कार बाइक-स्कूटर के दाम में भारी गिरावट, नवरात्रि में खरीदने का अच्छा मौका GST की नई दरें लागू
जीएसटी की नई दरें सितंबर को नवरात्रि 2025 के शुभ मौके पर लागू हो रही हैं और इसी के साथ देशभर में काफी सारी चीजें सस्ती हो गई हैं और बाइक-स्कूटर और कार खरीदने वालों को बंपर लाभ होने जा रहा हैं। गाड़ियों पर नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद लोगों के काफी सारे पैसे बचेंगे।
नवरात्रि के पहले दिन से कार और दोपहिया वाहन सस्ते हो गए हैं। जी हां, आज 22 सितंबर से जीएसटी में कटौती के बाद मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई, टोयोटा और किआ-एमजी समेत और भी कार कंपनियों के साथ ही हीरो, होंडा, टीवीएस, बजाज, सुजुकी, रॉयल एनफील्ड और यामाहा समेत बड़ी टू-व्हीलर कंपनियां अपने बाइक और स्कूटर की कीमतों में कमी करने जा रही हैं। ऐसे में आज से जो लोग अपने लिए नई गाड़ियां खरीदने जाएंगे, उन्हें बंपर फायदा होने जा रहा है। आप भी जान लें कि कौन की कंपनियों ने अपने मॉडल के दाम में कितनी कटौती की है।
मारुति से लेकर टाटा तक की गाड़ियां सस्ती
आज 22 सितंबर से मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी कारों की कीमतों में 1.29 लाख रुपये तक की कटौती की है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने यात्री गाड़ियों की कीमतें 1.45 लाख रुपये तक कम करने का फैसला किया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने पहले ही अपनी गाड़ियों की कीमतों में 1.56 लाख रुपये तक की कटौती कर दी है। हुंडई (Hyundai Motor) ने कारों की कीमतों में 2.4 लाख रुपये तक की कटौती की है।
दाम में भारी कटौती
होंडा (Honda) और किआ इंडिया (Kia India) भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में कटौती करेंगे। टोयोटा (Toyota) किर्लोस्कर मोटर की गाड़ियां भी सस्ती हो जाएंगी। मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz), बीएमडब्ल्यू (BMW) और ऑडी (Audi) जैसी लग्जरी कार कंपनियों ने भी कीमतों में कटौती की घोषणा की है। हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के साथ ही सुजुकी (Suzuki), टीवीएस (TVS), यामाहा (Yamaha), रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) समेत अन्य कंपनियों के दोपहिया वाहन भी सस्ते हो जाएंगे। इससे ग्राहकों को नवरात्रि के त्योहार में नई गाड़ी खरीदने का अच्छा मौका मिलेगा।
जीएसटी घटने से ग्राहकों को बंपर लाभ
इन सबके बीच आपको बता दें कि 22 सितंबर से पहले कार समेत अन्य सेगमेंट की गाड़ियों पर कम से कम 28 फीसदी जीएसटी के साथ ही अलग-अलग सेस भी लगता था। ऐसे में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जीएसटी दर को कम से कम 18 पर्सेंट किए जाने के बाद जहां 1200 सीसी इंजन और 4 मीटर तक की कारों पर करीब 2 लाख रुपये तक की बचत ग्राहकों को हो जाएगी, वहीं 350 सीसी तक के मोटरसाइकल और स्कूटर की कीमतों में भी हजारों रुपये की गिरावट हो गई है। फेस्टिवल सीजन से पहले वाहनों के दाम में यह गिरावट जनता के लिए गिफ्ट की तरह है, क्योंकि त्योहार के मौसम में गाड़ियों की बिक्री काफी बढ़ जाती है।