बसना विकाश खंड के इन गांव के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 43 बच्चो का चयन एकलव्य आदर्श विद्यालय चयन परीक्षा में सर्वाधिक बच्चों का चयन हुआ है ।
mahasamund
महासमुंद से हेमन्त वैष्णव
About 43 children studying in government schools of these villages of Basna Development Block have been selected in Eklavya Adarsh Vidyalaya Selection Test.

बसना – महासमुंद जिले के बसना विकासखंड में एकलव्य आदर्श विद्यालय चयन परीक्षा में सर्वाधिक बच्चों का चयन हुआ है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी जे.आर.डहरिया सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी विनोद शुक्ला बद्रीविशाल जोल्हे, लोकेश्वर कंवर एवं बीआरसीसी ललित देवता के मार्गदर्शन में 30 संकुल में शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए विशेष कैम्पेन चलाया गया।

जिसमें शत प्रतिशत सफलता मिली।संकुल समन्वयक का विशेष योगदान रहा जिसमे अपने अधीनस्थ स्कूलों के सतत मोनिटरिंग कर शिक्षा को बढ़ावा दिया गया। गिधली संकुल से 11 बच्चों का,नौगेड़ी संकुल से 4 जमदरहा संकुल से 2 बच्चे, ढुटीकोना से 2 भवरपुर से 10 रसोड़ा से 5 संतपाली से 4 जेवरा से 1 बेलटीकरी से 1 बिरेनडबरी से 3 ,चनाट,लम्बर,भुकेल, अंकोरी,बसना,गड़फुलझर,बड़े साजापाली से कई बच्चों का चयन हुआ है।
उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में स्कूलों में कोचिंग चलाकर बच्चों को विशेष ट्रेंनिग दिया गया।जिससे बसना विकासखंड के विभिन्न स्कूलों में आज काफी बच्चों को लाभ मिला है।आने वाले समय और बेहतर कार्य करने के लिए संकल्पित है।बेहतर कार्य कर रहे संकुल समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा,डिजेन्द्र कुर्रे, लोकनाथ खूंटे,तिरिथ राम पटेल,रोहित पटेल,आरिफ बेग,संतराम बंजारा,पुरन्दर बंछौर,भुपेश पाढ़ी, इंदल पटेल,गोसाई राम खूंटे, सुरेश प्रधान, अनिल साव,त्रिलोचन पटेल एवं अन्य समन्वयक साथी का काफी योगदान है।