सरायपाली-/ पेट्रोल बेचते समय लापरवाही जलकर एक बच्ची की मौत दुकान मालिक के खिलाप अपराध दर्ज गांव गांव और हाईवे बिक रहा है अवैध रूप से पेट्रोल
महासमुंद
महासमुंद जिले के सरायपाली थाना अंतर्गत एक किराना दुकान के संचालक के खिलाप अपराध दर्ज किया गया है एफआईआर कॉपी के अनुसार जोगनीपाली के 03 वर्ष मृतिका कु दीक्षा भोई अपने नाना कमरमनी के साथ सामान खरीदने जोगनीपाली रविन्द्र भोई के किराना दुकान गई थी एफआर कॉपी के अनुसार दुकान पर बिजली बंद होने के कारण मोमबत्ती जलाया गया रविन्द्र भोई द्वारा अपने दुकान में रूप अवैध रूप से पेट्रोल बेच रहा था पेट्रोल बेचते समय रविन्द्र भोई द्वारा लापरवाही पूर्वक पेट्रोल दीक्षा के शरीर के ऊपर गिर गया और मोमबत्ती मोम बत्ती भी जल रहा था और मोमबत्ती भी फिसलकर सरीर पर गिर गया और आग लगा इस दौरान बच्ची को उपचार के लिए कालड़ा बर्न एन्ड प्लास्टिक सर्जरी सेंटर रायपुर में में मृत्यु हो जाने से आरोपी रविन्द्र भोई द्वारा अपराध धारा 285 ,304 , (A) भादवी का अपराध घटित पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

बता दें कि ग्रामीण अंचलों और हाइवे के कई दुकानों में अवैध रूप से पेट्रोल बेचते देखा जा सकता है जिसमे कभी कोई कार्यवाही नही होता है इसके अलावा कई दुकानदार पेट्रोल में मिट्टी तेल भी मिलाकर बेच रहे है जिससे भी भारी नुकसान वाहन मालिकों को होता है ।दुकानदार एक, दो या पांच लीटर की बोतलों में डीजल पेट्रोल भरकर इस तरह से बेच रहे हैं जैसे किसी का खौफ ही नहीं रहा। दुकानों के बाहर एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों बोतलें भरकर रखी जाती हैं। ग्राहक के आने पर दुकानदार उसकी मांग के अनुसार पेट्रोल वाहन की टंकी में भर देते हैं।

कई ग्राहक भरी हुई बोतलें लेकर जाते हैं। वह भी दे दी जाती हैं। जबकि पेट्रोल पंप पर भी इस तरह से पेट्रोल देने पर प्रतिबंध हैं ।
सूत्रों की माने तो कई गांव में लोग पेट्रोल और दीजिल भारी मात्रा में जमाकर करके रखे है और अवैध रूप से 10 से 15 रु अधिक मूल्यों में बेचा जा रहा है जो कभी बड़े हादसा को भी संकेत कर रहे है