बसना में पार्षद के भाई से मारपीट, गंभीर चोटें, आरोपी पर FIR दर्ज
बसना (प्रतिनिधि): दिनांक 12 जुलाई 2025 की प्रात: लगभग 4:00 बजे वार्ड नंबर 08 के वर्तमान पार्षद और वार्ड नंबर 15 निवासी के छोटे भाई के साथ मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। पीड़ित अफसर कादरी ने अपने भाई को फोन कर बताया कि वह टेलीफोन ऑफिस के सामने घायल अवस्था में पड़ा है।

पीड़ित ने बताया कि बंसुला डीपा निवासी विरेंद्र मिश्रा द्वारा उसे अश्लील गालियाँ दी गईं और किसी अज्ञात वस्तु से मारपीट की गई। जब पार्षद मौके पर पहुंचे तो उनका भाई लहूलुहान स्थिति में जमीन पर पड़ा था। पूछताछ में अफसर कादरी ने ईशारों से बताया कि विरेंद्र मिश्रा ने बिना किसी स्पष्ट कारण के हमला किया।

मारपीट की इस घटना में अफसर कादरी को मुख पर गंभीर चोटें, दो-तीन दांत टूटना, जबड़े तथा सिर के पीछे गहरी चोटें आई हैं। परिजनों द्वारा तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

पार्षद की ओर से बसना थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने धारा 115(2)-BNS एवं 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराज़गी है, वहीं प्रशासन से दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।



