“बसना में शराब पिलाने पर पुलिस की रेड, आरोपी गिरफ्तार”
बसना। थाना बसना में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने हमराह स्टाफ आरक्षक 599 एवं 685 के साथ दिनांक 25/07/2025 को जुर्म-जरायम पतासाजी एवं अवैध शराब की रेड कार्रवाई हेतु टाउन/देहात क्षेत्र में गश्त किया। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 03 बसना में एक व्यक्ति अपने घर के सामने आम लोगों को शराब पिलाने की सुविधा दे रहा है।
सूचना पर टीम ने गवाह हबीब खान और रितेश यादव के साथ मौके पर रेड की। पुलिस को देखकर शराब पीने वाले लोग भाग गए, जबकि मौके पर शराब पिलाने की व्यवस्था कर रहा एक व्यक्ति पकड़ा गया। उसने अपना नाम विष्णु नायक पिता स्वरूप सिंह नायक, उम्र 42 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 03 बसना, थाना बसना, जिला महासमुंद बताया। आरोपी ने शराब पिलाने का साधन उपलब्ध कराने की बात स्वीकार की।
टीम ने गवाहों के समक्ष 2 नग देशी प्लेन शराब की खाली शीशियां और 2 नग डिस्पोजल गिलास, जिनमें शराब की गंध थी, जप्त कर सीलबंद किया। आरोपी को धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। मामला जमानतीय होने से आरोपी को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की है।



