बसना -/ त्रिस्तरीय चुनाव में भँवरपुर सरपँच उप चुनाव का क्या होगा तहसीलदार ने क्या कहा ?
महासमुंद
महासमुंद जिले के बसना जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भँवरपुर में कुछ दिनों पहले तत्कालीन सरपँच प्रतीक देवांगन के खिलाप अविश्वास प्रस्ताव लाने में 16 पंच कामयाब हो गए और और सरपँच के रूप में हेमा लीलाकांत पटेल को प्रभार सौपा गया है ।

अब कुछ ही दिनों में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव है जिसमे ग्राम भँवरपुर का भी चुनाव होना है जिसमे 3 लोगो ने सरपँच पद के लिए नामांकन भरा है लेकिन तत्कालीन सरपँच प्रतीक देवांगन ने अपने खिलाप हुए अविश्वास प्रस्ताव पर कमिश्नर से स्टे आर्डर लाया गया है जिसके बाद सरपँच के उप चुनाव सस्पेंस पर है कि आखिर क्या होगा इस मामले में बसना तहसीलदार से चर्चा करने पर बताया कि कमिश्नर से स्टे आर्डर आया है जिला कलेक्टर को पत्र भेजा गया है उन्ही के दिशा निर्देश में आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

बता दें बसना जनपद के ग्राम पंचायत भंवरपुर में सरपंच के खिलाफ निर्वाचित पंचों ने उपेक्षा करते हुए विश्वास न करने, ग्राम पंचायत के विकास कार्य मे लापरवाही बरतने सहित भ्रष्टाचार कर गबन मामले में अविश्वास प्रस्ताव लाया। जिसमें सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 16, सरपंच के पक्ष अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में एक मत नही पड़ा जबकि मतदान के पूर्व ही सरपंच सहित 04 पंचों ने पुलिस प्रशासन पर अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए सम्मेलन पर जाने से रोके जाने पर अपने समर्थकों के साथ बसना-भंवरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर घंटो तक चक्का जाम किया। जिस पर तहसीलदार बसना की समझाईश पर चक्का जाम हटाया गया।
ग्राम पंचायत भंवरपुर के 16 पंचों ने
पंचायत के सरपंच प्रतीक देवांगन पर ग्राम पंचायत में निर्वाचित पंचों के प्रति विश्वास न करना, ग्राम पंचायत के निर्माण एवं विकास कार्य में रुचि न लेना, ग्राम पंचायत के पेय जल एवं निस्तारी तालाब में पानी की व्यवस्था न करना, नाली एवं सीसी रोड एवं अन्य कार्य को अधूरा छोड़ देने से जन-धन की हानि पर ध्यान न देना, ग्राम पंचायत के अन्य स्वीकृत कार्य को निश्चित समयावधि पर पूर्ण न करना। मनमानी ढंग से निर्माण कार्य की अग्रिम राशि आहरण कर स्वयं उपयोग उपभोग करना एवं सरपंच के व्यवहार एवं कार्यशैली से ग्रामवासी एवं पंचगण परेशान होने पर 07 बिन्दुओं पर पंचायत राज अधिनियम की धारा 21 के तहत अविश्वास प्रस्ताव हेतु एसडीएम सरायपाली हेमंत नंदनवार को 23 जनवरी 2023 को आवेदन पत्र सौंपा था।
जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2023 के तहत पिथौरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत लाखागढ़ में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा/खरिजी के पश्चात सरपंच के एक पद हेतु 6 एवं पंच के 18 पद हेतु 47 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र पुनरीक्षण के पश्चात वैद्य पाए गए हैं। स्थानीय निर्वाचन के तहत आगामी 27 जून को नगर पालिका का उप निर्वाचन प्रातः 8 बजे से शाम 5ः00 बजे तक और पंचायतों में सुबह 7ः00 से अपराह्न 3ः00 बजे तक सम्पन्न होगा।