महासमुंद -/ शराब बंदी को लेकर महिला मोर्चा का सरायपाली विधानसभा स्तरीय चक्काजाम
शराब दुकानों के सामने पोस्टर लगाएगी महिला मोर्चा -/ पुष्पलता चौहान
महासमुंद हेमन्त वैष्णव
भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती पुष्पलता चौहान जी ने महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत जी के मार्गदर्शन में जारी महिला मोर्चा जिला महासमुन्द के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बाताया कि 29 और 30 मई को महिला मोर्चा की प्रदेश से नियुक्त जिला प्रभारी अर्चना चौबे (पूर्व महापौर नगर निगम धमतरी) का महासमुन्द जिले के चारो विधानसभा में 2 दिवसीय प्रवास होने जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन दो दो विधानसभा में जिला कार्यसमिति की बैठक शराबबंदी को लेकर चक्काजाम सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होना है. 1 से 3 जून तक भाजयुमो और महिला मोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से शराबबंदी को लेकर शराब दुकानों के सामने पोस्टर लगाने के साथ विरोध प्रदर्शन के पश्चात पोस्टर लेकर शराबबंदी के समर्थन में जनसम्पर्क रैली निकालना है.
महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती चौहान जी ने आगे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बाताया कि आगामी 9 एवं 10 जून को भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का छत्तीसगढ़ प्रवास हो रहा है, जिनका जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उपस्थिति एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा. 23 से 30 जून तक जिले के सभी मतदान केंन्द्रों में महिला मोर्चा की पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जनसम्पर्क कर केन्द्र की भाजपा सरकार के नेतृत्वकर्ता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी की जनकल्याणकारी कार्यों और सर्व वर्ग के लिए बनाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. साथ ही केन्द्र की भाजपा सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले परिवारों से जनसम्पर्क कर योजनाओं की सार्थकता पर चर्चा की जाएगी. श्रीमती चौहान जी ने आगामी दिनों होने वाले चुनावों को लेकर महिला मोर्चा की कार्यशैली में भूपेश सरकार की वादाखिलाफी को लेकर और अधिक आक्रमकता की आवश्यकता बात कहते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ सभी वर्ग में जनाक्रोश फैला हुआ है. और प्रदेश की जनता एक विकल्प के रूप में भाजपा के साथ मिलकर अपने हक और मूलभूत सुविधाओं और विकास कार्यों के लिए संघर्ष कर रही है. महिला कार्यकर्ताओं की पहुंच प्रत्येक घर-घर तक होती है, ऐसे में हम सभी की जवाबदारी है कि हम प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनाने में अपना अहम योगदान देने के लिए समर्पित होकर सभी कार्यों में सक्रियता से जुटे रहे. श्रीमती चौहान जी ने महिला मोर्चा जिला महासमुन्द के पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों सभी कार्यकर्ताओं और मण्डल कार्यसमिति के पदाधिकारी और सभी कार्यकर्ताओं से महिला मोर्चा द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों में एकजुटता और सक्रियता से शामिल होने की अपील की है!