़ी है और लोग घरेलू उपचार भी करने लगे है। इससे उन्हें में भी स्वयं फायदा हुआ है। इस कारण शिविर की जानकारी मिलते ही वह अपने परिवार के साथ शिविर में आए हैं। शिविर में बच्चे, बूढ़े और महिलाओं ने बढ़ी संख्या में भाग लिया।

मध्यभारत के विशाल अनुभवी, 40000 से अधिक सर्जरी कर चुके छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक एवं रोबोटिक सर्जन की टीम अब अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 27 मई को ………

मध्यभारत के विशाल अनुभवी, 40000 से अधिक सर्जरी कर चुके छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक एवं रोबोटिक सर्जन की टीम डॉ. सदीप दवे मैनेजिंग एवं मेडिकल डायरेक्टर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल डॉ. सिद्धार्थ तामस्कर एमएस (लैप्रो.सर्जन) 27 मई 2023 को बसना में ओपीडी व सर्जरी के लिए उपलब्ध रहेंगे ।

समय: सुबह 10 बजे से 4 बजे तक

बच्चेदानी, गॉल ब्लैडर, हर्निया, लिवर एवं पेट के सभी तरह के ऑपरेशन

शहरों की तुलना में न्यूनतम दरों में ऑपरेशन की सुविधा

पहले पंजीयन करवाये केवल 7 मरीजों को प्राथमिकता

नोट : अग्रिम पंजीयन अनिवार्य 20 मई 2023 को ऑपरेशन के इच्छुक मरीज अपनी पुरानी रिपोर्ट के साथ डॉक्टर से परामर्श लें

रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क 84618-11000| 77708-68473 | 77730-86100

 

महासमुंद -/ पिता बना हत्यारा ढ़ाई माह के अबोध बच्चे को माँ के सामने नाराज होकर गुस्सा में पटक कर मार दिया

महासमुंद -/ पिता बना हत्यारा ढ़ाई माह के अबोध बच्चे को नाराज होकर गुस्सा में पटक कर मार दिया

हैवान पिता ने ढ़ाई माह के एक मासूम बच्चे को उसके मॉ के सामने ही पटककर मार डाला। प्रार्थी सेवती बाई ग्राम खुसरूपाली थाना तेन्दुककोना हाल पता पंडरीपानी चौकी टुहलू के रिपोर्ट पर कोमाखान पुलिस को बताया कि 23 अप्रैल को 10 बजे प्रार्थी की पति तोषण दीवान ढ़ाई माह के अबोध बच्चे को नाराज होकर हैवान पिता ने गुस्सा में पटक कर मार दिया है।

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि मेरी शादी 2022 में खुसरूपाली के तोषण दीवान के साथ हुई है। जिसके तरफ से ढ़ाई माह का एक बच्चा लड़का डिगेन्द्र हुआ था कि मेरी तबियत खराब होने से अपने बच्चे को लेकर 10-12 दिन पहले अपने मायके पंडरीपानी आई थी जहां दिनांक 23/4/2023 दिन रविवार को पति तोषण दीवान दिन के करीबन 10 बजे घर पंडरीपानी आकर चलो घर चलो ले जाने के लिये आया हूं।

तब मैं मेरी तबियत ठीक नही है नही जाउंगी बोली इतने में पति कैसे नही जायेगी कहते हुये नाराज होकर गुस्सा में गोद में रखे छोटे बच्चे डिगेन्द्र को मार डालने के नियत से गोदी से नीचे जमीन में जोर से पटक दिया, जिसको तुरंत उठाकर इलाज कराने ओडिशा नुआपाड़ा अस्पताल ले गये जहां मेरा लड़का डिगेन्द्र मर चुका था। जिसका पंचनामा नुआपाड़ा थाना में हुआ और सरकारी अस्पताल में पोस्ट मार्डम हुई है। इसके बाद अपने लड़के डिगेन्द्र के शव को लेकर मैं पंडरीपानी लाकर कफन दफन करवाई हूं।

बसना – अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में अप्रैल माह व प्रतिदिन उपलब्ध चिकित्सक की देखें जानकारी …..

अंचल का एकमात्र 100 बिस्तर अस्पताल अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बसना

अप्रैल माह में उपलब्ध चिकित्सकों की सूचि –

मनोरोग एवं यौन रोग विशेषज्ञ

डॉ. बी. त्रिवेदी 27-04-2023 शाम 6 से

किडनी एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि धर

28-04-2023 सु. 10 से

पेट एवं गैस्ट्रो लेप्रोस्कोपिक सर्जन यूरोसर्जन

डॉ. पुष्पेंद्र

29-04-2023 दोप 3 बजे से

शिशु पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. रिमझिम श्रीवास्तव

29-04-2023 सु. 10 से

डॉ. योगेश बारापात्रे

29-04-2023 शाम 05 से

नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश राठी

30-04-2023 सु. 10 से

जटिल से जटिल इलाज एवं ऑपरेशन सस्ती दरों में उपलब्ध

डायलिसिस उपलब्ध ICU बैकअप के साथ

कुल्हा एवं घुटना प्रत्यारोपण, | रीढ़ की हड्डी संबंधित परेशानी, हड्डी रोग का इलाज प्रतिदिन उपलब्ध

इमरजेंसी, ट्रॉमा, एक्सीडेंट, बर्न के लिए 24 घंटे तैयार

24X7 उपलब्ध चिकित्सक

डॉ. एन. के. अग्रवाल वरिष्ठ सर्जन

डॉ. रीता अग्रवाल वरिष्ठ निश्चेतना विशेषज्ञ

डॉ. अभिषेक अग्रवाल रूट केनाल एवं इंप्लांट विशेषज्ञ

डॉ. खुशबू अग्रवाल डेंटल एवं कॉस्मेटिक सर्जन

डॉ. जे. पी. बर्मन जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन

राशन कार्ड/आयुष्मान कार्ड द्वारा इलाज की सुविधा

डॉ. संदीप सराफ अग्रवाल फ्रैक्चर, हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ

डॉ. अमित अग्रवाल शिशु रोग विशेषज्ञ

डॉ. भारती अग्रवाल स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ

डॉ. विलास नलावडे निश्चेतना, दर्द निवारण और क्रिटिकल केयर

डॉ. अजय पटेल मेडिसिन एवं इंटेसिविस्ट

नवजात शिशु, बच्चे, वयस्क, महिलाएं, पुरुष एवं बुजुर्गों के सभी इलाज एवं ऑपरेशन एक ही छत के नीचे उपलब्ध

अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऑपरेशन थिएटर, ICU उपलब्ध

96 स्लाइस सी. टी. स्कैन मशीन उपलब्ध

परामर्श हेतु सम्पर्क : 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100

बसना – अग्रवाल नर्सिंग होम बसना का अत्याधुनिक शल्य क्रिया (Surgery) विभाग जहाँ सभी प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध देखें जानकारी …

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना

अंचल का एकमात्र अत्याधुनिक शल्य क्रिया (Surgery) विभाग जहाँ सभी प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध

100% सफल ऑपरेशन हेतु आवश्यक बातें:

ऑपरेशन पूर्व मरीज की संपूर्ण जांच

अनुभवी एवं दक्ष शल्य चिकित्सक एवं निश्चेतना विशेषज्ञों की टीम

संपूर्ण सुरक्षित संक्रमण रहित शल्य चिकित्सा कक्ष (Modular O.T.) HEPA Filter के साथ

अत्याधुनिक आटोक्लेव (CSSD) जिसमे ऑपरेशन के सारे औज़ार संक्रमण रहित किये जाते हैं।

शल्य क्रिया गहन चिकित्सा विभाग जीवन रक्षक उपकरण के साथ (Surgical ICU Life support system)

दक्ष एवं अनुभवी नर्सिंग स्टाफ मरीज एवं परिजन हेतु संपूर्ण सुरक्षित अस्पताल भवन

न्यूनतम दरों एवं शासन की योजनाओं द्वारा निःशुल्क ईलाज

एडवांस्ड 3D लैप्रोस्कोपिक सिस्टम

ऑपरेशन से पहले रहें सतर्क, उपरोक्त उपलब्धता निश्चित करें।

प्रतिदिन उपलब्ध

डॉ. जे.पी बर्मन MBBS,MS,FMAS जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन

डॉ. संदीप सर्राफ MS (Ortho), FIJR हड्डी रोग विशेषज्ञ

डॉ. भारती अग्रवाल MBBS,DGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ

रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क :

84618-11000

77708-68473 

77730-86100

दुरुगपाली बंशीधर साव के बेटे खोवेश साव के विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल …

दुरुगपाली बंशीधर साव के बेटे खोवेश साव के विवाह कार्यक्रम में डॉक्टर एन के अग्रवाल शामिल होकर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनकी लम्बी उम्र की कामना की इस अवसर पर सुरेश प्रधान,मुरली साव कौशिक साव,महेंद्र साव,नंदकुमार,कमलेश,वर वधु सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे |

बसना – त्रिदिवसीय अखंड रामायण कार्यक्रम में शामिल हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल …

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल ने ग्रामबिछिया (टांडा) में आयोजित त्रिदिवसीय अखंड रामायण कार्यक्रम में शामिल हुए| ग्राम वासियों ने डॉक्टर एनके अग्रवाल का हर्ष उल्लास के साथ तिलक लगाकर व फुल माला पहनाकर स्वागत किया, डॉक्टर एन के अग्रवाल ने श्री राम जी की पूजा अर्चना किये,इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन. के. अग्रवाल ने रामचरित्र मानस की महिमा बताते हुए भगवान राम जी से क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि व अच्छे स्वास्थ्य कामना की| इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे |

 

सरायपाली -/ कांटे की तार में चिपक कर एक व्यक्ति और 3 बकरों की मौत विधुत विभाग को जंगली जानवरों से फसलों को बचाने करंट सप्लाई की आसंका

सरायपाली -/ कांटे की तार में चिपक कर एक व्यक्ति और 3 बकरों की मौत विधुत विभाग को जंगली जानवरों से फसलों को बचाने करंट सप्लाई की आसंका

सरायपाली

सरायपाली थाना और सगरपाली सब स्टेसन अंतर्गत ग्राम लंबर में खेत के फलल को बचाने को लेकर घेरे गए कांटा के तार में चिपकर एक व्यक्ति और 3 बकरों की मौत हो गई घटना कल 24 अप्रैल की है सरायपाली टीआई आसीस वासनिक ने बताया कि बकरी चराने गए और अपने ही खेत मे धान को फसल को बचाने के लिए जो कांटा तार से घेरा बंदी किया गया था उसमें विधुत प्रवाह हो रहा था कांटा तार के सम्पर्क में आकर एक व्यक्ति और 3 बकरे की मौत हुई है मर्म कायम कर जांच किया जा रहा है विधुत विभाग से भी जानकारी लिया जाएगा ।

जानकारी के अनुसार लम्बर के परसराम पटेल और 3 बकरे फसल बचाने लगाए गए कांटा तार के चपेट में आ गए बताया जा रहा है कि कांटा तार में विधुत प्रवाह हो रहा था ।

विधुत विभाग सागरपाली के जेई मनोज नागेसिया से जानकारी लेने पर बताया कि घटना मिलते ही जांच किया गया वहां बोर कनेक्सन पर कही पर भी जला या छिला नही पाया गया है मृतक के बेटे और पार्टनसशिप में फसल लगाया गया था जेई ने कहा कि हमे आसंका है कि फसल को जंगली और पालतू मवेशियों से बचाने के लिए कांटा तार में करेंट प्रवाह किया गया होगा जांच में सभी बातें सामने आएगी कैसे कांटा तार में विधुत प्रवाह हो रहा था सभी बिंदुओं में जांच की जा रही है ।

बसना – निःशुल्क नाक,कान,गला का ऑपरेशन शिविर 11 जुन 2023 को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में,बसना में रखा गया है आप परामर्श के लिए सम्पर्क कर सकते है …..

बेटी बचाव बेटी पढ़ाव के प्रदेश सदस्य व अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल के मार्गदर्शन में 11 जुन 2023 को निःशुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन रखा गया है जिसमे नाक,कान,गला, का निःशुल्क ऑपरेशन  वरिष्ठ ENT सर्जन डॉक्टर सतीश राठी आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड द्वारा निःशुल्क करेंगे |

नाक,कान,गला,रोग संबंधित लक्षण  – नाक की तिरछी हड्डी,साइनस,बार – बार टांसिल का बढ़ना,थायराइड,(घेंघा),कान से मवाद आवाज में परिवर्तन कान के परदे का छेद,निगलने गटकने में परेशानी इत्यादि बिमारियों का आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड से निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। साथ ही रहने, खाने एवं  की सुविधा निःशुल्क रहेगी |
ऑपरेशन के इच्छुक मरीज एक दिन पहले 10 जुन को भर्ती होने पर जांच,परामर्श,ऑपरेशन,दवाइयां,रहना,खाना,पुर्णतः निःशुल्क रहेगा

ऑपरेशन के इच्छुक मरीज 10 जुन को अस्पताल में भर्ती हो जाएँ |
नोट – अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है |
यह सुविधा केवल आपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों के लिए रहेगा

संपर्क –

7773086100

8461811000