Friday, September 19, 2025
महासमुंदबसना विकासखंड के ग्राम बड़े साजापाली में ज़िला स्तरीय जन चौपाल लगी...

बसना विकासखंड के ग्राम बड़े साजापाली में ज़िला स्तरीय जन चौपाल लगी 50 आवेदन शिविर स्थल पर ही निराकृत कृषकों को फल पौध व सब्जी बीज मिनीकिट वितरित

बसना विकासखंड के ग्राम बड़े साजापाली में ज़िला स्तरीय जन चौपाल लगी 50 आवेदन शिविर स्थल पर ही निराकृत कृषकों को फल पौध व सब्जी बीज मिनीकिट वितरित

WhatsApp Image 2025-08-01 at 10.11.16_1ce91489
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_240c1c96
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.57.31_1609a3ec

District level Jan Choupal set up in Bade Sajapali village of Basna development block, 50 application camps distributed fruit plants and vegetable seed minikits to rejected farmers at the site itself

mahasamund महासमुंद 01 जून 2023

महासमुंद ज़िले के बसना विकासखंड के बड़े साजापाली में आज गुरुवार को ज़िला स्तरीय जन चौपाल लगी। जन चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरायपाली किस्मत लाल नंद शामिल हुए। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर, अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश वर्मा, एसडीएम सरायपाली श्री हेमंत रमेश नंदनवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंच-सरपंच और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विभागीय अधिकारियों ने बारी-बारी से राज्य शासन और विभागीय योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी देते हुए उसकी लाभ उठाने की प्रक्रिया आदि के बारे में बताया। उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषकों को फल पौध वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा कृषकों को मिनी बीज किट प्रदाय किया। वही अंत्यवसायी विभाग द्वारा हितग्राही को सब्ज़ी के व्यवसाय हेतु 10 हज़ार ऋण राशि का चेक सौंपा। अन्य विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं के तहत सामग्री वितरण की।

मुख्य अतिथि विधायक श्री किस्मत लाल नंद ने लोगों को सरकारी लाभकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाने और अपनी आर्थिक स्थित और बेहतर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग़रीब, किसान, मज़दूरों के लिए कई लाभकारी योजनायें संचालित कर रही है। ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में और सुधार हो। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों और उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करें। संबंधित को भी आवेदन की जा रही कार्रवाई के बारे में बताये। उन्होंने ग्रामीण जन व महिलाओं से बातचीत की उनकी समस्यायें सुनी। संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।

श्री नंद ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भेंट-मुलाकात के दौरान जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के आग्रह पर क्षेत्र के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की थी। उनमें सरायपाली अपर कलेक्टर अधिकारी के बैठने घोषणा भी थी। आज कार्यालय का उद्घाटन है। अब राजस्व प्रकरणों के निराकरण में और तेज़ी आयेगी।

कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने चौपाल में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि सुविधा और आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी आपके गांव में आए है। आप सभी अपनी, अपने आसपास और अपने गांव की समस्याओं को यहां बतायें ताकि उनका निराकरण किया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों को समझाईश दी कि सरकार आप लोगों के लिए हर विभाग में जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। जिसका आप सभी भरपूर लाभ उठायें और अन्य लोगों को भी इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। जनचौपाल शिविर में विभिन्न विभागों के माँग एवं शिकायत, समस्या संबंधित एक सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से अधिकांश आवेदन शिविर स्थल पर ही निराकरण कर दिया गया।

spot_img
spot_img
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_bcc6eb55
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_9614af11
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_94b98c37
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
RECENT POSTS

महासमुंद जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 9वीं और 11वीं में लेटरल एंट्री से प्रवेश हेतु 23 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

महासमुंद जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 9वीं और 11वीं में लेटरल एंट्री से प्रवेश हेतु 23 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित   महासमुंद/ जवाहर नवोदय विद्यालय संगठन...

हेल्थ प्लस

CG: सरायपाली ओम हॉस्पिटल में 20 सितम्बर को किडनी व मूत्र रोग पर विशेष परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर

CG: सरायपाली ओम हॉस्पिटल में 20 सितम्बर को किडनी व मूत्र रोग पर विशेष परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर सरायपाली। ओम हॉस्पिटल सरायपाली में 20 सितम्बर...