सरायपाली विधानसभा अंतर्गत अमरनाग का जनसंपर्क ग्राम कोयलारी डीह में युवाओ से भेंट मुलाकात
सरायपाली
सरायपाली विधानसभा अंतर्गत अमरनाग का दौरा लागतार जारी है अमरनाग सरायपाली के ग्रामीण क्षेत्रो में जनताओं से सीधे भेंट मुलाकात कर आगामी विधानसभा को लेकर चर्चा कर रहे है इसी क्रम में जनसम्पर्क के दौरान ग्राम पंचायत उमरिया के आश्रीत ग्राम कोयलारी में युवाओं से भेंट मुलाकात कर चर्चा किए और हाल चाल जाना ।

इस दौरान भोजकुमार पटेल , केयूरभूषण पटेल , पप्पू पटेल , योगेश कुमार पटेल , चन्द्रशेखर , पटेल , खिरोद पटेल , रोहन पटेल , सुखदेव पटेल , आलेख पटेल , ओमप्रकाश पटेल , भूपेश पटेल ,नितेश पटेल , फलेंद्र पटेल , रोसन पटेल , चमन पटेल , मौजूद रहे ।

सराईपाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी चाह रखने वाले अमर नाग लगातार ग्रामीणों से जनसंपर्क बैठक कर रहें हैं एवं जिला लघु वनोपज सहकारी संघ में लगातार तीन बार डारेक्टर जीत जिला उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं और गांडा चौहान समाज जागृति संगठन गड़फुलझर क्षेत्र के अध्यक्ष हैं एवं प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के अध्यक्ष भी हैं