महासमुंद/सिरपुर में गंधेश्वर मंदिर के पास युवकों पर हमला, एक गंभीर घायल, FIR दर्ज
महासमुंद जिला थाना तुमगांव सिरपुर चौकी क्षेत्र के गंधेश्वर मंदिर के पास 27 जुलाई की रात एक नाबालिग युवक और उसके दोस्तों पर अज्ञात हमलावरों द्वारा अचानक हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है।
चौकी सिरपुर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक बसंत पाणिग्राही द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार, पीड़िता चांदनी निषाद (निवासी फूलवारी पारा, बागबाहरा) ने बताया कि उसका 17 वर्षीय पुत्र आकाश निषाद उर्फ नरेंद्र निषाद अपने दोस्तों के साथ जल चढ़ाने के लिए सिरपुर गंधेश्वर मंदिर गया था। रात्रि विश्राम के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।

आकाश द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने कथित रूप से जातिसूचक गालियां दीं और चाकू, डंडा तथा हाथ मुक्कों से हमला कर दिया। इस हमले में आकाश को सिर, कमर और जांघ में गंभीर चोटें आईं हैं जबकि उसके दो अन्य साथियों को भी चोट पहुंची है।

घायल आकाश का वर्तमान में रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद इलाज में व्यस्त होने के कारण सूचना देने में देर हुई।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध BNS की धारा 296 (दंगा), 115(2) (गंभीर चोट पहुंचाने का प्रयास), एवं 3(5) (जातिगत उत्पीड़न) के तहत अपराध क्रमांक 0/25 दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
प्रभारी अधिकारी बसंत पाणिग्राही ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।