सिंघोड़ा/ ग्राम गहनाखार में बिजली खंभे से केबल तार चोरी, अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
सिंघोड़ा (महासमुंद), थाना सिंघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गहनाखार में खेत में लगे विद्युत खंभे से लगभग 300 मीटर विद्युत केबल चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता कोमल साहू ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
कोमल साहू, पिता श्री राम खिलावन साहू, उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम जर्वे, जिला जांजगीर-चांपा, जो वर्तमान में छुईपाली में पदस्थ हैं, ने अपने आवेदन में बताया कि ग्राम गहनाखार के खेत में लगे बिजली के खंभों से पुराना उपयोग किया गया लगभग 300 मीटर विद्युत केबल, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹85,000, है, उसे 30 जुलाई 2025 की मध्यरात्रि को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया।

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए थाना सिंघोड़ा में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।