बसना/शिक्षा सत्र 2025-26 का भव्य शुभारंभ, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल के प्रेरणास्पद संदेशों ने बच्चों में भरा नया उत्साह*
*शाला प्रवेश उत्सव 2025-26 का प्रेरणादायक शुभारंभ, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने साझा किए छात्र जीवन के अनुभव*

*शाला प्रवेश उत्सव 2025-26:जहां ज्ञान से जलता दीप, वहीं संस्कार पाता आकार-डॉ. संपत अग्रवाल*

*बच्चों में जगाया विश्वास, विधायक डॉ संपत अग्रवाल बोले-आपका सपना, हमारी जिम्मेदारी*

*हर बच्चा पढ़े,यह केवल संकल्प नहीं, जिम्मेदारी है-डॉ संपत अग्रवाल*
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्रदेशभर में शाला प्रवेश उत्सव 2025 गरिमापूर्ण वातावरण एवं उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में बसना स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष ऊंचाई प्रदान की।
*तिलक से स्वागत, प्रेरणा से प्रस्थान* विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर पूजा अर्चना की जिसके साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिससे ज्ञान एवं संस्कार की ज्योति पूरे वातावरण में प्रवाहित हुई। नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का तिलक व मिठाई खिलाकर आत्मीय स्वागत किया गया । एक ऐसा दृश्य जो मानो शिक्षा की नई यात्रा का मंगल आरंभ बन गया।
*समाज, शिक्षक और जनप्रतिनिधि उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध*
विधायक डॉ. अग्रवाल ने विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए अपने छात्र जीवन के प्रेरणादायक अनुभव साझा किए। उन्होंने बच्चों को यह विश्वास दिलाया कि वे अकेले नहीं है समाज, शिक्षक एवं जनप्रतिनिधि, सभी उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं।
*बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार मिलना हमारा संकल्प* विधायक डॉ. अग्रवाल ने विद्यालय परिसर का अवलोकन करते हुए शिक्षकों से विद्यालय की वर्तमान सुविधाओं एवं आवश्यकताओं पर चर्चा की और यह निर्देश भी दिया कि बच्चों की शैक्षणिक सुविधा में किसी प्रकार की कमी न हो। उन्होंने दो टूक कहा, हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार मिलना हमारा संकल्प है और यह संकल्प सिर्फ घोषणा नहीं, एक जीवंत जिम्मेदारी है।
*बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति करें सुनिश्चित* अपने उद्बोधन में डॉ. अग्रवाल ने पालकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासित डिजिटल जीवन जीने की सलाह दी । मोबाइल का प्रयोग केवल अध्ययन एवं ज्ञानवर्धन तक सीमित रखने की प्रेरणा दी।
*विद्यालय जहां संस्कार और राष्ट्रनिर्माण की नींव पड़ती है* अंत में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा विद्यालय केवल एक भौतिक संरचना नहीं है, बल्कि यह वह पवित्र स्थल है, जहाँ भावी राष्ट्रनिर्माताओं के संस्कार, विवेक एवं ज्ञान का निर्माण होता है। इस अवसर पर उपस्थित समस्त विद्यार्थी, पालकगण तथा शिक्षकों के मन में यह सशक्त विश्वास अंकित हुआ कि जब जनप्रतिनिधि शिक्षाप्रेमी, दूरदर्शी एवं संवेदनशील हों, तब शिक्षा केवल एक संवैधानिक अधिकार नहीं, बल्कि जन-चेतना का सशक्त आंदोलन बन जाती है।
*उपस्थित गणमान्यजन* शाला प्रवेश उत्सव पर जिला अध्यक्ष रमेश अग्रवाल,शाला प्रबंधक अध्यक्ष एन एल भोई,प्राचार्य आत्मानंद स्कूल खिरोद कुमार पुरोहित,प्राचार्य हिंदी माध्यम सुरेश कुमार पटेल, वरिष्ठ व्याख्याता एन के ध्रुव,प्रधान पाठक एच आर साव,प्रधान पाठक हेमंत कुमार दास,वरिष्ठ व्याख्याता अनिता आर आसटकर,मंच संचालक रविन्द्र सोना,पालकगण, शिक्षक,शिक्षिका सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।



