रायपुर में बनेगी अत्याधुनिक फिल्म सिटी स्थानीय कलाकारों को मिलेगा बड़ा मंच, छत्तीसगढ़ को मिलेगी नई पहचान
राजधानी रायपुर में अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की नवनियुक्त अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) सुश्री मोना सेन ने आज छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नया रायपुर में प्रस्तावित फिल्म सिटी परियोजना के प्रेजेंटेशन का अवलोकन किया और इसे राज्य के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।
टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री विवेक आचार्य ने फिल्म सिटी के विस्तृत खाके की जानकारी देते हुए बताया कि यह परियोजना छत्तीसगढ़ को फिल्म निर्माण, पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगी। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक और सृजनात्मक संसाधनों से युक्त इस फिल्म सिटी के निर्माण से राज्य के युवाओं और कलाकारों को रोजगार व प्रशिक्षण के नए अवसर प्राप्त होंगे।
सुश्री मोना सेन ने कहा कि, > “रायपुर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस फिल्म सिटी का निर्माण छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि होगी। इससे स्थानीय कलाकारों, तकनीशियनों और युवाओं को अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित कर राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को सशक्त बनाने की दिशा में यह परियोजना एक ठोस और दूरदर्शी पहल साबित होगी। बैठक में टूरिज्म बोर्ड के महाप्रबंधक श्री वेदव्रत सिरमौर, उपमहाप्रबंधक श्रीमती पूनम शर्मा, अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कंसलटेंट उपस्थित रहे।



