बसना के इस गांव में लगी आग आंधी तूफान के कारण काबू पाने मसक्कत
बसना
महासमुंद जिले के बसना थाना अंतर्गत ग्राम पदरडीह में आग लगने की खबर है बताया जा रहा है वहां के स्थानीय पत्रकार देसराज के अनुसार आग बहुत फैल चुकी जिसका कारण आंधी तूफान बताया जा रहा है तेज हवा के चलते आग पर गांव वाले काबू नही पा सके ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड की जरूरत बताया जा रहा है जिसके बाद इसकी सूचना बसना पुलिस को दिया गया है जानकारी के अनुसार बसना टीआई पुलिस टीम के साथ गांव पदरडीह पहुँच गई है और आग बुझाने की प्रयास किया जा रहा है फ़िलहाल आग कैसे फैली इस बात का पता नही चल पाया है कई लोगो के खेतों में अभी भी धान है एवं खेतो के मध्य यह गांव पदरडीह है । ऐसे दिनों में खेतों में पलारी और इट जलाने वालो को सावधानी बरतना चाहिए ।
यह खबर अभी लगभग 8 : 30 को मिला है जैसे ही जानकारी निकल कर सामने आएगी आगे और जानकारी अपडेट किया जाएगा
समाचार अपडेट
लगभग 9 बज 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया ग्रामीणों ने बताया की पुलिस टीम और ग्रामीणों की मदद से लगभग आधा घण्ठा में आग पर काबू पा लिया गया गांव वालों ने पुलिस टीम को धन्यवाद कहा
समाचार अपडेट 10 बजे
मौके पर बसना थाना प्रभारी व sdop सरायपाली व पुलिस बल मौजूद है। सरायपाली के फायर ब्रिगेड भी पहुच चुका हैं। स्थानीय ग्रामीणों के सक्रिय सहयोग से आग में काबू पाए जाने की जानकारी है। पुलिस टीम व स्थानीय ग्रामीणों के तालमेल से स्थिति नियंत्रण में है। टीम अभी मौके पर हैं। यह जानकारी सरायपाली एसडीओपी आकाश राव द्वारा लगभग 9 बजकर 28 मिनट में सोसल मीडिया में दिया गया ।