बसना/अवैध शराब जब्त आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कार्यवाही। थाना बसना में सउनि के पद पर पदस्थ हूं आज दिनांक 20/06/2025 को हमराह स्टाफ के साथ जुर्म जरायम पतासाजी एवं पेट्रोलिंग पर टाऊन/देहात रवाना हुआ था कि मुखबीर से सूचना मिलने पर घटना स्थल गढफुलझर रोड छोटेडाभा के पास आरोपी चंदन सिंह ठाकुर ऊर्फ दारा पिता अर्जुन सिंह ठाकुर उम्र 42 साल साकिन लमकसा, थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टीक थैला अंदर रखे 30 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180, 180 एमएल शराब भरी हुई कुल 5400 एमएल कीमती 2400 रूपये एवं वाहन हीरो एचएफ डीलक्स मो0सा क्रमांक CG06 GW 9885 कीमती 50,000 रूपये कुल कीमती 52,400 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द मौके पर देहाती नालसी पर अपराध धारा
34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर असल अपराध पंजीबद्ध किया जाता है- देहाती नालसी नकल जैल है- देहाती नालसी थाना बसना जिला महासमुंद अप0 क्रमांक 0/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, नाम प्रार्थी – शासन की ओर से सउनि पंकज बाघ, थाना बसना, दि0घ0स0 20/06/2025 के 18-30 बजे, घटना स्थल – गढफुलझर रोड ग्राम छोटेडाभा के पास, दिनांक रिपोर्ट समय – 20/06/2025 के 19-10 बजे, नाम आरोपी – चंदन सिंह ठाकुर ऊर्फ दारा पिता अर्जुन सिंह ठाकुर उम्र 42 साल साकिन लमकसा, थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0, जप्त संपत्ति – एक सफेद रंग के प्लास्टीक थैला अंदर रखे 30 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180, 180 एमएल शराब भरी हुई कुल 5400 एमएल कीमती 2400 रूपये एवं वाहन हीरो एचएफ डीलक्स मो0सा क्रमांक CG06 GW 9885 कीमती 50,000 रूपये कुल कीमती 52,400 रूपये, विवेचक – सउनि पंकज बाघ थाना बसना जिला
महासमुंद छ0ग0 विवरण – मैं थाना बसना में सउनि के पद पर पदस्थ हूं कि आज दिनांक 20/06/2025 को 13 से 20 बजे तक पेट्रोलिंग अधिकारी के रूप में तैनात था इसी दौरान जरिये मोबाईल सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने काला लाल रंग के मोटर सायकल एचएफ डीलक्स क्रमांक CG06 GW 9885 में अवैध रूप से शराब बिक्री करने बसना से गढफुलझर की ओर जा रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराते स्वतंत्र गवाह बनने राहगीर प्रमोद कुमार तथा खेमराज महंती को रोककर मुखबीर के सूचना से अवगत कराते धारा 179 बीएनएसएस का नोटिस दिया जो स्वतंत्र गवाह बनने सहमति दिये जिनके साथ हमराह स्टाफ मौके पर नाका बंदी किया थोडी देर पश्चात संदिग्ध वाहन में एक व्यक्ति झोला में कुछ सामान आते दिखा जिसे हाथ का ईसारा देकर रोककर मुखबीर की सूचना से अवगत कराकर पूछताछ करने पर अपना नाम चंदन सिंह ठाकुर ऊर्फ दारा पिता अर्जुन सिंह ठाकुर उम्र 42 साल साकिन लमकसा, थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 होना बताते देशी प्लेन शराब बिक्री हेतु ले जाना बताया कि उक्त संदेही से सहमति लेकर पुलिस पर्टी एवं गवाहों की तथा शासकीय अधीग्रहित वाहन की तलाशी कराइ गई किसी प्रकार का आपत्ति जनक वस्तु नहीं मिला बाद संदेही एवं उसकी मोटर सायकल की तलाशी ली गई कि संदेही के कब्जे से एक सफेद रंग के थैला में देशी प्लेन शराब भरी हुई बरामद हुई जिसे संदेही के द्वारा निकालकर पेश किया समक्ष गवाहन गिनती करने पर थैला अंदर से 30 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180, 180 एमएल कुल 5400 एमएल कीमती 2400 रूपये बरामद किया गया कि संदेही को उक्त शराब रखने बिक्री करने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध कागजात
लायसेंस पेश करने धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस दिया गया जो कोई कागजात नही होना लिखित में दिया। आरोपी से बरामद उक्त 30 पौवा देशी प्लेन शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल एचएफ डीलक्स क्रमांक CG06 GW 9885 को जप्त कर देशी प्लेन शराब को उसी थैले में सीलबंद कर आरोपी चंदन सिंह ठाकुर का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को दिनांक 20/06/2025 के 19-00 बजे गिर0 किया गया। मामला अजमानतीय होने से गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया। आरोपी के विरूद्ध दर्ज कारवाही



