सरायपाली -/ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार 12 गांव के जनताओं से जनसम्पर्क
महासमुंद
छत्तीसगढ़ में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है वैसे वैसे जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रो जनसम्पर्क बढ़ रहा है इसी क्रम में अमरनाग भी सरायपाली विधानसभा अंतर्गत ग्रामीणों से सीधे भेंट मुलाकात कर रहे है और आगामी विधायक चुनाव के मद्दे नजर लगातार अमरनाग लोगों से जनसमर्थन मांग रहे है ।
09 06 2023 को सरायपाली विधानसभा अंतर्गत ढालम चनाट क्षेत्र के रामभाठा में लगभग 12 गांव के जनताओं को बुलाया गया था जहां अमरनाग ने ग्रामीणों से सीधे भेंट मुलाकात कर उनसे चर्चा किए और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लघुवनोपज समिति के माध्यम से जो योजनाएं संचालित हो रहा है ग्रामीणों को बताया
अमरनाग ने ग्रामीणों से सम्बोधित करते हुए कहा की मैं लघुवनोपज संघ में जिलाउपाध्यक्ष के पद पर 3 कार्यकाल में लगभग 15 वर्षो से लोगो के सेवा देता आ रहा हु लेकिन अब राजनीति में विधायक बनकर अपने क्षेत्र के लोगो का सेवा करना चाहता हु
रामभाठा के जनसपंर्क में प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के अध्यक्ष धर्मजय पटेल , जिला प्रतिनिधि मदन लाल पटेल , उपाध्यक्ष राधिका पटेल एवं संचालक सदस्य गण लीलाम्बर चौधरी ग्राम ढालम ,शोभाराम संकर निर्मलकर ग्राम चनाट , लोकेश्वर , सत्यानाराय ,ऋषि पटेल , लोकेश्वर , सनी बरिहा नंदलाल यादव सहित आस पास के 12 गांव के ग्रामीणों से रामभाठा में भेट मुलाकात किए ।