Thursday, July 31, 2025
महासमुंदसरायपाली-/ इस गांव में चकरी एवं गोटी नामक खेल से अवैध रूप...

सरायपाली-/ इस गांव में चकरी एवं गोटी नामक खेल से अवैध रूप धन अर्जन कराने के आरोप में सरायपाली पुलिस ने ओडिसा बरगढ़ बिलासपुर के 4 आरोपियों गिरफ्तार किया

सरायपाली-/ इस गांव में चकरी एवं गोटी नामक खेल से अवैध रूप धन अर्जन कराने के आरोप में सरायपाली पुलिस ने ओडिसा बरगढ़ बिलासपुर के 4 आरोपियों गिरफ्तार किया

सरायपाली हेमन्त वैष्णव

नगदी रकम 31080 रूपये (एकत्तीस हजार अस्सी रुपए ),2 नग बड़ा गोटा,02 नग छोटा गोटा , मौके पर जप्त कर

पुलिस अधीक्षक महासमुद श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली में पदस्थ निरीक्षक आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर के सुचना मिला की दिनांक 30.05.2023
को ग्राम देवलभाटा में कुछ लोग चकरी एवं गोटी से चकरी नामक जुआ खेलाकर अवैध धन अर्जन कर रहे हैं की सूचना पर हमराह स्टाफ ग्राम देवलभाटा पहुंचकर रेड किया जुआ खेलने वाले पुलिस को देख कर भाग गए व्यक्तियो को जुआ खिलाते पकड़कर नाम पता पूछा तो अपना नाम (1) प्रदीप साहू पिता हुर्षकेश साहू उम्र 45 साल जाति कंजाड़ी साकिन अंधारीपाली थाना अंताबिरा जिला बरगढ़ उड़ीसा (2)निराकार साहू पिता प्रबीर साहू उम्र 20 साल जाति तेली साकिन केंदुमुंडा थाना गायसीलेट जिला बरगड़ उड़ीसा (3) दिलीप मेहेर पिता लाभों मेहेर उम्र 34 साल साकिन बागबाड़ी थाना बरपाली जिला बरगढ़ उड़ीसा (4)अरमान हुसैन पिता अजीज अहमद उम्र 32 वर्ष जाति मुसलमान साकिन करबला चौक वार्ड नंबर 19 थाना कोतवाली बिलासपुर जिनके संयुक्त कब्जे से नगदी रकम 31080(एकत्तीस हजार अस्सी रूपए) 02 नग बड़ा गोटा 02 नग छोटा गोटा को मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त किया गया आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 3 (2) छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 139/2023 धारा 3 (2) छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कायम कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुखलाल भोई आर योगेंद्र बंजारे कमल जांगड़े, विक्रम लहरे, अमित जयसवाल, योगेन्द्र दुबे,ठाकुरेश्वर भुवार्या , व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

आज का राशिफल पंडित भूपेंद्र श्रीधर सतपति ज्योतिषाचार्य

आज का राशिफल पंडित भूपेंद्र श्रीधर सतपति ज्योतिषाचार्य 🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉 🌄सुप्रभातम🌄 🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓 🌻गुरुवार, ३१ जुलाई २०२५🌻 सूर्योदय: 🌄 ०५:५५ सूर्यास्त: 🌅 ०७:१२ चन्द्रोदय: 🌝 ११:३५ चन्द्रास्त: 🌜२२:५० अयन 🌘 दक्षिणायणे...

हेल्थ प्लस